Bank Holiday: अगले सप्ताह किस दिन बंद रहेगा बैंक! मिलती रहेंगी ये खास सुविधाएं

नवंबर 2025 में बैंकों की कुल 13 दिन की छुट्टियां हैं, जिनमें राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं. इन दिनों में ग्राहकों को शाखा से जुड़ी सेवाएं नहीं मिलेंगी, लेकिन UPI, नेट बैंकिंग और एटीएम जैसी डिजिटल सेवाएं चालू रहेंगी.

कब बंद रहेंगे बैंक Image Credit: FreePik

Bank Holidays Next Week: अगले हफ्ते देश भर के सभी प्राइवेट और पब्लिक बैंक सिर्फ रविवार 16 नवंबर को बंद रहेंगे. इस महीने देशभर में राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और साप्ताहिक छुट्टियों को मिलाकर बैंकों में कुल 12 दिन तक कामकाज बंद रहेगा. ये सामान्य साप्ताहिक छुट्टी का दिन है. इसके अलावा पूरे हफ्ते में बाकी सभी दिन बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे.

15 नवंबर को बैंक खुले रहेंगे

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार 15 नवंबर महीने का तीसरा शनिवार है. इसलिए इस दिन पूरे देश में बैंक ब्रांच में आम लोगों के लिए खुले रहेंगे. बैंक छुट्टियां राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और धार्मिक अवसरों के आधार पर तय होती हैं. इसलिए एक राज्य में छुट्टी हो सकती है लेकिन दूसरे राज्य में नहीं. नियमित छुट्टियों के अलावा बैंक हर रविवार और हर महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बंद रहते हैं.

इस महीने और कोई छुट्टी बाकी है?

RBI कैलेंडर के अनुसार नवंबर में अब कोई अतिरिक्त बैंक हॉलिडे नहीं है. सिर्फ चौथे शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहेंगे.

नवंबर में अब तक कितने दिन बंद रहे बैंक?

इस महीने अब तक अलग-अलग राज्यों में कुल पांच दिन बैंक बंद रहे. ये छुट्टियां स्थानीय त्योहारों और अवसरों की वजह से थीं. 8 नवंबर को बेंगलुरु, कर्नाटक में कनकदास जयंती की वजह से बैंक बंद रहे. ये 16वीं सदी के संत, कवि और संगीतकार कनका दास की जयंती है.

छुट्टियों की लिस्ट कौन बनाता है?

RBI और राज्य सरकारें मिलकर बैंक हॉलिडे की लिस्ट तैयार करती हैं. फिर RBI अपनी वेबसाइट और नोटिफिकेशन के जरिए इसे घोषित करता है. RBI हर साल नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट जारी करता है. इस एक्ट में चेक और प्रॉमिसरी नोट से जुड़े नियम हैं. इसलिए इन छुट्टियों में ऐसे लेन-देन नहीं होते.

बैंक बंद होने पर कौन-सी सुविधाएं मिलती रहेंगी?

छुट्टी के दिन भी ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग काम करती रहेगी. ATM से पैसे निकाल सकते हैं. यूपीआई और बैंक ऐप सामान्य रूप से चलेंगे. NEFT/RTGS, डिमांड ड्राफ्ट, चेकबुक रिक्वेस्ट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी. क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और लॉकर जैसी सेवाएं भी मिलती रहेंगी.