TOP 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में 88,600 करोड़ की गिरावट, एयरटेल और TCS को सबसे बड़ा झटका
पिछले हफ्ते शेयर बाजार में आई गिरावट ने देश की दिग्गज कंपनियों के निवेशकों को झटका दिया. कुछ नामी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में भारी गिरावट देखी गई, जबकि कुछ ने मजबूती दिखाई. जानिए किन कंपनियों को नुकसान हुआ और किसने मुश्किल हालात में भी दम दिखाया.
पिछले हफ्ते शेयर बाजार में कमजोरी के चलते देश की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 7 की मार्केट कैप (Mcap) में कुल मिलाकर करीब 88,635 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान भारती एयरटेल और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. यह गिरावट उस हफ्ते आई जब बाजार दिवाली की छुट्टियों के कारण केवल कुछ दिन ही खुला था.
बीते सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 722 अंक या 0.86 फीसदी लुढ़क गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 229 अंक या 0.89% टूट गया. इस गिरावट का असर सीधे तौर पर बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप पर दिखाई दिया.
एयरटेल और TCS पर सबसे बड़ी मार
भारती एयरटेल की मार्केट वैल्यू में सबसे ज्यादा गिरावट आई. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 30,506 करोड़ रुपये घटकर 11.41 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. इसके बाद TCS का नंबर रहा, जिसकी वैल्यू 23,680 करोड़ रुपये घटकर 10.82 लाख करोड़ रुपये रह गई.
देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट वैल्यू 11,164 करोड़ रुपये घटकर 20 लाख करोड़ रुपये रह गई. HDFC बैंक की वैल्यू 7,303 करोड़ रुपये घटी, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने 12,253 करोड़ रुपये गंवाए.
आईटी दिग्गज इन्फोसिस की मार्केट वैल्यू में 2,139 करोड़ रुपये, और ICICI बैंक में 1,587 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई.
SBI, LIC और बजाज फाइनेंस ने दिखाई मजबूती
जहां बाकी दिग्गज कमजोर हुए, वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) और बजाज फाइनेंस ने बाजार में मजबूती दिखाई. LIC का बाजार पूंजीकरण 18,469 करोड़ रुपये बढ़कर 5.84 लाख करोड़ रुपये हो गया. SBI की वैल्यू 17,492 करोड़ रुपये बढ़कर 8.82 लाख करोड़ रुपये, और बजाज फाइनेंस की 14,965 करोड़ रुपये बढ़कर 6.63 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
मौजूदा स्थिति में रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है. इसके बाद क्रमशः HDFC बैंक, भारती एयरटेल, TCS, ICICI बैंक, SBI, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, LIC और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान है.