महिंद्रा एंड महिंद्रा vs मारुति सुजुकी: GST कटौती के बाद कौन देगा ज्यादा रिटर्न, जानें किसके पास असली ताकत
ऑटो सेक्टर इन दिनों काफी हलचल में है. कुछ लोग इन गाड़ियों के सस्ते होने पर खुश हैं. वहीं निवेशकों के लिहाज से यह सेक्टर मुनाफे के चलते फोकस में है. त्योहारी सीजन में इन कंपनियों की बिक्री में सीधी बढ़त देखने को मिल सकती है, जिसका असर इनके शेयरों पर देखने को मिल सकता है.
Mahindra & Mahindra vs Maruti Suzuki: त्योहारी सीजन की शुरुआत होने वाली है. भारत की प्रमुख पैसेंजर व्हीकल कंपनियां ने ऐलान किया है कि वे जीएसटी 2.0 दरों में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाएंगी. पहले यह दरें ज्यादा थीं, इस टैक्स कटौती से गाड़ियों की कीमतें कम होंगी और फेस्टिव सीजन से पहले मांग और भी मजबूत होने की उम्मीद है. ऐसे में ऑटो सेक्टर के कई शेयरों पर इसका असर देखने को मिल सकता है. इस सेक्टर के 2 कंपनी जिस पर निवेशकों की नजर सबसे ज्यादा रहने वाली है वो हैं महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति सुजुकी इंडिया. आइए इन 2 शेयरों की तुलना करके जानते हैं कौन सा शेयर निवेश की लिहाज से बेहतर हैं.
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)
- 1945 में लुधियाना में स्टील ट्रेडिंग कंपनी के रूप में स्थापित M&M आज 20 से ज्यादा इंडस्ट्रीज में मौजूदगी के साथ एक ग्लोबल ब्रांड बन चुकी है. यह महिंद्रा ग्रुप की प्रमुख कंपनी है जिसके 100 से अधिक सब्सिडियरी हैं, जिनमें 8 पब्लिक लिस्टेड हैं. कंपनी का कारोबार ऑटोमोबाइल (SUVs, LCVs, इलेक्ट्रिक कारें, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स, ट्रक, बसें और मोटरसाइकिलें), ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर (Mahindra Finance और Tech Mahindra) तक फैला है.
- महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर आज हरे निशान में 4.03 प्रतिशत चढ़कर 3,704.9 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 15.8 प्रतिशत बढ़ा है. तिमाही आधार पर यह 19.26 प्रतिशत ऊपर है और बीते एक साल में 37.32 प्रतिशत की तेजी दर्ज की है. कंपनी का मार्केट कैप 4,60,714.99 करोड़ रुपये है. जुलाई 2025 में कंपनी ने 506 प्रतिशत का फाइनल डिविडेंड घोषित किया जो 25.3 रुपये प्रति शेयर के बराबर है.
- स्टॉक ने अब तक 1 बार स्टॉक स्प्लिट और 2 बार बोनस शेयर की घोषणा की है. Q1 FY25-26 में कंपनी ने 46,446.11 करोड़ रुपये का रेवेन्यू 4,083.32 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 9,144.72 करोड़ रुपये का EBITDA रिपोर्ट किया. स्टॉक का P/E रेश्यो 33.56 और P/B रेश्यो 6.53 है. आज स्टॉक ने नया 52-सप्ताह का हाई भी बनाया.
- FII/FPI ने जून 2025 तिमाही में हिस्सेदारी 38.30 फीसदी से बढ़ाकर 38.53 फीसदी कर ली है, जबकि म्यूचुअल फंड्स ने 15.37 फीसदी से बढ़ाकर 15.39 फीसदी हिस्सेदारी की है.
इसे भी पढ़ें- हाई डिमांड में Airfloa Rail IPO; 1.50 लाख के मुनाफे का संकेत, निवेश से पहले GMP के साथ जान लें 4 रिस्क
मारुति सुजुकी इंडिया (MSIL)
- 1981 में भारत सरकार और Suzuki Motor Corporation के जॉइंट वेंचर के रूप में शुरू हुई Maruti Suzuki आज भारत की सबसे बड़ी पैसेंजर कार निर्माता कंपनी है. Suzuki की 58.2 फीसदी हिस्सेदारी वाली यह कंपनी Suzuki की सबसे बड़ी सब्सिडियरी यूनिट है. Maruti Suzuki घरेलू बाजार में अग्रणी है और भारत से पैसेंजर व्हीकल्स का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर भी है. कंपनी ने अब तक करीब 100 देशों को गाड़ियां एक्सपोर्ट की हैं, जिनमें दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब और चिली शीर्ष पर हैं.
- Maruti Suzuki का शेयर आज 2.01 प्रतिशत बढ़कर 15,194 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले हफ्ते में यह 2.72 प्रतिशत बढ़ा और इसी दौरान नया 52-सप्ताह का हाई बनाया. तिमाही आधार पर स्टॉक 21.92 प्रतिशत ऊपर है और बीते एक साल में 24.68 प्रतिशत बढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 4,77,703.31 करोड़ रुपये है. अगस्त 2025 में कंपनी ने 2700 प्रतिशत का फाइनल डिविडेंड घोषित किया, जो 135 रुपये प्रति शेयर के बराबर है.
- Q1 FY25-26 में कंपनी ने 40,493.4 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 3,792.4 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 6,510.8 करोड़ रुपये का EBITDA रिपोर्ट किया. स्टॉक का P/E रेश्यो 32.87 और P/B रेश्यो 5.36 है.
- FII/FPI ने जून 2025 तिमाही में हिस्सेदारी 14.96 फीसदी से बढ़ाकर 15.20 फीसदी कर ली है, जबकि म्यूचुअल फंड्स ने 15.54 फीसदी से घटाकर 15.22 फीसदी कर दी है.
कौन देगा ज्यादा रिटर्न?
BoFA Securities ने ऑटो सेक्टर पर रिपोर्ट जारी की है. ब्रोकरेज ने महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) पर BUY रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 3,750 रुपये से बढ़ाकर 4,000 रुपये कर दिया है. वहीं, मारुति सुजुकी (MSIL) पर भी BUY रेटिंग दी गई है और इसका टारगेट प्राइस 14,000 से बढ़ाकर सीधे 17,000 रुपये कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- इन 5 फंडामेंटल स्ट्रांग शेयर में मौका! भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, लिस्ट में कई दिग्गज शुमार
नोट- ऊपर लिखा गया डेटा 8 सितंबर के मुताबिक है. इसका डेटा सोर्स- ट्रेंडलाइन है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.