Canara, SBI समेत ये बैंकिंग स्टॉक्स खरीदे-बेचें या करें होल्ड, किसमें है कमाई का दम, जानें एक्सपर्ट ने क्या दी राय
बाजार में आजकल उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. मगर बैंकिंग स्टाॅक्स में थोड़ी ग्रोथ देखने को मिल रहे हैं. आज भी कुछ स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली. प्रमुख बैंकिंग स्टॉक्स जैसे- एसबीआई, केनरा समेत कई अन्य बैंकों को लेकर क्या है एक्सपर्ट की राय, आइए जानते हैं.
Banking Stocks: वर्तमान में भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. आज सुबह शुरुआती कारोबारी में गिरावट का रुख रहा तो वहीं दोपहर तक इसमें मामूली बढ़त देखने को मिली. बाजार के इस उठापटक के बीच कुछ बैंकिंग स्टॉक्स चमकते नजर आएं. मगर निफ्टी के 25,800 के स्तर के नीचे जाने से निवेशकों में चिंता बढ़ गई है. ऐसे में बैंकिंग स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए या पहले की होल्डिंग्स को बेच देना चाहिए. इनका क्या फ्यूचर है इस पर लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के हेड ऑफ रिसर्च अंशुल जैन ने मनी9 पर बाजार की स्थिति का विश्लेषण किया और अपनी राय बताई.
सही रणनीति जरूरी
एक्सपर्ट अंशुल जैन के मुताबिक बाजार एक लॉन्ग ट्रैप में फंसा हुआ है, लेकिन सही बुलिश संकेतक मिलने पर निफ्टी में लॉन्ग टर्म में 1700 अंकों की तेजी की संभावना है. उन्होंने बताया कि कैसे ब्रेकआउट पर सही स्टॉप लॉस और सीमित जोखिम के साथ ट्रेड किया जा सकता है. उन्होंने बैकिंग स्टॉक्स को लेकर उम्मीद जताई और सही निवेश रणनीति अपनाने की सलाह दी.
निफ्टी का क्या है सपोर्ट?
अंशुल जैन के अनुसार, बाजार में पिछले हफ्ते की रिकवरी के बाद इस हफ्ते की गिरावट ने कई निवेशकों को फंसा लिया है. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) का डेटा अभी भी पूरी तरह से राहत देने वाला नहीं है. मगर जब भी बाजार में कोई मजबूत बुलिश एविडेंस मिलेगा और शॉर्ट कवरिंग शुरू होगी, तो निफ्टी में 1700 अंकों की तेजी देखने को मिल सकती है. उन्होंने निफ्टी के लिए 25,740 को एक महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तर बताया, जहां 50-दिवसीय मूविंग एवरेज और पिछले स्विंग लो भी मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: इन 2 कंपनियों के प्रमोटर गिरवी रख रहे शेयर, नवंबर में 20% तक बढ़ाया हिस्सा, क्या शेयरों पर पड़ेगा दबाव
गेनर और लूजर
बाजार में गिरावट के बावजूद, कुछ शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया. निफ्टी के टॉप गेनर्स में श्रीराम फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और एक्सिस बैंक जैसे बैंकिंग और वित्तीय स्टॉक शामिल थे. वहीं एसबीआई लाइफ और एचडीएफसी लाइफ जैसे बीमा स्टॉक प्रमुख रहे, जो बीमा संशोधन बिल के प्रभाव को दर्शाते हैं. मिडकैप सेगमेंट में एम एंड एम फाइनेंशियल और बैंक ऑफ इंडिया ने सकारात्मक प्रदर्शन किया.
क्या दिया टारगेट?
- अंशुल जैन ने कुछ प्रमुख बैंकों के शेयरों के टारगेट भी बताए हैं. उनके मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक (SBI): ₹950 के स्टॉप लॉस के साथ ₹1050 तक पहुंचने की उम्मीद है. लेकिन इसमें रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो बहुत ज्यादा खास नहीं है.
- केनरा बैंक (Canara Bank): ₹88 से ₹145 तक का टारगेट और ₹145 के नीचे आने पर मुनाफा बुक करने की सलाह. एक्सपर्ट ने बताया कि मासिक चार्ट पर ₹124 के ब्रेकआउट का लक्ष्य ₹300 तक हो सकता है, लेकिन इसमें समय लग सकता है.
- एनएसडीएल (NSDL) : उन्होंने फिलहाल इसमें नई खरीदारी से बचने की सलाह दी, क्योंकि स्टॉक ₹1037 के नीचे है और ₹878 के आईपीओ लो तक गिर सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.