सेंसेक्स 150, निफ्टी 51 अंकों की तेजी के साथ खुला, पीएसयू बैंक छोड़कर सभी सेक्टर में हरियाली
आज सेंसेक्स 117अंक तेजी के साथ 82,470 पर खुला, वहीं निफ्टी भी 51 अंकों की बढ़त के साथ 25,250 के स्तर पर खुलता हुआ नजर आया. आज पीएसयू बैंक छोड़कर सभी सेक्टरों में हरे निशान में कारोबार करते नजर आ रहे हैें.
आज यानी गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला. सेंसेक्स 117अंक तेजी के साथ 82,470 पर खुला, वहीं निफ्टी भी 51 अंकों की बढ़त के साथ 25,250 के स्तर पर खुलता हुआ नजर आया. आज पीएसयू बैंक छोड़कर सभी सेक्टरों में हरियाली देखने को मिल रही है. निफ्टी के 50 शेयरों में 30 शेयर हरे निशान में वहीं 20 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
इन सेक्टरों में दिख रही खरीदारी
आज शुरुआती कारोबार में इन सेक्टरों, मेटल, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है.
आज खुलेगा श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग का आईपीओ
श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड का आईपीओ आज से ओपन हो रहा है. निवेशक 9 सितंबर तक इस आईपीओ के लिए बिड कर सकेंगे. 12 सितंबर को कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे. इसके लिए प्राइस रेंज 78 से 83 रुपये रखी गई है. इसमें आवेदन के लिए कम से कम 14,040 रुपये की जरुरत होगी. इस आईपीओ जरिए कंपनी टोटल 169.65 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी 122.43 करोड़ के 14,750,000 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है. साथ ही कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए 47.23 करोड़ के 5,690,000 शेयर बेच रहे हैं.
कैसा था कल का बाजार
कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते कल यानी 4 सितंबर को शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 202 अंक की गिरावट के साथ 82,352 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर्स लाल निशान में और 11 शेयर हरे निशान में बन्द हुए. वहीं निफ्टी भी 81 अंक की गिरावट के साथ 25,198 के स्तर पर बंद हुआ. कल के कारोबार के दौरान आईटी और एनर्जी शेयर्स में ज्यादा बिकवाली देखने को मिली. विप्रो का शेयर 3.06 फीसदी और कोल इंडिया का शेयर 2.81 फीसदी टूटता नजर आया.