Patanjali Foods ने किया अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट 13 नवंबर, हर शेयर पर मिलेंगे ₹1.75
पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 1.75 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया. रिकॉर्ड डेट 13 नवंबर 2025 है और भुगतान 7 दिसंबर तक होगा. दूसरी तिमाही में मुनाफा 67% बढ़कर 516.69 करोड़ रुपये हो गया. आय 20.9% बढ़ी. शुक्रवार को शेयर 578.90 रुपये पर बंद हुआ. (58 शब्द)
Patanjali Foods Announces Dividend: पतंजलि फूड्स ने अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी ने 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 1.75 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. रिकॉर्ड डेट 13 नवंबर 2025 रखी गई है. यानी इस तारीख को शेयर रखने वाले निवेशकों को ही डिविडेंड मिलेगा. भारत में T+1 सेटलमेंट के कारण 13 नवंबर को खरीदे गए शेयर पर डिविडेंड नहीं मिलेगा. डिविडेंड का भुगतान 7 दिसंबर तक कर दिया जाएगा. कुल डिविडेंड राशि करीब 59.36 करोड़ रुपये होगी.
पतंजलि फूड्स Q2 नतीजे
सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 67 फीसदी बढ़कर 516.69 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 308.58 करोड़ रुपये था. आय 20.9 फीसदी बढ़कर 9,798.80 करोड़ रुपये रही. EBITDA 19 फीसदी बढ़ा लेकिन मार्जिन थोड़ा घटकर 5.6 फीसदी रह गया.
यह भी पढ़ें: Varun Beverages से लेकर Sun Pharma तक… 2026 में वापसी के लिए तैयार ये 5 ब्लूचिप दिग्गज! दिखा रहे रिकवरी के संकेत
पतंजलि शेयर की कीमत
शुक्रवार को शेयर 1.03 फीसदी चढ़कर 578.90 रुपये पर बंद हुआ. दिन में यह 1.22 फीसदी तक चढ़ा था. इस साल अब तक शेयर 2.54 फीसदी नीचे है. पिछले 12 महीनों में 5.36 फीसदी की गिरावट आई है. 5 साल में इसने 224 फीसदी का रिटर्न दिया है.

शेयरहॉल्डिंग पैटर्न

प्रमोटर्स के पास 68.8 फीसदी हिस्सा है. FII 12.2 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं. आम पब्लिक के पास 7 फीसदी तो वहीं MF के पास 2.1 फीसदी हिस्सेदारी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
TOP 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में 88,600 करोड़ की गिरावट, एयरटेल और TCS को सबसे बड़ा झटका
Varun Beverages से लेकर Sun Pharma तक… 2026 में वापसी के लिए तैयार ये 5 ब्लूचिप दिग्गज! दिखा रहे रिकवरी के संकेत
5 साल में 600% रिटर्न, ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली ये कंपनी 52 वीक हाई से 38% गिरावट पर कर रही ट्रेड
