125cc सेगमेंट में धमाका! Hero की नई Xtreme 125R हुई और भी एडवांस, 1.04 लाख में हुई लॉन्च; पावर और डिजाइन में जबरदस्त अपडेट
हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी नई बाइक Hero Xtreme 125R Dual-Channel ABS लॉन्च कर दी है. यह बाइक Xtreme 125R का नया वेरिएंट है, जिसमें डिजाइन पहले जैसा ही है, लेकिन कंपनी ने इसमें कुछ नए फीचर्स और कलर ऑप्शन जोड़े हैं. नई Xtreme 125R में कंपनी ने तीन नए कलर दिए हैं.
Hero Xtreme 125R: हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी नई बाइक Hero Xtreme 125R Dual-Channel ABS लॉन्च कर दी है. इसकी कीमत 1.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. यह बाइक Xtreme 125R का नया वेरिएंट है, जिसमें डिजाइन पहले जैसा ही है, लेकिन कंपनी ने इसमें कुछ नए फीचर्स और कलर ऑप्शन जोड़े हैं. नई Xtreme 125R में कंपनी ने तीन नए कलर दिए हैं. इसमे Black Pearl Red, Black Matshadow Grey और Black Leaf Green शामिल है. इन कलर्स के साथ बाइक में नए ग्राफिक्स भी मिलते हैं, जिससे इसका लुक और भी स्पोर्टी हो गया है. बाइक का बॉडी डिजाइन पहले जैसा ही है, लेकिन कलर और ग्राफिक्स की वजह से यह पहले से ज्यादा आकर्षक दिखती है.
इन फीचर्स से हैं लैस
इस वेरिएंट में अब राइड-बाय-वायर (Ride-by-Wire) टेक्नोलॉजी दी गई है. यह फीचर आमतौर पर बड़ी बाइक्स में देखने को मिलता है, लेकिन अब Hero ने इसे 125cc बाइक में भी शामिल किया है. इस फीचर की मदद से बाइक में क्रूज कंट्रोल और तीन राइडिंग मोड्स Power, Road और Eco दिए गए हैं. इन मोड्स को आप बाइक के कलर LCD डिस्प्ले से बदल सकते हैं, जो कि पहले Hero Glamour X में दिया गया था. इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत है कि यह अपने सेगमेंट की पहली बाइक है जिसमें डुअल डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल ABS दिया गया है. यानी अब ब्रेक लगाते समय बाइक और भी ज्यादा सुरक्षित और स्टेबल रहती है, खासकर फिसलन भरी या खराब सड़कों पर.
- कीमत: 1.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
- इंजन: 124.7cc, 11.5 hp पावर, 10.5 Nm टॉर्क
- फीचर्स: राइड-बाय-वायर, क्रूज कंट्रोल, 3 राइडिंग मोड्स
- सेफ्टी: डुअल डिस्क, डुअल-चैनल ABS
- मुकाबला: TVS Raider, Honda CB125 Hornet, Bajaj Pulsar N125 से
इंजन की बात करें तो इस बाइक में वही 124.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 11.5 hp की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क देता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. यह इंजन स्मूथ और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. Hero Xtreme 125R को कंपनी ने अपने स्पोर्टी कम्यूटर सेगमेंट में रखा है. इसका मतलब है कि यह बाइक रोजमर्रा की सवारी के लिए आरामदायक होने के साथ-साथ थोड़ी स्पोर्टी राइड का मजा भी देती है. इसका मुकाबला बाजार में TVS Raider, Honda CB125 Hornet और Bajaj Pulsar N125 जैसी बाइक्स से होगा.
Xtreme 125R रेंज की सबसे महंगी वेरिएंट
कीमत की बात करें तो 1.04 लाख रुपये में आने वाली यह बाइक Xtreme 125R रेंज की सबसे महंगी वेरिएंट है. यह TVS Raider के टॉप वेरिएंट से करीब 9000 रुपये महंगी है. हालांकि, Raider में TFT डिस्प्ले जैसे फीचर मिलते हैं, लेकिन Xtreme 125R में उससे भी एडवांस फीचर्स जैसे डुअल-चैनल ABS और राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी दी गई है, जो इस सेगमेंट में किसी और बाइक में नहीं है. कुल मिलाकर, Hero Xtreme 125R Dual-Channel ABS उन लोगों के लिए एक शानदार ऑप्शन है जो एक स्टाइलिश, सेफ और फीचर-पैक्ड 125cc बाइक खरीदना चाहते हैं. इसमें पावर, सेफ्टी और टेक्नोलॉजी का अच्छा कॉम्बिनेशन दिया गया है.
यह भी पढ़ें: NTPC से लेकर HUL तक… ये 9 दिग्गज लगातार 5 दिनों से झेल रहे गिरावट की मार; 6% तक फिसले शेयर, जानें क्या है वजह?
Latest Stories
HX 2 से HX 10 तक… कौन-सा Hyundai Venue वेरिएंट आपके बजट के लिए परफेक्ट? खरीदने से पहले देखें पूरा कम्पैरिजन
SUV सेगमेंट में बढ़ेगी गर्मी! लौट रही Renault Duster, लॉन्च की तारीख तय; Sierra, Creta, Victoris से होगा सीधा मुकाबला
त्योहारी सीजन में गाड़ियों की रिकॉर्ड बिक्री! हर 2 सेकंड में 1 कार और हर सेकंड बिके 3 बाइक
