Emcure Pharma के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, Kotak ने कहा- अभी और उड़ान बाकी है!

आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले है जो बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद भी शानदार तेजी दिखाई है. बीते 2 दिन से रॉकेट जैसी तेजी देखी गई. इन सब के बीच ब्रोकरेज फर्म Kotak Institutional Equities ने कंपनी के शेयर पर "Buy" रेटिंग दी है साथ ही इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,625 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया है.

फार्मा स्टॉक्स. Image Credit: Canva

Emcure Pharma Share Price Target: कल यानी 22 मई को बाजार में बिकवाली देखने को मिली और आज, 23 मई को बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. ऐसे उतार-चढाव वाले बाजार में Emcure Pharma Ltd में शानदार तेजी देखने को मिली. बीते दो दिन में कंपनी के शेयर 19 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. आज कंपनी के शेयर 10 फीसदी के ऊपरी सर्किट लगाकर 1,284.40 रुपये के भाव पर पहुंच गए. इस तेजी के पीछे बड़ी वजह बनी ब्रोकरेज फर्म Kotak Institutional Equities की रिपोर्ट, जिसमें कंपनी के शेयर पर “Buy” रेटिंग दी है साथ ही इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,625 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया है. यह मौजूदा कीमतों से लगभग 39 फीसदी अपसाइड है.

शानदार तिमाही नतीजे

  • Emcure Pharma ने मार्च तिमाही के नतीजे गुरुवार को बाजार समय के दौरान जारी किए थे. कंपनी की कमाई में सालाना आधार पर 19.5 फीसदी और पिछली तिमाही से 8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
  • कंपनी का EBITDA 29.5 फीसदी बढ़ा.
  • EBITDA मार्जिन 19 फीसदी रहा, जो पिछले साल की तुलना में 150 बेसिस प्वाइंट और दिसंबर तिमाही से 90 बेसिस प्वाइंट ज्यादा है.

Kotak क्यों है बुलिश?

Kotak का मानना है कि Emcure Pharma भारत की उन गिनी-चुनी दवा कंपनियों में शामिल है, जिनका अमेरिका में जेनेरिक दवाओं का डायरेक्ट एक्सपोजर नहीं है. इससे कंपनी की कमाई ज्यादा स्थिर रहती है और बाजार में उतार-चढ़ाव का उस पर कम असर होता है.

इसे भी पढ़ें- Nifty IT इंडेक्‍स में 2 फीसदी की तेजी, Bernstein ने कहा– खरीदो, आगे और होगा मुनाफा!

Emcure Pharma के शेयरों का हाल

  • गुरुवार को नतीजों के बाद शेयर 9 फीसदी चढ़ा था.
  • शुक्रवार को यह 10 फीसदी की ऊपरी सर्किट में चला गया.
  • इस हफ्ते के 5 में से 4 ट्रेडिंग सेशंस में शेयर में तेजी देखने को मिली है.
  • Emcure का शेयर IPO प्राइस 1,008 रुपये से अब तक 27 फीसदी ऊपर आ चुका है.
सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.