स्टॉक मार्केट के ‘बिग व्हेल’ आशीष कचोलिया ने Q2 में जोड़े 4 नए स्टॉक, जानें कहां लगाया पैसा
Ace निवेशक आशीष कचोलिया ने Q2 FY26 में अपने पोर्टफोलियो में चार नई कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदी. उन्होंने Jain Resource Recycling में Rs 124 करोड़ की 1.1 फीसदी हिस्सेदारी बनाई. इसके अलावा V-Marc में 2.7 फीसदी, Pratham EPC Projects में 1.2 फीसदी और Vasa Denticity में 4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी.
Ashish Kacholia Portfolio: भारत के अनुभवी निवेशक आशीष कचोलिया ने Q2 FY26 में अपने पोर्टफोलियो में नए स्टॉक्स जोड़कर अपनी निवेश रणनीति को मजबूत किया है. उन्होंने चार नई कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदी, जिससे उनके पोर्टफोलियो का विस्तार हुआ है. इन कंपनियों में V-Marc, Pratham EPC Projects, Jain Resource Recycling और Vasa Denticity शामिल हैं. निवेशक की यह रणनीति यह दिखाती है कि वे नए और भविष्य में ज्यादा रिटर्न देने वाले स्टॉक्स में समय पर निवेश करके लंबे समय में अच्छा रिटर्न हासिल करना चाहते हैं.
Jain Resource Recycling में सबसे बड़ी होल्डिंग
Kacholia ने अपने नए निवेशों में Jain Resource Recycling को सबसे बड़ा स्टॉक बनाया है. इस स्टॉक में उनका निवेश र 124 करोड़ रुपये का है और उनकी हिस्सेदारी 1.1 फीसदी है. यह निवेश उनकी रणनीति को दिखाती है कि वे हाई ग्रोथ वाले स्टॉक्स को पहचान कर उसमें निवेश करते हैं. Jain Resource Recycling का स्टॉक हाल ही में तेजी दिखा रहा है और इसे उनके पोर्टफोलियो का प्रमुख हिस्सा माना जा रहा है.
V-Marc और Pratham EPC Projects में निवेश
Kacholia ने V-Marc में 2.7 फीसदी हिस्सेदारी के साथ 37.8 करोड़ रुपये का निवेश किया है. वहीं, Pratham EPC Projects में 1.2 फीसदी हिस्सेदारी के साथ 3.4 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. ये निवेश नई कंपनियों में उनकी रुचि और लंबी अवधि में बढ़ते अवसरों पर ध्यान केंद्रित करने की रणनीति को दिखाते हैं.
ये भी पढ़ें- इस रेलवे कंपनी को मिला ₹144.44 करोड़ का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, 52वीक हाई से 40% टूटे शेयर में आएगी तेजी?
Vasa Denticity में हिस्सेदारी बढ़ाई
Kacholia ने Vasa Denticity में अपनी हिस्सेदारी 0.3 फीसदी बढ़ाकर कुल 4 फीसदी कर दी है. इस निवेश की वैल्यू अब Rs 36.2 करोड़ है. इस कदम से पता चलता है कि वे अपनी मौजूदा होल्डिंग्स को भी मजबूत कर रहे हैं और स्टॉक्स में छोटे बदलाव करके अपने पोर्टफोलियो को संतुलित कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.