बाजार में छायी मायूसी, सेंसेक्स 180 अंक वहीं निफ्टी भी 41 अंक फिसला, FMCG के शेयर दबाव में

शुरुआती कारोबार में बाजार हरे निशान में खुला था. लेकिन कुछ ही मिनटों में बाजार में मंदड़िया हावी हो गए. सेंसेक्स फिलहाल 158 अंक गिरकर 77,515 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 42 अंक उछलकर 23,515 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

लाइव स्टॉक मार्केट अपडेट. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

शुरुआती कारोबार में बाजार हरे निशान में खुला था. लेकिन कुछ ही मिनटों में बाजार में मंदड़िया हावी हो गए. सेंसेक्स फिलहाल 158 अंक गिरकर 77,515 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 42 अंक उछलकर 23,515 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. लेकिन इस गिरावट में भी रियल्टी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

ये रहे थे शुरुआती रुझान-

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी आज भारतीय बाजार हरे निशान में खुलता दिख रहा था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 28 अंक बढ़कर 77,815 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 42 अंक उछलकर 23,605 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी-50 में शामिल 50 शेयरों में 32 शेयर तेजी में वहीं, 16 शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे. शुरुआती कारोबार के दौरान ऑटो इंडेक्स दबाव में नजर आ रहे थे.

निफ्टी के टॉप गेनर

शेयर का नामबढ़त ( फीसदी में )
आयशर मोटर6.50
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा0.93
टाटा स्टील0.74
एचसीएल टेक0.70
एक्सिस बैंक0.56
सोर्स- NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

स्टॉक्स का नामगिरावट ( फीसदी में )
अल्ट्राटेक सीमेंट1.01
बीपीसीएल0.90
एनटीपीसी0.66
भारती एयरटेल0.48
टाइटन0.47
सोर्स-NSE

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

  • आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी के सेक्टर बैंक ( 0.47 फीसदी ), ऑटो ( 0.38 फीसदी ), फाइनेशियल सर्विस ( 0.35 फीसदी ), आईटी ( 0.38 फीसदी ), मीडिया ( 1.37 फीसदी ), मेटल ( 0.87 फीसदी ) और रियल्टी ( 1 फीसदी ) तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.
  • वहीं एफएमसीजी ( -0.21 फीसदी ), ऑयल एंड गैस ( -0.03 फीसदी ) और हेल्थकेयर इंडेक्स ( -0.12 फीसदी ) गिरावट में कारोबार कर रहे थे.

बीते दिन FIIs-DIIs के आंकड़े?

  • NSE के मुताबिक, बीते कारोबारी दिन घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 14,095.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 7,949.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचते दिखे.
  • विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भी 15,178.17 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे लेकिन 17,680.75 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी.
  • विदेशी निवेशकों की नेट वैल्यू -2,502.58 करोड़ रही. जिसका असर बाजार पर दिखता नजर आया.

कैसा रहा था कल का बाजार?

कल बाजार में भयंकर बिकवाली देखने को मिली थी. सेसेंक्स 984 अंकों की गिरावट के साथ 77,690 के स्तर पर बंद हुआ थी. निफ्टी भी 324 अंक फिसलकर 23,559 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 3 में तेजी और 27 में गिरावट रही थी. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 6 में तेजी और 44 में गिरावट देखने को मिली थी. कल के कारोबार के दौरान बैंक, ऑटो और मेटल में जमकर बिकवाली देखने को मिली थी.