सेंसेक्स 68 अंक की तेजी के साथ 81,779 पर ओपन, निफ्टी बैंक और निफ्टी मेटल दबाव में

सेंसेक्स आज, 28 अगस्त को 60 अंक की तेजी के साथ 81,770 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी में भी 20 अंक की तेजी है, ये 25,040 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. एशियाई बाजार में दिखी गिरावट देखने को मिली.

सेंसेक्स आज , 28 अगस्त को 60 अंक की तेजी के साथ 81,770 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी में भी 20 अंक की तेजी है, ये 25,040 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. Image Credit: freepik

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी आज सेंसेक्स 60 अंक की तेजी के साथ 81,770 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी में भी 20 अंक की तेजी है, ये 25,040 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 9 में गिरावट है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 में तेजी और 18 में तेजी है. बैंकिंग और मेटल सेक्टर दबाव में कारोबार करते नजर आ रहें है.

एशियाई बाजार में दिखी गिरावट

एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 0.23 फीसदी और हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 0.98 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.

27 अगस्त को अमेरिकी बाजार का डाओ जोंस 0.024 फीसदी चढ़कर 41,250 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नैस्डैक 0.16 फीसदी चढ़कर 17,754 के स्तर पर बंद हुआ. एस एण्ड पी 500 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 5,625 के स्तर पर बंद हुआ था.

पहले दिन ही प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड का आईपीओ 2.17 गुना सब्सक्राइब हुआ


प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के लिए आज बोली लगाने का दूसरा दिन है. पहले दिन में प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड का आईपीओ 2.17 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. रिटेल कैटेगरी में IPO 1.91 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.04 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 5.53 गुना सब्सक्राइब हुआ. 29 अगस्त को आईपीओ के लिए बिडिंग का आखिरी दिन है. 3 सितंबर को कंपनी BSE और NSE पर लिस्ट होगी.


कल बाजार फ्लैट बन्द हुआ था


कल, 27 अगस्त को सेंसेक्स 13 अंक की तेजी के साथ 81,711 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में भी 7 अंक की तेजी के साथ 25,017 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में गिरावट और 18 में तेजी देखी गई है.