Sebi के फैसले से झूम उठे म्‍यूचुअल फंड स्‍टॉक्‍स, दिखी 6 फीसदी तक की तेजी; इंवेस्‍टर्स को होंगे ये फायदे

एक अहम बदलाव यह है कि अब Total Expense Ratio ( TER ) की जगह Base Expense Ratio लागू किया गया है. GST, स्टांप ड्यूटी, STT, CTT जैसे टैक्स और अन्य वैधानिक शुल्क BER के बाहर रहेंगे और अलग से दिखाए जाएंगे. BER में सिर्फ फंड लेवल के खर्च जैसे मैनेजमेंट फीस, डिस्ट्रीब्यूशन ब्रोकरेज और RTA चार्ज शामिल होंगे.

इन शेयरों में तेजी Image Credit: CANVA

शेयर बाजार में 18 दिसंबर को बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली, इससे इतर एसेट मैनेजमेंट कंपनियों यानी AMC शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली. इसकी वजह SEBI बोर्ड का वह फैसला रहा, जिसमें म्यूचुअल फंड की एक्सपेंस रेशियो में बदलाव को मंजूरी दी गई. इस फैसले का सीधा असर शेयर बाजार पर दिखा. सुबह कारोबार में निफ्टी कैपिटल मार्केट्स इंडेक्स करीब 2 फीसदी चढ़ा. Nippon Life AMC के शेयर करीब 6 फीसदी और HDFC AMC के शेयर लगभग 4.5 फीसदी ऊपर रहे. UTI AMC में करीब 4 फीसदी और ABSL AMC में लगभग 1.7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

ब्रोकरेज लिमिट में कटौती

SEBI ने AMC द्वारा ब्रोकर और डिस्ट्रीब्यूटर को दी जाने वाली ब्रोकरेज पर नई लिमिट तय की है. कैश मार्केट में ब्रोकरेज लिमिट को 12 बेसिस प्वाइंट से घटाकर 6 बेसिस प्वाइंट कर दिया गया है. वहीं डेरिवेटिव ट्रांजैक्शन में यह सीमा 5 बेसिस प्वाइंट से घटाकर 2 बेसिस प्वाइंट कर दी गई है.

फंड मैनेजर्स की लागत घटेगी

नए नियमों के चलते फंड मैनेजर्स की एवरेज स्टॉक ट्रांजैक्शन लागत में करीब 10 से 15 बेसिस प्वाइंट की कमी आने की उम्मीद है. हालांकि अक्टूबर में जारी कंसल्टेशन पेपर की तुलना में यह फैसला थोड़ा नरम माना जा रहा है. SEBI ने एग्जिट लोड वाली स्कीम्स पर लगने वाला अतिरिक्त 5 बेसिस प्वाइंट खर्च अलाउंस भी हटा दिया है.

AMC शेयरों में जोरदार उछाल

इस खबर से कैपिटल मार्केट्स इंडेक्स करीब 2 फीसदी चढ़ा. Nippon Life AMC के शेयर करीब 6 फीसदी और HDFC AMC के शेयर लगभग 4.5 फीसदी ऊपर रहे. UTI AMC में करीब 4 फीसदी और ABSL AMC में लगभग 1.7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

Canara Robeco AMC सबसे आगे

हाल ही में लिस्ट हुई Canara Robeco Asset Management Company के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली. यह शेयर करीब 8.5 फीसदी उछलकर 312 रुपये के आसपास पहुंच गया और दिन के टॉप गेनर्स में शामिल रहा.

एक्सपेंस रेशियो की नई सीमा

SEBI ने 500 करोड़ रुपये से कम AUM वाली ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम्स के लिए अधिकतम एक्सपेंस रेशियो को 2.25 फीसदी से घटाकर 2.10 फीसदी कर दिया है. डेट स्कीम्स के लिए यह सीमा 2 फीसदी से घटाकर 1.85 फीसदी कर दी गई है. अब एक्टिव इक्विटी फंड्स का एक्सपेंस रेशियो 0.95 फीसदी से 2.1 फीसदी के दायरे में रहेगा, जबकि डेट फंड्स के लिए यह सीमा 0.7 फीसदी से 1.85 फीसदी तय की गई है.

BER का नया सट्रक्चर लागू

एक अहम बदलाव यह है कि अब Total Expense Ratio ( TER ) की जगह Base Expense Ratio लागू किया गया है. GST, स्टांप ड्यूटी, STT, CTT जैसे टैक्स और अन्य वैधानिक शुल्क BER के बाहर रहेंगे और अलग से दिखाए जाएंगे. BER में सिर्फ फंड लेवल के खर्च जैसे मैनेजमेंट फीस, डिस्ट्रीब्यूशन ब्रोकरेज और RTA चार्ज शामिल होंगे.

कमाई पर असर और बाजार की सोच

अगर इक्विटी TER में 5 बेसिस प्वाइंट की कटौती का पूरा असर निवेशकों पर नहीं डाला गया, तो लिस्टेड AMC की कोर कमाई पर करीब 8 से 9 फीसदी का असर पड़ सकता है. हालांकि माना जा रहा है कि बाजार ने इस असर को पहले ही कीमतों में शामिल कर लिया था.

इसे भी पढ़ें- 2 भागों में टूटेगा ये मल्टीबैगर स्टॉक! कंपनी का बड़ा ऐलान, 52-वीक लो नॉन-स्टॉप भाग रहा शेयर

क्या है एक्सपर्ट की राय

PL Capital के रिसर्च एनालिस्ट गौरव जानी के मुताबिक SEBI का मानना है कि जब AMC पहले से ही म्यूचुअल फंड फीस वसूलते हैं, तो अतिरिक्त ब्रोकरेज निवेशकों पर दोहरा असर डालती है. यह बदलाव ब्रोकर के लिए नेगेटिव है, लेकिन असर पहले प्रस्ताव जितना बड़ा नहीं होगा. अनुमान है कि नकद सौदों में रेवेन्यू पर 15 से 20 फीसदी और डेरिवेटिव सेगमेंट में 3 से 5 फीसदी तक का असर पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

MCX का स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 5 हिस्सों में बंटेगा शेयर; 2 जनवरी है रिकॉर्ड डेट; जानें निवेशकों को क्या होगा फायदा

EV सेक्टर के इन दिग्गज कंपनियों में मौका! भारी डिस्काउंट पर शेयर, लॉन्‍ग टर्म में दिखा चुके ताबड़तोड़ रैली

Canara, SBI समेत ये बैंकिंग स्‍टॉक्‍स खरीदे-बेचें या करें होल्‍ड, किसमें है कमाई का दम, जानें एक्‍सपर्ट ने क्‍या दी राय

IndiGo के उड़ान में आई तेजी, CEO के बयान के बाद शेयरों में उछाल; Elara Capital का दावा 15% देगा फायदा

BMC से ठेका मिलते ही 17% चढ़े इस कंपनी के शेयर, कंपनी करती है कचरा मैनेजमेंट का काम

इन 2 कंपनियों के प्रमोटर गिरवी रख रहे शेयर, नवंबर में 20% तक बढ़ाया हिस्‍सा, क्‍या शेयरों पर पड़ेगा दबाव