Multibagger Stock: 4 रुपये के शेयर ने दिया 700 फीसदी का रिटर्न, बाग-बाग हुए निवेशक
मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ATV Projects India Ltd ने अपने निवेशकों को ईयर टू डेट (YTD) के आधार पर तकरीबन 110 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस कंपनी के एक शेयर की कीमत पांच साल पहले 4 रुपये थी जो अब बढ़कर 32.50 रुपये प्रति शेयर हुआ है.
LIC के स्वामित्व वाली कंपनी ATV Projects India Ltd के शेयरों ने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस यानी 14 नवंबर के दिन कंपनी के शेयर 32.50 रुपये पर बंद हुए हैं. इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ने अपने निवेशकों को ईयर टू डेट (YTD) के आधार पर तकरीबन 110 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस कंपनी के एक शेयर की कीमत पांच साल पहले 4 रुपये थी जो अब बढ़कर 32.50 रुपये प्रति शेयर हुआ है.
कैसे रहे कंपनी के शेयर?
पिछले एक महीने में ATV Projects India 10 फीसदी की गिरावट के साथ बेस बिल्डिंग मूड में है. वहीं अगर पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड देखें तो कंपनी के शेयर में 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान कंपनी के शेयर 23.90 रुपये से बढ़कर 32.50 रुपये हो गए हैं. वहीं YTD के हिसाब से देखें तब इस मल्टीबैगर स्मॉल-कैप स्टॉक की कीमत 15.25 रुपये प्रति शेयर से बढ़कर 32.50 रुपये प्रति शेयर हो गया है.
5 साल में 700 फीसदी का रिटर्न
इस दौरान स्टॉक में 110 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं अगर एक साल की बात करें तो इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ने 125 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस दौरान इसके भाव 14.60 रुपये प्रति शेयर से बढ़कर 32.50 रुपये प्रति शेयर हो गए हैं. यानी पिछले पांच साल में इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक के शेयरों ने 700 फीसदी का रिटर्न दिया है.
निवेशकों को मिला तगड़ा रिटर्न
ATV Projects India Ltd शेयर की अगर प्राइस हिस्ट्री को देखते हुए कोई निवेशक 1 महीने पहले 1 लाख रुपया लगाया होता तो आज वह 90,000 रुपये हो जाता. वहीं किसी निवेशक ने अगर 6 महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपये निवेश किया होता तब आज वह 1.35 लाख में बदल जाता. उसी तर्ज पर अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपये निवेश करता तब आज वह 8 लाख रुपये हो जाता.
ये भी पढ़ें- Zomato और Jio Financial जल्द बन सकते हैं Nifty 50 का हिस्सा: JM Financial
कहां हो रहा कारोबार?
ये मल्टीबैगर स्टॉक केवल बीएसई पर कारोबार करने के लिए मौजूद है. इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक का मार्केट कैप 172 करोड़ के साथ समाप्त हुआ. इस स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 41.50 रुपये प्रति शेयर है जबकि 52 वीक लो लेवल 13.63 प्रति शेयर है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories
Swiggy FY26 Q2 Result: घाटा बढ़कर 1092 करोड़ पहुंचा, खर्चों में तेज उछाल के ऑपरेशंस से आय बढ़ी
Q2 में इन 7 बड़ी कंपनियों से प्रमोटर्स ने निकाले पैसे, 24% तक हुई कटौती; क्या आपने खरीद रखा है स्टॉक?
Closing Bell: बाजार पर मुनाफावसूली हावी, सेंसेक्स 592 और निफ्टी 176 अंक टूटकर बंद
