EV सेक्टर के इन दिग्गज कंपनियों में मौका! भारी डिस्काउंट पर शेयर, लॉन्‍ग टर्म में दिखा चुके ताबड़तोड़ रैली

इस लिस्ट में JBM Auto का नाम पहले नंबर पर है, जो अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 36 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. इस लिस्ट में Olectra Greentech दूसरे नंबर पर है, जो अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 29 फीसदी नीचे है. इस लिस्ट में आखिरी नाम Ather Energy का है, जो अक्टूबर के हाई 790 रुपये से करीब 19 फीसदी नीचे आ चुका है.

EV स्टॉक Image Credit: money9live.com

शेयर बाजार में कंसोलिडेशन जारी है. इस बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में बीते एक साल में तेज करेक्शन देखने को मिला. कई EV स्टॉक्स अपने 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर से 36 फीसदी तक टूट चुके हैं. EV अपनाने की रफ्तार में सुस्ती, लगातार घाटा, कड़ी प्रतिस्पर्धा और वैल्यूएशन का दबाव इस गिरावट की बड़ी वजह माने जा रहे हैं. अब निवेशक सिर्फ ग्रोथ स्टोरी पर नहीं बल्कि एक्जीक्यूशन, मुनाफे और बैलेंस शीट की मजबूती पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. हालांकि हर गिरा हुआ स्टॉक मौका नहीं होता, क्योंकि कुछ कंपनियां स्ट्रक्चरल चुनौतियों से जूझ रही हैं. आइए नजर डालते हैं ऐसे 3 EV स्टॉक्स पर जो अपने हालिया हाई से अच्छी खासी गिरावट दिखा चुके हैं.

JBM Auto

  • इस लिस्ट में JBM Auto का नाम पहले नंबर पर है, जो अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 36 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
  • JBM Group की यह फ्लैगशिप कंपनी ऑटो कंपोनेंट्स, EVs और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सेगमेंट में काम करती है. FY25 में कंपनी की करीब 50 फीसदी कमाई ऑटो कंपोनेंट्स और सिस्टम्स से आई है.
  • JBM प्रमुख घरेलू और ग्लोबल OEMs को चेसिस सिस्टम, सस्पेंशन, फ्यूल और एयर टैंक, एग्जॉस्ट सिस्टम और ट्रक केबिन सप्लाई करती है.
  • इलेक्ट्रिक बस सेगमेंट कंपनी की दूसरी बड़ी ताकत है, जहां इसका करीब 30 फीसदी मार्केट शेयर है और यह FY25 में कुल रेवेन्यू का 36.3 फीसदी योगदान देता है.
  • कंपनी का JBM E Verse प्लेटफॉर्म EV, चार्जिंग, बैटरी, डिजिटल फ्लीट और सर्विसेज का एंड टू एंड सॉल्यूशन देता है. JBM ने अब तक 1,000 से ज्यादा DC चार्जर्स लगाए हैं या उन पर काम चल रहा है.
  • फिलहाल शेयर 552.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक साल में स्टॉक करीब 36.6 फीसदी टूट चुका है.
  • बीते 5 साल में 940 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.
सोर्स-स्कैनएक्स

Olectra Greentech

  • इस लिस्ट में Olectra Greentech दूसरे नंबर पर है, जो अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 29 फीसदी नीचे है.
  • Olectra मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक बस और इलेक्ट्रिक ट्रक बनाती है.
  • यह भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक बस मैन्युफैक्चरर्स में से एक है और शुरुआत से ही EV बस सेगमेंट में टॉप 2 कंपनियों में रही है. FY25 में बस डिलीवरी के मामले में कंपनी पहले नंबर पर रही.
  • 2019 से 2025 के बीच कंपनी ने 63 फीसदी CAGR से ग्रोथ दिखाई है, जो पूरे भारतीय EV बस मार्केट की 35 फीसदी CAGR से काफी ज्यादा है.
  • आज शेयर 1,161.5 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक साल में स्टॉक करीब 25.7 फीसदी नीचे है.
  • पिछले 5 साल में इसने 900 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
सोर्स-स्कैनएक्स

Ather Energy

  • इस लिस्ट में आखिरी नाम Ather Energy का है, जो अक्टूबर के हाई 790 रुपये से करीब 19 फीसदी नीचे आ चुका है.
  • Ather एक एसेट लाइट प्योर प्ले इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी है, और इसके साथ एक पूरा प्रोडक्ट इकोसिस्टम भी मौजूद है. कंपनी अपने करीब 80 फीसदी हार्डवेयर और 100 फीसदी सॉफ्टवेयर पर कंट्रोल रखती है.
  • Q2 FY26 तक Ather का कुल मार्केट शेयर 17 फीसदी रहा है. साउथ इंडिया में कंपनी लीडर है जहां इसका शेयर 25 फीसदी है, जबकि गुजरात में 23.8 फीसदी हिस्सेदारी है.
  • कंपनी अपने 99 फीसदी कंपोनेंट्स देश में ही सोर्स करती है. तमिलनाडु के होसुर प्लांट में सालाना 4.20 लाख इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और 3.79 लाख बैटरी पैक बनाने की क्षमता है.
  • फिलहाल शेयर 660.8 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि पिछले एक साल में स्टॉक ने 105 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
  • 6 महीने में शेयर ने 101 फीसदी का रिटर्न दिया है.
सोर्स-स्कैनएक्स

इसे भी पढ़ें- 2 भागों में टूटेगा ये मल्टीबैगर स्टॉक! कंपनी का बड़ा ऐलान, 52-वीक लो नॉन-स्टॉप भाग रहा शेयर

नोट-ऊपर लिखे शेयरों का भाव 18 दिसंबर को लिया गया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.