सरकार ने अखबारों के विज्ञापन के रेट 26% बढ़ाए, प्रिंट मीडिया के इन धाकड़ शेयरों को मिल सकती है नई उड़ान, रखें नजर

सरकार ने प्रिंट मीडिया ऐड के लिए 26% रेट हाइक को मंजूरी दे दी है. इससे HT Media, DB Corp, Hindustan Media Ventures और Jagran Prakashan जैसी कंपनियों को बड़ा फायदा पहुंच सकता है. बढ़ते खर्च और डिजिटल मुकाबले के बीच यह बढ़ोतरी प्रिंट इंडस्ट्री की रेवेन्यू और प्रॉफिटेबिलिटी मजबूत करेगी. निवेशक इन शेयरों पर फोकस रख सकते हैं.

प्रिंट मीडिया के शेयर Image Credit: canva

भारत सरकार ने नवंबर 2025 से प्रिंट मीडिया के लिए सरकारी विज्ञापन दरों में 26% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. बढ़ती लागत और डिजिटल प्लेटफॉर्म से बढ़ते कंपटीशन के बीच यह कदम प्रिंट इंडस्ट्री को फाइनेंशियल राहत देने के उद्देश्य से उठाया गया है. इस फैसले से HT Media, DB Corp, Hindustan Media Ventures और Jagran Prakashan जैसी बड़ी मीडिया कंपनियों को सीधा फायदा मिलने की उम्मीद है. सरकार का यह रेट हाइक प्रिंट मीडिया के लिए एक पॉजिटिव डेवलपमेंट माना जा रहा है. इससे प्रिंट मीडिया को ऐड रेवेन्यू (विज्ञापन से होने वाली कमाई) में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. आने वाले क्वार्टर में इन चारों कंपनियों की प्रॉफिटेबिलिटी और मार्जिन में सुधार देखा जा सकता है. निवेशक इन शेयरों की निगाह में रख सकते हैं.

सरकार के मुख्य बदलाव और रेट हाइक

HT Media Ltd

D B Corp Ltd

Hindustan Media Ventures Ltd

Jagran Prakashan Ltd

इसे भी पढ़ें: बुधवार को एक्स-डिविडेंड डेट पर ट्रेड करेंगे ये 3 शेयर, 5 साल में दे चुके हैं 1300% तक का मल्टीबैगर रिटर्न, रखें नजर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.