लाल निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स में 148 अंक और निफ्टी में 37 अंकों का गिरावट, बैंकिंग के शेयरों में बिकवाली
आज के भारतीय बाजार में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स फिलहाल 148 अंक गिरकर 81,463 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 37 अंक लुढ़कर 24,956 के लेवल पर कारोबार करता नजर आ रहा है.
 
 
            हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी आज, भारतीय शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुलता नजर आ रहा है. सेंसेक्स फिलहाल 148 अंक गिरकर 81,463 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 37 अंक लुढ़कर 24,956 के लेवल पर कारोबार करता नजर आ रहा है. निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 33 शेयर लाल निशान में वहीं 17 शेयर हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे है. आज के कारोबार के दौरान बैंकिंग के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
निफ्टी के टॉप गेनर
| शेयर का नाम | तेजी ( फीसदी में ) | 
| एचसीएल टेक | 1.68 | 
| हिन्डाल्को | 1.28 | 
| विप्रो | 0.69 | 
| जेएसडब्लू स्टील | 0.66 | 
| ओएनजीसी | 0.54 | 
निफ्टी के टॉप लूजर
| शेयर का नाम | गिरावट ( फीसदी में ) | 
| सिप्ला | 1.97 | 
| एसियन पेंट | 0.89 | 
| आईसीआईसीआई बैंक | 0.86 | 
| पावरग्रिड | 0.84 | 
| टीसीएस | 0.81 | 
सेंसेक्स के शेयरो का हाल

क्या है सेक्टोरल इंडेक्स का हाल?
आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी के सेक्टर, बैंक ( -0.41 फीसदी ), फाइनेंशियल सर्विस ( -0.51 फीसदी ), ऑटो ( -0.03 फीसदी ) और रियल्टी ( -0.51 फीसदी ) की गिरावट देखी जा रही है. वहीं आईटी ( 0.31 फीसदी ), मीडिया ( 0.15 फीसदी ), मेटल ( 0.29 फीसदी), फार्मा ( 0.12 फीसदी )और एफएमसीजी ( 0.04 फीसदी ) की तेजी देखी जा रही है.
क्या है FIIs DIIs के आंकड़े?
NSE के डेटा के मुताबिक, बीते कारोबारी दिन यानी 10 अक्टूबर को घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 13,3031.19 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 9,422.86 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भी 16,514.30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे लेकिन 21,440.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. बीते कारोबारी दिन FIIs की नेट वैल्यू निगेटिव देखने को मिली.
कैसा रहा था कल का बाजार?
शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से भारी वॉलिटिलिटी देखने को मिल रही है. या कहें तो बुल्स और बेयर्स में जबरदस्त संग्राम देखने को मिल रही है. गुरुवार को भी इसी खींचतान के बीच बेंचमार्क इंडेक्स बुल्स के फेवर में ग्रीन मार्क में बंद हुआ. सेंसेक्स जहां 0.18 फीसदी यानी 144.31 अंक की बढ़त के साथ 81,611.41 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 0.07 फीसदी यानी 16.50 अंक बढ़कर 24,998.45 पर बंद हुआ. बुधवार को जहां फार्मा सेक्टर में 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा गया, वहीं गुरुवार को फार्मा सेक्टर के ज्यादातर दिग्गज बिकवाली के दबाव में नजर आए. फार्मा सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट सेंसेक्स में शामिल सन फार्मा में देखी गई.
Latest Stories
 
                                5 साल में 886% भागा ये शेयर, अब कंपनी बांटेगी डिविडेंड, नई सब्सिडियरी का भी प्लान, स्टॉक पर रखें नजर
 
                                Dr Reddy’s को मिला नोटिस, बिखरे किसी और कंपनी के शेयर, क्या है कनेक्शन; इस दिग्गज का फंसा दांव!
 
                                Stocks to Watch: Reliance, BEL से लेकर TCS तक फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगी हलचल!
 
                                
 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                     
                     
                     
                     
                     
                
               
                        
                     
                        
                     
                        
                    