BMC से ठेका मिलते ही 17% चढ़े इस कंपनी के शेयर, कंपनी करती है कचरा मैनेजमेंट का काम
शेयर बाजार में एक मिडकैप स्टॉक ने अचानक निवेशकों का ध्यान खींच लिया है. लंबे समय से दबाव में रहा यह शेयर एक बड़ी कारोबारी सफलता के बाद चर्चा में आ गया. आने वाले सालों में कंपनी की कमाई और स्थिरता को लेकर नए संकेत मिले हैं.
शेयर बाजार में 18 दिसंबर को वेस्ट हैंडलिंग से जुड़ी कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी का शेयर 17 फीसदी से ज्यादा उछलकर 510 रुपये तक पहुंच गया. इस तेजी की बड़ी वजह मुंबई की Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) से मिले दो बड़े कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टेशन कॉन्ट्रैक्ट रहे, जिनकी कुल कीमत 1,330 करोड़ रुपये है. लंबे समय से दबाव में रहे इस स्टॉक के लिए यह खबर निवेशकों के भरोसे को दोबारा मजबूत करने वाली मानी जा रही है.यह कंपनी है Antony Waste Handling Cell Limited.
BMC से मिले दो बड़े ठेके
कंपनी ने 17 दिसंबर को जानकारी दी कि उसकी मटेरियल सब्सिडियरी AG Enviro Infra Projects Private Limited को BMC से दो बड़े ठेके मिले हैं. ये कॉन्ट्रैक्ट एक जॉइंट वेंचर को दिए गए हैं, जिसमें AG Enviro Infra Projects की 51 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा Jigar Transport Company की 29 फीसदी और M. K. Enterprises की 20 फीसदी हिस्सेदारी है. इन दोनों कॉन्ट्रैक्ट्स की वैल्यू अलग-अलग 684 करोड़ रुपये और 646 करोड़ रुपये है. यानी कुल मिलाकर 1,330 करोड़ रुपये का कारोबार अगले सात सालों में कंपनी के पास रहेगा.
इन कॉन्ट्रैक्ट्स के तहत जॉइंट वेंचर को मुंबई के कई अहम वार्डों में रोजाना करीब 1,250 मीट्रिक टन म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट के कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन की जिम्मेदारी दी गई है. इसमें A, B, C और D वार्ड से 650 मीट्रिक टन और N, S व T वार्ड से 600 मीट्रिक टन कचरा शामिल है. यह काम पूरे सात साल की अवधि तक चलेगा, जिससे कंपनी को स्थिर और लंबे समय की आमदनी मिलेगी.
यह भी पढ़ें: इन 2 कंपनियों के प्रमोटर गिरवी रख रहें शेयर, नवंबर में 20% तक बढ़ाया हिस्सा, क्या शेयरों पर पड़ेगा दबाव
कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर जोस जैकब ने कहा कि ये कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के लिए बेहद अहम हैं. मुंबई हमेशा से Antony Group के लिए एक मजबूत बाजार रहा है और यह जीत शहर के साथ लंबे रिश्ते को और मजबूत करती है. सात साल की अवधि से रेवेन्यू की अच्छी विजिबिलिटी मिलेगी और कंपनी की ग्रोथ स्ट्रैटेजी को सपोर्ट मिलेगा.
शेयर की हालिया स्थिति
हालांकि इस बड़ी खबर से पहले 2025 में अब तक Antony Waste Handling का शेयर करीब 20 फीसदी तक टूट चुका था. ऐसे में यह कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के लिए न सिर्फ कारोबार के लिहाज से, बल्कि निवेशकों का भरोसा वापस लाने के लिहाज से भी काफी अहम माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.