16,000% का तूफानी रिटर्न! इस रियल एस्टेट कंपनी ने पूरा किया वारंट कन्वर्जन, 10 लाख शेयर हुए जारी
रियल एस्टेट सेक्टर की इस स्मॉल-कैप कंपनी ने वारंट के बदले 10 लाख शेयर जारी करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. कंपनी को वारंट कन्वर्जन का पूरा भुगतान मिल चुका है, जबकि सितंबर तिमाही में बिक्री और मुनाफे में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. कमजोर नतीजों और बाजार दबाव के चलते शेयर में तेज गिरावट आई है.
Hazoor Multi Projects Warrant Conversion: रियल एस्टेट सेक्टर की स्मॉल-कैप कंपनी Hazoor Multi Projects Ltd ने सोमवार, 17 नवंबर को बाजार बंद होने के बाद अपने निवेशकों के लिए एक अहम जानकारी शेयर बाजार को दी है. कंपनी ने बताया कि उसने वारंट के बदले नए शेयर जारी करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. कंपनी वारंट के बदले 10 लाख शेयर जारी करेगी.
वारंट के बदले जारी होंगे 10 लाख शेयर
कंपनी के मुताबिक, कुल 10 लाख (1,000,000) इक्विटी शेयर जारी किए जा रहे हैं. इन शेयरों की इश्यू प्राइस 30 रुपये प्रति शेयर तय की गई है, जिसमें 1 रुपये फेस वैल्यू और 29 रुपये प्रीमियम शामिल है. ये शेयर उन 1 लाख (100,000) वारंट्स के कन्वर्जन के बाद जारी किए जा रहे हैं, जिन्हें कंपनी ने पहले 300 रुपये प्रति वारंट की दर से अलॉट किया था.
किसे जारी हुए शेयर?
ये सभी नए शेयर कुमार अग्रवाल (Non-Promoter/Public Category) को प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के तहत दिए जा रहे हैं. वारंट कन्वर्ट करने के लिए उन्हें कुल 2.25 करोड़ रुपये का अंतिम भुगतान करना था, जिसे कंपनी को अब प्राप्त कर लिया गया है. हर वारंट पर उन्हें बाकी बची हुई राशि 225 रुपये (यानी 75 फीसदी) प्रति वारंट जमा करनी थी, जो उन्होंने पूरी तरह भुगतान कर दी है.
कंपनी की वित्तीय स्थिति
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने अपनी तिमाही वित्तीय स्थिति भी साझा की है. सितंबर तिमाही में कंपनी की बिक्री 33.30 फीसदी घटकर 102.11 करोड़ रुपये रह गई. पिछले साल यही बिक्री 153.08 करोड़ रुपये थी. मुनाफे की बात करें तो स्थिति और कमजोर दिखाई दी. इस तिमाही में कंपनी को 9.93 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ. जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 11.02 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.
क्या है शेयर का हाल?
मंगलवार, 18 नवंबर को कंपनी के शेयर 6.15 फीसदी की गिरावट के बाद 28.56 रुपये पर बंद हुए. सप्ताहभर में स्टॉक 14 फीसदी तक गिरा है. वहीं, 3 महीने में स्टॉक 36 फीसदी तक टूटा है. हालांकि, लॉन्ग टर्म में स्टॉक ने खूब शानदार रिटर्न दिए हैं. 3 साल के दौरान स्टॉक 180 फीसदी उछला है वहीं, 5 साल में इसमें 16,060 फीसदी की तेजी आई है. स्टॉक अपने 52वीक हाई (59.90 रुपये) से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 700 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- 3 साल में 1091% उछला यह डिफेंस स्टॉक, अब नई कंपनी खरीदकर बढ़ाया दायरा; शेयरों में फिर धमाका संभव
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.