5 साल में 600% रिटर्न, ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली ये कंपनी 52 वीक हाई से 38% गिरावट पर कर रही ट्रेड
वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड एक प्रमुख भारतीय कंपनी है जो पावर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर बनाती है. कंपनी का शेयर अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 11,548 रुपये से करीब 38 प्रतिशत तक गिर चुका है. प्रमोटर की बड़ी बिक्री, आय में मामूली गिरावट और सेक्टर में सुधार के चलते शेयर पर दबाव बना हुआ है.
Voltamp Transformers Share Plung: वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड (Voltamp Transformers Limited) एक भारतीय कंपनी है जो बिजली के ट्रांसफॉर्मर बनाती है. यह कंपनी तेल से भरे पावर ट्रांसफॉर्मर, ड्राई टाइप ट्रांसफॉर्मर और स्विचगियर जैसे कई उत्पाद बनाती है. हाल ही में कंपनी का शेयर अपने 52 हाई से करीब 38 प्रतिशत तक गिर गया है. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजहें.
शेयर का हाल
कंपनी का मार्केट कैप 7,211.99 करोड़ रुपये है. शेयर की कीमत 7,158 रुपये पर बंद हुई जो पिछले बंद भाव 7,024 रुपये से 0.97 फीसदी ऊपर है. यह शेयर अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 11,548 रुपये से 38 फीसदी सस्ता हो गया है. पांच साल में इसने निवेशकों को 600 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: NTPC से लेकर HUL तक… ये 9 दिग्गज लगातार 5 दिनों से झेल रहे गिरावट की मार; 6% तक फिसले शेयर, जानें क्या है वजह?
वित्तीय नतीजे
इस साल की पहली तिमाही में कंपनी की आय 459 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल की समान तिमाही में 430 करोड़ रुपये थी. मुनाफा 75.74 करोड़ से बढ़कर 79 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी यानी ROE 20.50 फीसदी, रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड ROCE 29.1 फीसदी और पी/ई रेशियो 22.28 है.
गिरावट की क्या है वजह?
सितंबर 2025 में प्रमोटर कुंजल पटेल ने करीब 7.88 लाख शेयर बेचे जो कंपनी की कुल इक्विटी का लगभग 7 फीसदी था. इस सौदे की कीमत करीब 556.1 करोड़ रुपये थी. इससे निवेशकों को लगा कि प्रमोटर कंपनी के भविष्य पर कम भरोसा कर रहे हैं. जून 2025 में उनकी हिस्सेदारी 37.80 फीसदी थी, जो सितंबर तक घटकर 30 फीसदी रह गई.
कंपनी के आय में मामूली गिरावट आई है. EBITDA 76 करोड़ से घटकर 73 करोड़ रुपये हो गया. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 18 फीसदी से कम होकर 17 फीसदी रह गया.
शेयरहॉल्डिंग पैटर्न
ट्रेंडलाइन के अनुसार, 11 नवंबर 2025 तक प्रमोटरों के पास 30 फीसदी, विदेशी निवेशकों के पास 22.85 फीसदी, घरेलू संस्थाओं के पास 23.2 फीसदी, सरकार के पास 0.05 फीसदी और आम जनता के पास 17.39 फीसदी शेयर हैं.