इस मल्टीबैगर स्टॉक में हलचल, मधुसूदन केला को फ्री में मिले लाखों शेयर! दे चुका 1900% से ज्यादा का रिटर्न

पिछले एक सप्ताह में स्टॉक 9.11 प्रतिशत चढ़ा है और पिछली तिमाही में 26.95 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. एक साल में यह 131.78 प्रतिशत उछला है, जबकि पांच साल में इसने 1,985 प्रतिशत और दस साल में 11,000 प्रतिशत का धमाकेदार रिटर्न दिया है. हाल ही में स्टॉक ने नया 52-वीक हाई भी बनाया है.

दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला Image Credit: money9live & canva

GRM Overseas Ltd एक बार फिर खबरों में है, क्योंकि कंपनी ने दो बड़े कॉर्पोरेट फैसले लिए हैं, जिनसे दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला (Madhusudhan Kela) भी सीधे तौर पर फायदा उठाने वाले हैं. मंगलवार को शेयर हल्की गिरावट के साथ 472.05 रुपये पर कामकाज कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 2,800 करोड़ रुपये से ऊपर है. केला की फैमिली फर्म Singularity Equity Fund I ने हाल ही में 6,90,000 शेयर खरीदे थे, और अब इसी पर उन्हें बोनस के रूप में 13,80,000 फ्री शेयर मिलने वाले हैं. इस शेयर ने पिछले हफ्ते ही अपना नया 52-वीक हाई बनाया है.

ऑथोराइज्ड कैपिटल बढ़ाने और 2:1 बोनस का बड़ा प्रस्ताव

GRM Overseas की बोर्ड मीटिंग में दो अहम कदम उठाए गए हैं, जिन्हें अब शेयरहोल्डर्स की मंजूरी का इंतजार है. पहला, कंपनी अपनी ऑथोराइज्ड शेयर कैपिटल को मौजूदा 20 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 45 करोड़ रुपये करना चाहती है, जिसके लिए मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन में बदलाव भी जरूरी होगा. दूसरा बड़ा कदम है 2:1 बोनस इश्यू, जिसके तहत हर एक शेयर पर दो नए शेयर मुफ्त मिलेंगे. इसी बोनस से केला फैमिली की कंपनी के 6,90,000 शेयरों पर 13,80,000 फ्री शेयर अलॉट होंगे. इसके लिए रिमोट ई-वोटिंग 6 दिसंबर 2025 से शुरू होगी.

राइस ट्रेडिंग से ग्लोबल FMCG प्लेयर बनने तक का सफर

1974 में राइस प्रोसेसिंग और ट्रेडिंग कंपनी के रूप में शुरू हुई GRM Overseas आज एक कंज्यूमर स्टेपल्स ब्रांड में बदल चुकी है. कंपनी मध्य-पूर्व और यूके जैसे बाजारों से आगे बढ़कर अब 42 देशों में अपने प्रोडक्ट्स भेजती है. हरियाणा और गुजरात में इसके तीन बड़े प्रोसेसिंग यूनिट हैं जिनकी कुल सालाना क्षमता 4,40,800 MT है. Kandla और Mundra पोर्ट के पास मौजूद विशाल वेयरहाउसिंग सुविधा कंपनी को कंपटीशन में मजबूत बढ़त देती है. इसके मुख्य ब्रांड ’10X’, ‘Himalaya River’ और ‘Tanoush’ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में लोकप्रिय हैं. कंपनी D2C मॉडल पर भी तेजी से फोकस कर रही है.

इसे भी पढ़ें- इस मल्टीबैगर स्टॉक पर विदेशी निवेशक फिदा, खरीदे करोड़ों शेयर, भाव ₹30 से कम, कंपनी घटा रही कर्ज

जोरदार रिटर्न देने वाला मल्टीबैगर स्टॉक

सोर्स-TradingView

GRM Overseas मंगलवार को 469 रुपये पर ट्रेड हुआ, जो 0.46 प्रतिशत की गिरावट है. लेकिन इसके रिटर्न किसी भी निवेशक को चौंका सकते हैं. पिछले एक सप्ताह में स्टॉक 9.11 प्रतिशत चढ़ा है और पिछली तिमाही में 26.95 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. एक साल में यह 131.78 प्रतिशत उछला है, जबकि पांच साल में इसने 1,985 प्रतिशत और दस साल में 11,000 प्रतिशत का धमाकेदार रिटर्न दिया है. हाल ही में स्टॉक ने नया 52-वीक हाई भी बनाया है. कंपनी का मार्केट कैप 2,877.41 करोड़ रुपये है.

इसे भी पढ़ें- 79 दिन में पैसा ट्रिपल, इस मल्टीबैगर शेयर ने किया गजब का कमाल, अब प्रमोटर को लेकर आई बड़ी अपडेट!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

3 साल में 1091% उछला यह डिफेंस स्टॉक, अब नई कंपनी खरीदकर बढ़ाया दायरा; शेयरों में फिर धमाका संभव

Closing Bell: 6 दिनों की तेजी के बाद सेंसेक्स और निफ्टी टूटे, IT-मेटल में गिरावट, लाल निशान में सेक्टोरल इंडेक्स

सरकार ने अखबारों के विज्ञापन के रेट 26% बढ़ाए, प्रिंट मीडिया के इन धाकड़ शेयरों को मिल सकती है नई उड़ान, रखें नजर

इस स्‍मॉलकैप स्‍टॉक में हलचल, प्रमोटर ने बढ़ाई हिस्सेदारी, 34.7 करोड़ में हुई ब्‍लॉक डील, मुकुल अग्रवाल का भी दांव

बुधवार को एक्स-डिविडेंड डेट पर ट्रेड करेंगे ये 3 शेयर, 5 साल में दे चुके हैं 1300% तक का मल्टीबैगर रिटर्न, रखें नजर

Groww का शेयर लिस्टिंग के बाद 90% तक उछला; क्या मल्टीबैगर बनेगा, या ओवर वैल्यूएशन के बोझ में टूटेगा?