MCX का स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 5 हिस्सों में बंटेगा शेयर; 2 जनवरी है रिकॉर्ड डेट; जानें निवेशकों को क्या होगा फायदा

MCX ने पहली बार 1:5 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 2 जनवरी तय की गई है. रिकॉर्ड डेट तक जिन निवेशकों के पास शेयर होंगे वही पात्र माने जाएंगे. स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयरों की संख्या बढेगी लेकिन निवेश की कुल वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होगा.

MCX ने पहली बार 1:5 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है. Image Credit: Canva/ Money9

MCX stock split: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया यानी MCX ने निवेशकों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. कंपनी ने पहली बार अपने शेयर का स्टॉक स्प्लिट करने की घोषणा की है. यह स्टॉक स्प्लिट एक के बदले पांच के रेशियो में होगा. इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है. इस खबर के बाद MCX के शेयर निवेशकों के बीच चर्चा में हैं. बाजार में निवेशक यह समझना चाहते हैं कि स्टॉक स्प्लिट का उनके निवेश पर क्या असर होगा.

MCX ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान

MCX ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वह अपने शेयर का स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है. यह कंपनी का पहला स्टॉक स्प्लिट होगा. इस फैसले को पहले ही शेयरधारकों की मंजूरी मिल चुकी है. स्टॉक स्प्लिट के तहत एक शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा. इससे शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी. हालांकि कंपनी की कुल वैल्यू पर इसका कोई असर नहीं होगा.

रिकॉर्ड डेट कब है

कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 2 जनवरी तय की है. जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक MCX के शेयर होंगे वही इस स्टॉक स्प्लिट के लिए पात्र माने जाएंगे. रिकॉर्ड डेट के बाद शेयर अपने नए फेस वैल्यू के साथ ट्रेड करना शुरू करेंगे. निवेशकों के लिए यह तारीख काफी अहम है. रिकॉर्ड डेट के बाद खरीदे गए शेयर इस लाभ के दायरे में नहीं आएंगे.

शेयरधारकों के लिए इसका क्या मतलब है

स्टॉक स्प्लिट के बाद निवेशकों के पास शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी. अगर किसी निवेशक के पास पहले 10 शेयर हैं तो स्प्लिट के बाद उसके पास 50 शेयर हो जाएंगे. हालांकि कुल निवेश की वैल्यू वही रहेगी. शेयर की कीमत कम दिखेगी लेकिन निवेश का मूल्य नहीं घटेगा. यह केवल शेयरों के बंटवारे की प्रक्रिया है.

कंपनी स्टॉक स्प्लिट क्यों करती है

स्टॉक स्प्लिट का मकसद शेयर में लिक्विडिटी बढ़ाना होता है. जब शेयर की कीमत कम होती है तो छोटे निवेशकों के लिए खरीद आसान हो जाती है. इससे बाजार में शेयरों की ट्रेडिंग बढ़ती है. कंपनी का मार्केट कैप इसमें नहीं बदलता. ज्यादा निवेशकों की भागीदारी से शेयर में आगे चलकर मजबूती आ सकती है.

ये भी पढें- EV सेक्टर के इन दिग्गज कंपनियों में मौका! भारी डिस्काउंट पर शेयर, लॉन्‍ग टर्म में दिखा चुके ताबड़तोड़ रैली

MCX शेयर का हाल और प्रदर्शन

MCX के शेयर हाल के महीनों में मजबूत प्रदर्शन कर चुके हैं. बीते एक महीने में शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी आई है. 6 महीने में यह 25 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. साल 2025 में अब तक शेयर करीब 58 फीसदी ऊपर है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 51,121 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

Latest Stories

Nifty Outlook 19 Dec: इमिडिएट रेजिस्टेंस का क्या हो सकता है लेवल, शुरू होगा ब्रेक से करेक्शन का अगला दौर?

Ola Electric का शेयर IPO प्राइस से 60 फीसदी टूटा, आखिर क्यों नहीं चल रहा है स्टॉक? जानें- एक्सपर्ट की राय

Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स फ्लैट, निफ्टी 25800 के आसपास बंद; IT स्टॉक्स चमके, मीडिया और ऑटो फिसले

दुनिया Nvidia की कमाई देखती रह गई और RRP Semiconductor ने 69,238% रिटर्न से सबको दे दी मात; पर सवालों के घेरे में क्यों?

EV सेक्टर के इन दिग्गज कंपनियों में मौका! भारी डिस्काउंट पर शेयर, लॉन्‍ग टर्म में दिखा चुके ताबड़तोड़ रैली

Canara, SBI समेत ये बैंकिंग स्‍टॉक्‍स खरीदे-बेचें या करें होल्‍ड, किसमें है कमाई का दम, जानें एक्‍सपर्ट ने क्‍या दी राय