इस रेलवे कंपनी को मिला ₹144.44 करोड़ का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, 52वीक हाई से 40% टूटे शेयर में आएगी तेजी?
इस रेलवे कंपनी को साउथ सेंट्रल रेलवे से 144.44 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह प्रोजेक्ट रामागुंडम से काजीपेट के बीच 92 किलोमीटर सेक्शन में ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन सिस्टम को 1x25kV से 2x25kV AT फीडिंग सिस्टम में अपग्रेड करने से जुड़ा है. जानें क्या है कंपनी के शेयरों का हाल और रिटर्न हिस्ट्री.
RVNL Bagged Order: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को एक और बड़ा प्रोजेक्ट हासिल हुआ है. कंपनी ने साउथ सेंट्रल रेलवे द्वारा जारी टेंडर में सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी (L1) के रूप में स्थान प्राप्त किया है. इस कॉन्ट्रैक्ट की कुल कीमत 144.44 करोड़ रुपये है. इस प्रोजेक्ट के तहत RVNL ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन (OHE) सिस्टम अपग्रेडेशन का काम करेगी. इसमें मौजूदा 1x25kV सिस्टम को 2x25kV AT फीडिंग सिस्टम में बदला जाएगा. इसके साथ ही फीडर और अर्थिंग से जुड़े काम भी किए जाएंगे.
कंपनी को क्या मिला काम?
यह अपग्रेडेशन का काम सिकंदराबाद डिवीजन के अंतर्गत आने वाले रामागुंडम (RDM) से काजीपेट (KZJ) सेक्शन में होगा, जो कुल 92 रूट किलोमीटर (RKM) और 276 ट्रैक किलोमीटर (TKM) की दूरी को कवर करता है. RVNL के अनुसार, यह प्रोजेक्ट कंपनी के सामान्य कारोबारी कार्यों का हिस्सा है और इसे 18 महीनों के भीतर पूरा करने की योजना है. कंपनी ने अपने फाइलिंग में बताया कि यह अनुबंध टेंडर नंबर 2x25KV-OHE-RDM-KZJ-14 के तहत जारी किया गया है.
RVNL ने यह भी साफ किया है कि इस ऑर्डर में कंपनी के प्रमोटर या किसी समूह कंपनी की कोई सीधी भागीदारी नहीं है, और यह रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन के दायरे में नहीं आता. कंपनी ने यह भी कहा कि इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी बयान वर्तमान जानकारी और परिस्थितियों पर आधारित हैं, और भविष्य में बदलाव होने पर कंपनी उन बयानों को अपडेट करने के लिए बाध्य नहीं होगी.
क्या है कंपनी के शेयरों का हाल?
शेयर बाजार की बात करें तो शुक्रवार, 17 अक्टूबर को RVNL के शेयरों में 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 331.65 रुपये पर कारोबार करते हुए लाल निशान में बंद हुआ. इस साल की शुरुआत से अब तक शेयर में लगभग 22.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, कंपनी के शेयर अपने 52वीक हाई के स्तर से अबतक तकरीबन 40 फीसदी तक टूट चुका है. कंपनी का 52वीक हाई 514 रुपये है. कंपनी के शेयरों में गिरावट का दौर पिछले कुछ दिनों से लगातार देखने को मिल रहा है. पिछले 3 महीने में स्टॉक 13 फीसदी और 6 महीने में 10 फीसदी तक टूटा है. सालभर की बात करें तो इस दौरान भी स्टॉक में 31.45 फीसदी की गिरावट देखी गई. हालांकि, लॉन्ग टर्म में RVNL ने तेजी दिखाई है, 3 साल के दौरान इसमें 767 फीसदी की तेजी दिखी है. कंपनी का मार्केट कैप 69,160 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.