सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X डाउन, कई अन्य वेबसाइट्स में भी दिक्कतें, जानें- क्या है वजह

वेबसाइट डाउन को रिपोर्ट करने के लिए जानी जाने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर भी डाउन है. यह समस्या क्लाउडफ्लेयर के खराब होने के कारण उत्पन्न हुई है. अभी तक क्लाउडफ्लेयर की कमी के मूल कारण के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है और उपयोगकर्ताओं को X जैसे प्लेटफॉर्म्स तक पहुंचने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है.

एक्स हुआ डाउन. Image Credit: Social Media

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, फिलहाल डाउन हो गया है. यूजर्स प्लेटफॉर्म पर किए गए पोस्ट नहीं देख पा रहे हैं और न ही नए ट्वीट अपलोड कर पा रहे हैं. वेबसाइट डाउन को रिपोर्ट करने के लिए जानी जाने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर भी डाउन है. यह समस्या क्लाउडफ्लेयर के खराब होने के कारण उत्पन्न हुई है. क्लाउडफ्लेयर एक इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म है जो वेबसाइटों और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए कई प्रमुख टेक सर्विसेज प्रदान करता है.

कई वेबसाइट्स प्रभावित

द इंडिपेंडेंट के अनुसार, क्लाउडफ्लेयर को इस तकनीकी खराबी की जानकारी है, जिससे कई वेबसाइट्स प्रभावित हुई हैं. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘क्लाउडफ्लेयर को इस समस्या की जानकारी है और वह इसकी जाँच कर रही है, जिसका संभावित रूप से कई ग्राहकों पर असर पड़ सकता है.’ क्लाउडफ्लेयर ने आगे कहा, ‘अधिक जानकारी उपलब्ध होने पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी.’

इंटरनल सर्वर एरर

क्लाउडफ्लेयर सर्विसेज का उपयोग करने वाली वेबसाइट्स तक पहुंचने का प्रयास करने वाले यूजर्स को यह संदेश दिखाया गया, ‘क्लाउडफ्लेयर के नेटवर्क पर इंटरनल सर्वर एरर है, कृपया कुछ मिनट बाद पुनः प्रयास करें.’ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह खराबी भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे शुरू हुई.

अमेजन वेब सर्विसेज में आई थी रुकावट

यह रुकावट अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) में हुई भारी रुकावट के कुछ ही दिनों बाद आई है, जिसने अमेजन, स्नैपचैट और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म्स को प्रभावित किया था. AWS की यह रुकावट कंपनी के अमेरिका के वर्जीनिया स्थित सबसे पुराने डेटा सेंटर के कारण हुई थी. डोमेन नेम सिस्टम (DNS), जो उपयोगकर्ताओं को सर्वर के माध्यम से वेबसाइटों तक पहुंचने की अनुमति देता है, ने काम करना बंद कर दिया, जिससे वित्तीय सेवाओं और एयरलाइनों सहित सैकड़ों वेबसाइटें अनुपयोगी हो गईं.

हालांकि, अभी तक क्लाउडफ्लेयर की कमी के मूल कारण के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है और उपयोगकर्ताओं को X जैसे प्लेटफॉर्म्स तक पहुंचने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है.

ओपनएआई ने अपनी वेबसाइट पर पुष्टि की है कि चैटजीपीटी और उसके कुछ अन्य प्लेटफॉर्म डाउन हैं और वह इस समस्या की जांच कर रहा है. हालांकि, एआई स्टार्टअप ने यह पुष्टि नहीं की है कि यह समस्या क्लाउडफ्लेयर आउटेज से जुड़ी है या नहीं.

यह भी पढ़ें: PhysicsWallah के शेयर पर आ गया टारगेट, क्या ₹200 के पार जाएगा स्टॉक? Sell or Hold… जानें- एक्सपर्ट की सलाह