Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स फ्लैट, निफ्टी 25800 के आसपास बंद; IT स्टॉक्स चमके, मीडिया और ऑटो फिसले

Closing Bell: गुरुवार 18 दिसंबर को सेंसेक्स और निफ्टी 50 नेगेटिव रुझान के साथ लगभग फ्लैट बंद हुए. इंफोसिस, TCS और टेक महिंद्रा जैसे IT स्टॉक्स ने सेंसेक्स को सपोर्ट दिया. दूसरी ओर, HDFC बैंक, सन फार्मा और भारती एयरटेल जैसे कुछ बड़े शेयरों ने इंडेक्स को सबसे अधिक नीचे खींचा.

शेयर मार्केट अपडेट्स. Image Credit: Tv9

Closing Bell: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आई. सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी से गिरावट देखने को मिली. अमेरिका-भारत ट्रेड एग्रीमेंट की संभावना को लेकर अनिश्चितता का असर निवेशकों के रिस्क लेने की इच्छा पर बना रहा. हालांकि, रुपये में रिकवरी और विदेशी निवेशकों की दोबारा खरीदारी के संकेतों से इस सावधानी भरे माहौल को कुछ हद तक सहारा मिला. 18 दिसंबर को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में भारतीय इक्विटी इंडेक्स फ्लैट बंद हुए.

सेंसेक्स 77.84 अंक या 0.09 फीसदी गिरकर 84,481.81 पर बंद हुआ और निफ्टी 3 अंक या 0.01 फीसदी गिरकर 25,815.55 पर बंद हुआ. लगभग 1575 शेयरों में तेज़ी आई, 2399 शेयरों में गिरावट आई और 174 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी पर सन फार्मा, पावर ग्रिड कॉर्प, टाटा स्टील, NTPC, एशियन पेंट्स टॉप लूजर रहे. जबकि इंटरग्लोब एविएशन, मैक्स हेल्थकेयर, TCS, इंफोसिस, टेक महिंद्रा गेनर रहे.

निफ्टी50 पर टॉप गेनर्स

शेयरउछाल (%)
इंटरग्लोब एविएशन2.9
टीसीएस1.97
मैक्स हेल्थकेयर1.64
टेक महिंद्रा1.62
इंफोसिस1.57

सेक्टोरल इंडेक्स

सेक्टोरल मोर्चे पर, रियल्टी, IT में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि ऑटो, मीडिया, ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स में 0.5-1 फीसदी की गिरावट आई.

FPIs नेट बायर बने

14 ट्रेडिंग सेशन तक नेट सेलर रहने के बाद, FPIs नेट बायर बन गए और बुधवार के ट्रेड के दौरान इक्विटी में 1,171 करोड़ रुपये का निवेश किया. एनालिस्ट्स के अनुसार, वैल्यूएशन की चिंताओं के बीच AI ट्रेड के कमजोर होने से विदेशी निवेशक अपना ध्यान फिर से उभरते बाजारों की ओर लगा रहे हैं.

घरेलू बाजार लगातार चौथे सेशन में कंसोलिडेशन मोड में रहा. इन चार सेशन में सेंसेक्स लगभग 800 अंक या लगभग 1 फीसदी टूटा है, जबकि निफ्टी 50 भी 1 फीसदी नीचे आया है. घरेलू बाजार में ट्रेंड रिवर्सल देखने के लिए नए पॉजिटिव ट्रिगर्स की कमी है. रुपये की कमजोरी, विदेशी पूंजी के बाहर जाने और भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता की लगातार चिंताएं सेंटीमेंट पर दबाव डाल रही हैं.

यह भी पढ़ें: IRFC और RVNL के शेयर का कैसा है फ्यूचर, बजट से पहले आएगी रैली या फिर और टूटेंगे स्टॉक्स, जानें- एक्सपर्ट की राय

Latest Stories

Nifty Outlook 19 Dec: इमिडिएट रेजिस्टेंस का क्या हो सकता है लेवल, शुरू होगा ब्रेक से करेक्शन का अगला दौर?

Ola Electric का शेयर IPO प्राइस से 60 फीसदी टूटा, आखिर क्यों नहीं चल रहा है स्टॉक? जानें- एक्सपर्ट की राय

दुनिया Nvidia की कमाई देखती रह गई और RRP Semiconductor ने 69,238% रिटर्न से सबको दे दी मात; पर सवालों के घेरे में क्यों?

MCX का स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 5 हिस्सों में बंटेगा शेयर; 2 जनवरी है रिकॉर्ड डेट; जानें निवेशकों को क्या होगा फायदा

EV सेक्टर के इन दिग्गज कंपनियों में मौका! भारी डिस्काउंट पर शेयर, लॉन्‍ग टर्म में दिखा चुके ताबड़तोड़ रैली

Canara, SBI समेत ये बैंकिंग स्‍टॉक्‍स खरीदे-बेचें या करें होल्‍ड, किसमें है कमाई का दम, जानें एक्‍सपर्ट ने क्‍या दी राय