कोटक सिक्योरिटीज ने जारी किया 2026 का मार्केट आउटलुक, कहा- चमकेंगे सोना-चांदी, Nifty का टारगेट 29,120

कोटक सिक्योरिटीज के 2026 आउटलुक के अनुसार, वैश्विक अस्थिरता के बावजूद भारतीय शेयर बाजार मजबूत बना रहेगा और सोना अपनी चमक बनाए रखेगा. निफ्टी के 2026 में 29,120 तक पहुंचने की संभावना है, जबकि बुल केस में 32,032 तक जा सकता है. BFSI, टेक, हेल्थकेयर और हॉस्पिटैलिटी प्रमुख पसंदीदा सेक्टर होंगे.

मार्केट आउटलुक Image Credit: canva

कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड (कोटक नियो) ने अपना मार्केट आउटलुक 2026 जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि वैश्विक अनिश्चितताओं और भू-राजनीतिक तनावों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार और कीमती धातुएं खासकर सोना, आने वाले साल में मजबूत प्रदर्शन कर सकता हैं. रिपोर्ट में 2026 के लिए प्रमुख आर्थिक रुझानों, सेक्टोरल अवसरों और कमोडिटी मार्केट की दिशा पर विस्तृत जानकारी दी गई है. कोटक सिक्योरिटीज के एमडी एंड सीईओ श्रीपाल शाह ने कहा कि चुनौतियों के बावजूद भारत आर्थिक विकास का केंद्र बना हुआ है. उनकी राय में इक्विटी मार्केट को कॉर्पोरेट अर्निंग ग्रोथ और पॉजिटिव पॉलिसी माहौल से मजबूती मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि 2026 में सोना सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में अपनी चमक कायम रखेगा. युवा निवेशकों की बढ़ती भागीदारी बाजार में नई ऊर्जा और वेल्थ क्रिएशन के अवसर लेकर आएगी.

ब्रोकरेज हाउसों को निवेश को सरल बनाना चाहिए

श्रीपाल शाह ने यह भी उल्लेख किया कि सेबी के हालिया सर्वे के मुताबिक 63% परिवार सिक्योरिटीज मार्केट उत्पादों से परिचित हैं, लेकिन वास्तविक निवेश सिर्फ 9.5% परिवारों तक सीमित है. यह दर्शाता है कि भारतीय इक्विटी बाजार में अभी भी बड़ा अप्रयुक्त संभावित मौजूद है. ब्रोकरेज हाउसों को निवेश को सरल और सुलभ बनाने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए .

इक्विटी मार्केट का प्रदर्शन

2026 के लिए निफ्टी आउटलुक

CY26 के पसंदीदा सेक्टर

कमोडिटी आउटलुक