1300 फीसदी रिटर्न देने वाला ये शेयर फिर चर्चा में, सब्सिडियरी में बढ़ाई हिस्सेदारी, फिर रडार पर स्टॉक!

इस शेयर ने बीते 5 साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 5 साल में शेयर ने 1,300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अभी के समय शेयर अपने एक साल के हाई से 34 फीसदी नीचे है. कंपनी सिविल कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट कंपनी है. इसका मुख्य फोकस सिविल कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट डेवलपमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर है.

स्मॉलकैप स्टॉक. Image Credit: Canva

Man Infraconstruction Share Price: रियल एस्टेट और सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी Man Infraconstruction एक बार फिर चर्चा में है. कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है, जिसके चलते 11 जून को इसके शेयरों में 3 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई. अभी ये शेयर अपने एक साल के हाई से 34 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. बीते एक महीने में शेयर 15 फीसदी चढ़ चुका है.

एक्विजिशन की बड़ी घोषणा

Man Infraconstruction ने मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने Man Realtors and Holdings Pvt. Ltd. (MRHPL) में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीद ली है. इस एक्विजिशन के बाद MRHPL अब कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी बन चुकी है. कंपनी ने 17,03,183 इक्विटी शेयर, 215 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदे हैं, जो कि MRHPL की 36.07 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. कंपनी ने ऐसा अपने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा. इस एक्विजिशन के साथ, Man Infra की MRHPL में कुल हिस्सेदारी 63.93 फीसदी से बढ़कर 100 फीसदी हो गई है.

सोर्स-BSE

Man Infraconstruction के शेयरों का हाल

कंपनी का परिचय

Man Infraconstruction सिविल कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट कंपनी है. इसका मुख्य फोकस सिविल कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट डेवलपमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर है.

कंपनी का तिमाही नतीजा रहा शानदार

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Nifty Outlook 19 Dec: इमिडिएट रेजिस्टेंस का क्या हो सकता है लेवल, शुरू होगा सपोर्ट लेवल से करेक्शन का अगला दौर?

Ola Electric का शेयर IPO प्राइस से 60 फीसदी टूटा, आखिर क्यों नहीं चल रहा है स्टॉक? जानें- एक्सपर्ट की राय

Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स फ्लैट, निफ्टी 25800 के आसपास बंद; IT स्टॉक्स चमके, मीडिया और ऑटो फिसले

दुनिया Nvidia की कमाई देखती रह गई और RRP Semiconductor ने 69,238% रिटर्न से सबको दे दी मात; पर सवालों के घेरे में क्यों?

MCX का स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 5 हिस्सों में बंटेगा शेयर; 2 जनवरी है रिकॉर्ड डेट; जानें निवेशकों को क्या होगा फायदा

EV सेक्टर के इन दिग्गज कंपनियों में मौका! भारी डिस्काउंट पर शेयर, लॉन्‍ग टर्म में दिखा चुके ताबड़तोड़ रैली