137 साल पुरानी कंपनी को IOC से मिला बड़ा ठेका,₹1929 करोड़ का है ऑर्डर बुक; 3 सालों में 1634% रिटर्न

पुणे स्थित Kirloskar Brothers Ltd को Indian Oil Corporation से 14,000 पंप सेट्स का बड़ा ऑर्डर मिला है, जो अगले 12 महीनों में पूरा करना है. जून 2025 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 1,929 करोड़ रुपये का है. 1 अक्टूबर को शेयर 2,004 रुपये पर बंद हुआ,

Kirloskar Brothers को Indian Oil से बड़ा ऑर्डर मिला है. Image Credit: CANVA

Kirloskar Brothers Ltd: पुणे स्थित 137 साल पुरानी कंपनी Kirloskar Brothers Ltd कंपनी के शेयर इस समय निवेशकों का फोकस में है. दरअसल कंपनी ने हाल ही में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से 14000 से ज्यादा पंप सेट्स की सप्लाई का बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर अगले 12 महीने में पूरा करके देना है. इसमें बाद 100 फीसदी पेमेंट किया जाएगा. इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में 3.87 फीसदी की तेजी देखने को मिली और यह बढ़कर 2004 रुपये तक ट्रेड कर रहा था.

क्या है ऑर्डर

Kirloskar Brothers Ltd को Indian Oil Corporation Limited से घरेलू ठेका मिला है. इस ठेके के तहत 14000 से अधिक पंप सेट्स की सप्लाई करनी है. ऑर्डर में शर्त है कि पेमेंट डिलीवरी के समय पूरा होगा और कंपनी को इसे अगले 12 महीनों के भीतर पूरा करना है. इस ठेके से कंपनी की पोजिशन मजबूत होने की उम्मीद है.

कितना है कंपनी का ऑर्डर बुक

जून 2025 तक कंपनी का स्टैंडअलोन ऑर्डर बुक 1929 करोड़ रुपये का है. इसमें इरिगेशन और वॉटर रिसोर्स से 913 करोड़, पावर सेक्टर से 461 करोड़, इंडस्ट्री से 162 करोड़ और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन से 141 करोड़ शामिल हैं. इसके अलावा मरीन, डिफेंस, ऑयल एंड गैस और वॉल्व्स सेक्टर के ऑर्डर भी शामिल हैं.

कैसी है कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

कंपनी ने हाल के वित्तीय वर्षों में लगातार रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने FY 2025 में 44922 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 12.27 फीसदी अधिक है. TTM जून 2025 तक रेवेन्यू 44403 करोड़ रुपये रहा. लागत बढ़ने के बावजूद ग्रॉस प्रॉफिट 22966 करोड़ रुपये रहा और ऑपरेटिंग इनकम 5211 करोड़ रुपये दर्ज की गई. ब्याज और निवेश से इनकम में सुधार हुआ, जिससे EBT 5706 करोड़ रुपये तक पहुंचा है.

कैसा है शेयर का प्रदर्शन

1 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 3.87 फीसदी की तेजी के साथ 2004 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 15917 करोड़ रुपये है और इसका स्टॉक P/E रेशियो 37.7x है. कंपनी का ROCE 27.6 प्रतिशत और ROE 21.6 फीसदी है. इसके पिछले 5 सालों में इसने निवेशकों को 1634 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- Zomato, Bluestone, Urban Co. समेत इन IPO ने बनाया अरबपति, 600 करोड़ बने 56000 करोड़; दिग्गज अब भी कर रहे होल्ड

क्या है कंपनी का बिजनेस

Kirloskar Brothers Ltd की स्थापना 1888 में हुई थी और इसका मुख्यालय पुणे में है. कंपनी पंप, वाल्व और फ्लूइड मैनेजमेंट सिस्टम में एक्सपर्टीज रखती है. कंपनी का रेंज वाटर सप्लाई, सिंचाई, सीवेज ट्रीटमेंट, पावर, मरीन और इंडस्ट्रियल एप्लीकेशन तक फैला है. Q1FY26 में कंपनी का राजस्व 979 करोड़ रुपये रहा, जबकि लाभ 68 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

शेयरहोल्डर्स के लिए दोगुनी खुशखबरी! बैक-टू-बैक ये कंपनी देगी 575% डिविडेंड, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट

अब शेयर बाजार में ठगी का रास्ता बंद! SEBI ने पेमेंट के लिए जारी किया UPI हैंडल, ट्रांजैक्शन से पहले देखें ये सिंबल

सोने का खान बना ₹50 से सस्ता ये शेयर, नवरत्न कंपनी से मिला ₹2,485 करोड़ टेंडर, 1 दिन में 20% का रिटर्न

AI बेस्ड आर्डर मिलते ही उड़ने लगा ये शेयर, 1 महीने में 88% रिटर्न; क्या आपके पोर्टफोलियो से है अछूता

IREDA के निवेशक ध्यान दें, Buy-Sell और Hold पर एक्सपर्ट ने दी सलाह; IPO प्राइस से इतना ऊपर है शेयर

बिजली की बढ़ती मांग और नई नीतियों ने इन 4 स्मॉल कैप को बना दिया स्टार; 119% का नेट प्रॉफिट CAGR; देखें फंडामेंटल