52 वीक हाई से 65% तक टूटे ये 2 स्‍टॉक्‍स, फिर भी आशीष कचोलिया का भरोसा कायम, लगा है दांव, क्‍या बनेंगे मनी मशीन

दिग्‍गज निवेशक आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल 2 स्‍टॉक्‍स आजकल सुर्खियों में हैं, क्‍योंकि ये अपने ऑल टाइम हाई से काफी नीचे ट्रेड कर रहे हैं. मगर इसके बावजूद कचोलिया ने इन्‍हें अपने चहेते स्‍टॉक्‍स की लिस्‍ट में बरकरार रखा है. तो क्‍या लॉन्‍ग टर्म में शेयर कमाल करेंगे, इसके लिए इन पर नजर बनाए रखें.

Ashish Kacholia Image Credit: Money9 Live

Ashish Kacholia Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया की हर चाल पर बाजार की नजर रहती है. यही वजह है कि उनके पोर्टफोलियो में शामिल चुनिंदा स्‍टॉक्‍स के मूवमेंट लोगों का ध्‍यान खींचते हैं. 2,701.8 करोड़ रुपये से ज्यादा की वैल्‍यू वाले उनके पोर्टफोलियो में करीब 48 शेयर शामिल हैं, लेकिन इनमें से 2 स्‍टॉक्‍स अभी काफी चर्चा में हैं. क्‍योंकि ये अपने 52 वीक हाई से आधे से भी ज्‍यादा तक टूट चुके हैं. हालांकि इन सबके बावजूद कचोलिया का भरोसा इन पर कायम है. ऐसे में देखना होगा कि क्‍या ये शेयर लॉन्‍ग टर्म में मनी मशीन साबित होते हैं.

Naman Industries Proxima Limited

90 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली Naman Industries Proxima Limited, जिसे पहले Naman In-Store Limited के नाम से जाना जाता था, इसके शेयर NSE पर 17 दिसंबर 2025 को 67.50 रुपये पर बंद हुए थे. यह पिछले क्लोजिंग से करीब 1 फीसदी नीचे था. आशीष कचोलिया ने 2025 में इस कंपनी में 8.26 फीसदी हिस्सेदारी करीब 9.3 करोड़ रुपये में खरीदी थी. हालांकि गिरते भाव के कारण अब इसकी वैल्यू घटकर करीब 6.5 करोड़ रुपये रह गई है.

कितना नीचे आया स्‍टॉक?

पिछले 6 महीनों में स्टॉक लगभग 36 फीसदी गिर चुका है, जबकि एक महीने में इसमें 6 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी देखी गई है. यह शेयर अपने 52-वीक हाई 168.7 रुपये से करीब 60 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. यह स्टॉक अप्रैल 2024 में करीब 115 रुपये पर लिस्ट हुआ था और तब से अब तक इसमें तेज करेक्शन देखा गया है. कंपनी मुख्य रूप से डिस्प्ले से जुड़ी फिक्स्चर मैन्युफैक्चरिंग में काम करती है.

वित्‍तीय प्रदर्शन

फाइनेंशियल मोर्चे पर कंपनी ने H1 FY26 में 69 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो HoH आधार पर 22 फीसदी से ज्यादा गिरा है. हालांकि YoY आधार पर इसमें 4.5 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली. FY21 तक घाटे में रहने के बाद कंपनी FY25 में 6 करोड़ रुपये के मुनाफे में आई थी, लेकिन H1 FY26 में मुनाफा घटकर सिर्फ 33 लाख रुपये रह गया.

Quadrant Future Tek Limited

1,055 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली Quadrant Future Tek Limited के शेयर NSE पर 17 दिसंबर को 256.95 रुपये पर बंद हुए. यह पिछले क्लोजिंग से करीब 3 फीसदी नीचे रहा. आशीष कचोलिया ने Suryavanshi Commotrade Private Limited के जरिए कंपनी में 1.91 फीसदी हिस्सेदारी करीब 35 करोड़ रुपये में खरीदी थी. हालांकि अब निवेश की वैल्यू घटकर करीब 20 करोड़ रुपये रह गई है.

कितने टूटे शेयर?

पिछले 6 महीनों में स्टॉक करीब 46 फीसदी टूटा है, जबकि एक महीने में इसमें लगभग 19 फीसदी की गिरावट आई है. यह शेयर अपने 52-वीक हाई 744 रुपये से 65 फीसदी से ज्यादा नीचे ट्रेड कर रहा है. इस कंपनी के शेयर जनवरी, 2025 में शेयर बाजार में लिस्‍ट हुए थे.

यह भी पढ़ें: 10 टुकड़ों में बंटेगा स्‍टॉक, बोनस शेयर का भी धमाका, लगा अपर सर्किट, 3 महीने में 121% तो 5 साल में दिया 3427% रिटर्न

वित्‍तीय प्रदर्शन

फाइनेंशियल्स की बात करें तो Q2 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 34 करोड़ रुपये रहा, जो QoQ आधार पर 17 फीसदी बढ़ा है, लेकिन YoY आधार पर करीब 15 फीसदी घटा है. FY25 में कंपनी ने 20 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया. Q2 FY26 में घाटा बढ़कर 16 करोड़ रुपये हो गया, जो QoQ आधार पर 14 फीसदी और YoY आधार पर करीब 300 फीसदी ज्यादा है. EBITDA भी लगातार कमजोर हुआ है. FY21 में जहां EBITDA 11 करोड़ रुपये था, वहीं FY25 में यह गिरकर सिर्फ 1 करोड़ रुपये रह गया.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.