शॉर्ट-टर्म ASM के रडार पर आए 3 शेयर, जानें इसका मतलब, क्या इनमें पैसा लगाना रहेगा सेफ?
स्टॉक एक्सचेंज ने 17 नवंबर को 3 शेयरों को ST-ASM कैटेगरी में रखा है. इन शेयरों पर अस्थायी रूप से कड़े ट्रेडिंग नियम लगाए जाते हैं ताकि अत्यधिक उतार-चढ़ाव या सट्टेबाजी को नियंत्रित किया जा सके. निवेशकों को इन शेयरों में दांव लगाने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए. आइये लिस्ट देखते हैं.
शेयर मार्केट में बढ़ती वोलैटिलिटी और असामान्य ट्रेडिंग पैटर्न पर नियंत्रण के लिए स्टॉक एक्सचेंज समय-समय पर अतिरिक्त निगरानी उपाय लागू करता है। इसी के तहत Anand Rathi Share & Stock Brokers सहित कई कंपनियों को शॉर्ट-टर्म ASM (Additional Surveillance Measure) Stage-1 में शामिल किया गया है. यह फ्रेमवर्क उन स्टॉक्स पर लागू होता है जिनमें हाल के दिनों में असामान्य प्राइस मूवमेंट या एबनॉर्मल ट्रेडिंग वॉल्यूम देखने को मिला है. हम आपको 3 ऐसे स्टॉक्स के नाम बताने वाले हैं जिन्हें NSE-BSE ने शॉर्ट-टर्म एडिशनल सर्विलांस मेजर की कैटेगरी में रखा है. इन शेयरों में दांव लगाने से पहले आपको ये कुछ चीजे जान लेनी चाहिए.
शॉर्ट-टर्म ASM में क्या होता है
जब कोई शेयर ST-ASM फ्रेमवर्क के स्टेज-1 में आता है तो उस पर मार्जिन रिक्वायरमेंट काफी बढ़ा दी जाती हैं. आमतौर पर यह 50% से 100% तक कर दी जाती हैं जो शेयर की वोलैटिलिटी पर निर्भर करती हैं. वहीं, इस अवधि के दौरान इंट्राडे लीवरेज ट्रेडिंग पर रोक होती है और केवल डिलीवरी-बेस्ड ट्रेड की अनुमति होती है. यानी निवेशक को ट्रेड करते समय पूरा पैसा देना होता है.
Stage 1 में रखे गए शेयरों की हर सप्ताह समीक्षा की जाती है. अगर इन शेयरों के ट्रेडिंग पैटर्न स्थिर हो जाते हैं तो उन्हें 5 से 15 ट्रेडिंग दिनों के भीतर सूची से हटाया जा सकता है. इस दौरान ट्रेडिंग जारी रहती है लेकिन उस पर सख्त नियंत्रण लागू रहते हैं. इनका उद्देश्य अत्यधिक सट्टेबाजी को कम करना, कीमतों में volatility को नियंत्रित करना और रिटेल निवेशकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. इससे बाजार अधिक पारदर्शी और स्टेबल बनता है.
शॉर्ट-टर्म ASM के रडार पर आए ये शेयर
Anand Rathi Share & Stock Brokers Ltd
Anand Rathi भारत की प्रमुख फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है जो इक्विटी, कमोडिटी, करेंसी ट्रेडिंग, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट और स्ट्रक्चर्ड प्रोडक्ट जैसी सेवायें प्रदान करती है. कंपनी का मजबूत ग्राहक आधार और विस्तृत नेटवर्क इसे रिटेल व HNI ग्राहकों के बीच लोकप्रिय बनाता है. कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹4,849 करोड़ है और शेयर ₹773 पर ट्रेड हो रहा है. 17 नवंबर को इसे शॉर्ट-टर्म ASM फ्रेमवर्क के Stage-1 में जोड़ा गया.
GB Logistics Commerce Ltd
GB Logistics एक लॉजिस्टिक्स और एग्रीकल्चर ट्रेडिंग कंपनी है. इसका प्रमुख बिजनेस फुल-ट्रक लोड फ्रेट सर्विसेज और कृषि-उत्पादों का ट्रेडिंग है. हाल के वर्षों में कंपनी ने स्थिर रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी का मार्केट कैप ₹46.7 Cr करोड़ है और इसके शेयर ₹57 पर ट्रेड हो रहा है. 17 नवंबर को यह स्टॉक ASM Stage-1 में शामिल किया गया.
Spright Agro Ltd
Spright Agro आधुनिक कृषि तकनीक अपनाकर खेती को अधिक प्रोडक्टिव बनाने पर काम करती है. कंपनी हाइड्रोपोनिक्स, एयरोपोनिक्स, ग्रीनहाउस फार्मिंग और कोल्ड स्टोरेज जैसी गतिविधियों में एक्टिव है. यह किसानों को कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग मॉडल के तहत समर्थन भी देती है. कंपनी का मार्केट कैप ₹60 करोड़ है और इसका शेयर ₹0.56 पर ट्रेड हो रहा है. 17 नवंबर को यह भी ASM Stage-1 में जोड़ा गया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.