IndiGo के उड़ान में आई तेजी, CEO के बयान के बाद शेयरों में उछाल; Elara Capital का दावा 15% देगा फायदा

CEO पीटर एल्बर्स के मुताबिक, अब कंपनी तीन अहम बातों पर ध्यान दे रही है. पहला सिस्टम की मजबूती बढ़ाना, दूसरा पूरे घटनाक्रम की जड़ तक जाकर जांच करना, और तीसरा भविष्य में ऐसी दिक्कत दोबारा न आए इसके लिए सिस्टम को फिर से तैयार करना. उन्होंने कहा कि रिकवरी के बाद IndiGo आगे की रणनीति पर फोकस कर रही है.

इंडिगो Image Credit: @Money9live

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo के शेयर एक बार फिर चर्चा में हैं. कंपनी ने आज यानी गुरुवार को अपनी उड़ान क्षमता फिर से बढ़ाकर करीब 2200 डेली फ्लाइट्स कर दी है. कंपनी के CEO पीटर एल्बर्स ने कहा कि ऑपरेशंस अब स्थिर हो चुके हैं. हाल के दिनों की सबसे बड़ी मुश्किल का दौर पीछे छूट गया है. दिसंबर की शुरुआत में आई दिक्कतों के बाद एविएशन सेक्टर पर दबाव बढ़ गया था, लेकिन अब स्थिति में सुधार दिख रहा है. इस बयान का असर ये है कि इसके शेयरों में तेजी देखने को मिली है. Elara Capita ने इसके शेयरों के लिए शानदार टारगेट प्राइस बताया है.

तीन बड़े फोकस एरिया पर काम

CEO पीटर एल्बर्स के मुताबिक, अब कंपनी तीन अहम बातों पर ध्यान दे रही है. पहला सिस्टम की मजबूती बढ़ाना, दूसरा पूरे घटनाक्रम की जड़ तक जाकर जांच करना, और तीसरा भविष्य में ऐसी दिक्कत दोबारा न आए इसके लिए सिस्टम को फिर से तैयार करना. उन्होंने कहा कि रिकवरी के बाद IndiGo आगे की रणनीति पर फोकस कर रही है.

कर्मचारियों को CEO का भरोसा

कर्मचारियों को भेजे गए मैसेज में एल्बर्स ने कहा कि यह दौर सभी के लिए बेहद चैलेजिेंग रहे हैं. उन्होंने पायलट, केबिन क्रू, एयरपोर्ट स्टाफ, ऑपरेशंस कंट्रोल और कस्टमर सर्विस टीम का शुक्रिया अदा किया. उनका कहना था कि टीमवर्क और एकजुटता की वजह से कंपनी इस मुश्किल दौर से मजबूत होकर बाहर निकली है.

रिकवरी को बताया टीमवर्क की जीत

9 दिसंबर के बाद उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए CEO ने कहा कि कम समय में 2200 फ्लाइट्स तक नेटवर्क को बहाल करना आसान नहीं था. कंपनी के बड़े स्केल और जटिल ऑपरेशंस को देखते हुए यह रिकवरी टीमवर्क और मजबूत ऑपरेटिंग सिस्टम का नतीजा है.

शेयर बाजार में InterGlobe Aviation का हाल

शेयर बाजार की बात करें तो InterGlobe Aviation का शेयर आज हरे निशान में कारोबार कर रहा है. शेयर करीब 2.52 फीसदी की तेजी के साथ 5106 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. बीते एक हफ्ते में शेयर में करीब 6.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. हालांकि पिछले तीन महीनों में शेयर करीब 11.15 फीसदी टूटा है, लेकिन एक साल के नजरिये से देखें तो इसमें करीब 16.39 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.

Elara Capital ने दिया शानदार टारगेट

Elara Capital ने InterGlobe Aviation पर Buy रेटिंग दी है. साथ ही इसका टारगेट प्राइस 6,020 रुपये बताया है. अभी इसका करंट मार्केट प्राइस 5106 रुपये है. इस लिहाज से देखें तो अपसाइड करीब 15 प्रतिशत बनता है.

इसे भी पढ़ें- 2 भागों में टूटेगा ये मल्टीबैगर स्टॉक! कंपनी का बड़ा ऐलान, 52-वीक लो नॉन-स्टॉप भाग रहा शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

MCX का स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 5 हिस्सों में बंटेगा शेयर; 2 जनवरी है रिकॉर्ड डेट; जानें निवेशकों को क्या होगा फायदा

EV सेक्टर के इन दिग्गज कंपनियों में मौका! भारी डिस्काउंट पर शेयर, लॉन्‍ग टर्म में दिखा चुके ताबड़तोड़ रैली

Canara, SBI समेत ये बैंकिंग स्‍टॉक्‍स खरीदे-बेचें या करें होल्‍ड, किसमें है कमाई का दम, जानें एक्‍सपर्ट ने क्‍या दी राय

BMC से ठेका मिलते ही 17% चढ़े इस कंपनी के शेयर, कंपनी करती है कचरा मैनेजमेंट का काम

इन 2 कंपनियों के प्रमोटर गिरवी रख रहे शेयर, नवंबर में 20% तक बढ़ाया हिस्‍सा, क्‍या शेयरों पर पड़ेगा दबाव

Sebi के फैसले से झूम उठे म्‍यूचुअल फंड स्‍टॉक्‍स, दिखी 6 फीसदी तक की तेजी; इंवेस्‍टर्स को होंगे ये फायदे