SUV का दबदबा रहेगा कायम! 15 नई गाड़ियां लॉन्च होने को तैयार, BMW और Volvo लाएंगी प्रीमियम इलेक्ट्रिक मॉडल
नवंबर से लेकर मार्च तक करीब 15 नई कारें लॉन्च होने वाली हैं, जिनमें से 13 SUV मॉडल होंगे. कार कंपनियां त्योहारों के सीजन की मांग और अक्टूबर में हुई रिकॉर्ड बिक्री का पूरा फायदा उठाने की तैयारी में हैं. कंपनियां अब ज्यादा मुनाफा देने वाले SUV मॉडल्स पर फोकस कर रही हैं.
SUVs to dominate car launches: भारतीय कार बाजार में साल के अंत तक किसी भी तरह की सुस्ती के संकेत नहीं दिख रहे हैं. नवंबर से लेकर मार्च तक करीब 15 नई कारें लॉन्च होने वाली हैं, जिनमें से 13 SUV मॉडल होंगे. कार कंपनियां त्योहारों के सीजन की मांग और अक्टूबर में हुई रिकॉर्ड बिक्री का पूरा फायदा उठाने की तैयारी में हैं. कंपनियां अब ज्यादा मुनाफा देने वाले SUV मॉडल्स पर फोकस कर रही हैं. ऑटो कंपनियां हाई मार्जिन SUV की प्रोडक्शन को प्राथमिकता दे रहे हैं. आज भारत में बिकने वाली हर दो कारों में से एक SUV होती है. हालांकि GST में कटौती के बाद छोटे कारों की बिक्री में थोड़ी वापसी देखी जा रही है, लेकिन अगले 5 महीनों में केवल एक नई सेडान (Mercedes CLA) और एक क्रॉसओवर (Fronx Hybrid) ही लॉन्च होगी.
Sierra, Duster और Tekton SUV की वापसी
इस सीजन की सबसे चर्चित लॉन्च में Tata Motors की नई Sierra शामिल है, जो 22 साल बाद वापसी कर रही है. इस SUV की झलक ने लोगों में पुरानी यादें और उत्साह दोनों बढ़ा दिए हैं. Mahindra भी अपनी पहली ‘बॉर्न इलेक्ट्रिक’ 7-सीटर SUV लाने की तैयारी में है, जबकि Maruti Suzuki अपनी e-Vitara को भारत में लॉन्च करने जा रही है, जिसे हाल ही में यूरोप के लिए एक्सपोर्ट किया गया था. विदेशी कंपनियां भी पीछे नहीं हैं. Renault अपनी नई Duster और Nissan अपनी Tekton SUV के साथ भारतीय बाजार में वापसी करने वाली हैं.
BMW और Volvo जैसी लक्जरी कंपनियां लेकर आ रही SUVs
BMW और Volvo जैसी लक्जरी कंपनियां नई इलेक्ट्रिक SUVs लेकर आ रही हैं. आमतौर पर कंपनियां दिवाली के बाद नई कारें लॉन्च नहीं करतीं ताकि साल के अंत में स्टॉक क्लीयर किया जा सके. लेकिन इस बार स्थिति अलग है. GST राहत, आसान लोन और त्योहारों की मजबूत डिमांड के चलते कंपनियां तय समय पर ही नई कारें उतार रही हैं. दरअसल, कई लोकप्रिय मॉडलों जैसे Maruti Brezza, Tata Nexon, और Mahindra XUV700 की वेटिंग लगभग 20 से 24 हफ्ते तक है. यानी खरीदारों को नई गाड़ी की डिलीवरी के लिए 6 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है.
पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में बढ़ोतरी
FADA के आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में भारत में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 11.4 फीसदी बढ़कर लगभग 5.57 लाख यूनिट्स तक पहुंच गई. अगले कुछ महीनों में भारतीय ऑटो मार्केट में SUVs की बाढ़ आने वाली है. त्योहारों की खरीदारी, नई लॉन्चेस और बढ़ती ग्राहक रुचि के बीच यह साफ है कि भारतीय सड़कों पर SUVs का दबदबा और बढ़ने वाला है.
ये भी पढ़ें: सितंबर तिमाही में FIIs ने की भारी बिकवाली, लेकिन चुपचाप इन 3 स्टॉक्स में बढ़ाई 25% तक हिस्सेदारी; जानिए क्यों
Latest Stories
125cc सेगमेंट में धमाका! Hero की नई Xtreme 125R हुई और भी एडवांस, 1.04 लाख में हुई लॉन्च; पावर और डिजाइन में जबरदस्त अपडेट
HX 2 से HX 10 तक… कौन-सा Hyundai Venue वेरिएंट आपके बजट के लिए परफेक्ट? खरीदने से पहले देखें पूरा कम्पैरिजन
SUV सेगमेंट में बढ़ेगी गर्मी! लौट रही Renault Duster, लॉन्च की तारीख तय; Sierra, Creta, Victoris से होगा सीधा मुकाबला
