3 साल में 400% का रिटर्न, अब इस ग्रीन एनर्जी कंपनी को मिला 696 करोड़ का ठेका, मजबूत है फंडामेंटल, सोमवार को फोकस में रखें शेयर
KPI Green Energy Ltd को SJVN Ltd से गुजरात के खवड़ा रिन्यूबल एनर्जी पार्क में 200 मेगावॉट सोलर प्रोजेक्ट के लिए तीन कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं. इनकी कुल वैल्यू 696.50 करोड़ रुपये है. प्रोजेक्ट में सप्लाई, कंस्ट्रक्शन और तीन साल की ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस शामिल है. कंपनी के शेयर ने पिछले 3 साल में 398% रिटर्न दिया है
KPI Green Energy: भारत के तेजी से बढ़ते ग्रीन एनर्जी सेक्टर में KPI Green Energy Ltd ने एक और बड़ा कदम बढ़ाया है. कंपनी को SJVN Ltd से गुजरात के खवड़ा रिन्यूबल एनर्जी पार्क में 200 मेगावॉट AC के सोलर प्रोजेक्ट के लिए तीन कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं. इनकी कुल वैल्यू 696.50 करोड़ रुपये है. यह प्रोजेक्ट कंपनी के सप्लाई, कंस्ट्रक्शन और लॉन्ग टर्म O&M में मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड को दिखाता है.
गुजरात में मिला 696 करोड़ का सोलर प्रोजेक्ट
KPI Green Energy को SJVN Ltd से तीन लेटर ऑफ अवार्ड मिले हैं. पहला कॉन्ट्रैक्ट सप्लाई से जुड़ा है, जिसकी वैल्यू 486.89 करोड़ रुपये है. दूसरा कॉन्ट्रैक्ट कंस्ट्रक्शन, टेस्टिंग और कमीशनिंग से संबंधित है, जिसकी वैल्यू 178.27 करोड़ रुपये है. तीसरा कॉन्ट्रैक्ट तीन साल की ऑपरेशन और मेंटेनेंस सर्विस के लिए 31.34 करोड़ रुपये का है.
इंटीग्रेटेड बिजनेस मॉडल बना ताकत
यह प्रोजेक्ट सप्लाई से लेकर कंस्ट्रक्शन और लंबे समय तक ऑपरेशन और मेंटेनेंस तक फैला है. इससे KPI के इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट टू लॉन्ग टर्म सर्विस मॉडल की झलक मिलती है. यह मॉडल कंपनी को लगातार रेवेन्यू स्ट्रीम देने में मदद करता है.
स्टॉक में दिखी तेजी
कंपनी का शेयर शुक्रवार को 460.10 रुपये पर खुला और 481.05 रुपये के ऊंचे स्तर तक पहुंचा. कंपनी का मार्केट कैप 9,442 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसने पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को 398 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले BSE कंपनियों का मार्केट कैप रिकॉर्ड ऊंचाई पर, FII बिकवाली के बावजूद DII ने डाले 18000 करोड़ रुपये
वित्तीय प्रदर्शन भी मजबूत
Q1 FY26 में KPI Green Energy की बिक्री 569 करोड़ से बढ़कर 603 करोड़ रुपये हो गई, यानी 6 फीसदी की क्वाटर ग्रोथ. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 28 फीसदी बढ़कर 206 करोड़ रुपये रहा. नेट प्रॉफिट 104 करोड़ से बढ़कर 111 करोड़ रुपये हो गया, यानी 6.7 फीसदी की ग्रोथ. वहीं सालाना आधार पर सेल्स में 73.3 फीसदी और नेट प्रॉफिट में 68.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
कंपनी की प्रोफाइल
KPI Green Energy भारत में सोलर, विंड और हाइब्रिड एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. कंपनी का मुख्यालय सूरत में है और यह Solarism ब्रांड के तहत काम करती है. अप्रैल 2022 में इसका नाम KPI Global Infrastructure से बदलकर KPI Green Energy Ltd रखा गया. कंपनी डेवलपमेंट, कंस्ट्रक्शन, ओनरशिप और ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस सभी चरणों में काम करती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.