इन 2 कंपनियों के प्रमोटर गिरवी रख रहे शेयर, नवंबर में 20% तक बढ़ाया हिस्‍सा, क्‍या शेयरों पर पड़ेगा दबाव

वैसे तो अक्‍सर प्रमोटर कंपनी में मौजूद अपने शेयरों को गिरवी लेकर लोन लेते हैं, मगर कई बार ये शेयरों पर दबाव भी डाल सकते हैं. आज हम आपको 2 ऐसी कंपनियों के बारे में बताएंगे, जिनके प्रमोटरों ने पहले के मुकाबले अपने गिरवी रखें शेयरों की हिस्‍सेदारी बढ़ा दी है, तो कौन-से हैं वो स्‍टॉक्‍स आइए जानते हैं.

प्रमोटरों ने गिरवी रखें शेयरों की बढ़ाई हिस्‍सेदारी Image Credit: money9 live

Promotors Shares pledge: बढ़ती वित्तीय जरूरतों को पूरा करने और लिक्विडिटी को बढ़ाने के मकसद से अक्‍सर कंपनी प्रमोटर्स अपने शेयरों को गिरवी रखते हैं. वे इसके बदले लोन लेते हैं. आज हम आप 2 ऐसी कंपनियों के बारे में बताएंगे जिनके प्रमोटरों ने अपनी गिरवी रखें शेयरों की हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. नवंबर में ये आंकड़ा बढ़कर 20% तक पहुंच गया है. तो क्‍या उनके इस कदम से शेयरों पर आने वाले समय में दबाव देखने को मिलेगा और कौन-से हैं वो शेयर आइए जानते हैं.

Magellanic Cloud Limited

Magellanic Cloud एक टेक्नोलॉजी फर्म है, जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, e-सर्वेलिएंस और ड्रोन टेक्नोलॉजीज सर्विसेस मुहैया करती है. कंपनी IT कंसल्टिंग, क्लाउड सर्विसेज, साइबरसिक्योरिटी और ह्यूमन कैपिटल सॉल्यूशंस भी ग्लोबल क्लाइंट्स को देती है. ये खासकर हेल्थकेयर और फाइनेंस सेक्टर को सुविधाएं देती है्.

प्रमोटरों ने कितने गिरवी रखें शेयर?

नवंबर 2025 में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी कंपनी में 57.84% थी, जबकि फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इंवेस्‍टर्स यानी FII की हिस्‍सेदारी 0.48% थी. जबकि पब्लिक की हिस्‍सेदारी 41.68% थी. प्रमोटरों ने सितंबर 2025 तक 14.9% शेयर गिरवी रखे थे, नवंबर 2025 में ये हिस्‍सेदारी बढ़कर 18.92% हो गई. यानी इसमें 4.02% की बढ़त देखने को मिली.

शेयरों का प्रदर्शन

Magellanic Cloud का मार्केट कैप 1,581करोड़ है. इसके शेयरों की वर्तमान कीमत 26.43 रुपये है. एक महीने में ये करीब 60 फीसदी लुढ़का है. वहीं सालभर में इसने 66 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. 3 और 5 साल में भी इसका प्रदर्शन खराब रहा है. ऐसे में देखना होगा कि क्‍या प्रमोटरों की हिस्‍सेदारी और गिरवी रखने से क्‍या शेयरों पर और दबाव बढ़ेगा.

Tilaknagar Industries Limited

Tilaknagar Industries भारत निर्मित विदेश शराब (IMFL) और एक्‍स्‍ट्रा नेचुरल अल्‍कोहल का निर्माण और बिक्री करती है. कंपनी के ब्रांड में ब्रैंडी, व्‍हिसकी, वोडका, जिन और रम शामिल है. यह एशिया, अफ्रीका, मिडिल ईस्ट और यूरोप में भी एक्सपोर्ट करती है.

यह भी पढ़ें: 52 वीक हाई से 65% तक टूटे ये 2 स्‍टॉक्‍स, फिर भी आशीष कचोलिया का भरोसा कायम, लगा है दांव, क्‍या बनेंगे मनी मशीन

प्रमोटरों ने कितने गिरवी रखें शेयर?

Tilaknagar में नवंबर 2025 में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 31.50% थी और FII की 18.43% और DII की 4.97% हिस्‍सेदारी थी, जबकि पब्लिक का हिस्‍सा 45.11% था. सितंबर तक प्रमोटरों ने 9.68% तक अपनी हिस्‍सेदारी गिरवी रखी थी, जो नवंबर 2025 में बढ़कर 11.71% हो गई, यानी 2.03% की बढ़त देखने को मिली.

शेयरों का प्रदर्शन

इसका मार्केट कैप 11,003 करोड़ रुपये है. इसके शेयर की वर्तमान कीमत 437.75 रुपये है. एक महीने में ये 10 फीसदी तक गिरे हैं. हालांकि सालभर में इसने 8 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है और 3 साल में 327 फीसदी और 5 साल में 1903 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

दबाव का डर

अगर प्रमोटर्स बहुत ज्यादा शेयर गिरवी रखते हैं, तो यह वित्तीय दबाव या कर्ज का संकेत हो सकता है. शेयर की कीमत गिरने पर बैंक या लेंडर ये शेयर बेच सकते हैं, जिससे स्टॉक प्राइस पर दबाव पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.