अमेरिकी कंपनियों ने लगाई ट्रंप से गुहार, स्टील-एल्युमिनियम के बाद 700 सामानों पर टैरिफ की मांग- रिपोर्ट

अमेरिका में कई छोटी और बड़ी कंपनियां चाहती हैं कि ट्रंप प्रशासन और अधिक सामान पर टैरिफ लगाए. पहले से 407 स्टील प्रोडक्ट पर अतिरिक्त टैरिफ लागू है और अब 700 नए सामान जोड़ने की तैयारी है. कंपनियों का कहना है कि बढ़ते इंपोर्ट से उद्योग को नुकसान हो रहा है, जबकि नई टैरिफ नीति से भारत और चीन के एक्सपोर्ट पर भी असर पड़ेगा.

स्टील इंपोर्ट पर टैरिफ Image Credit: Getty image

US Tariffs on Steel Products: अमेरिका में कुछ छोटी से लेकर बड़ी कंपनियां चाहती हैं कि ट्रंप के टैरिफ को और सामान पर लगाया जाए. अभी 407 स्टील से जुड़े प्रोडक्ट पर एक्स्ट्रा टैरिफ लग रहा है. गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, नई लिस्ट में स्टील से जुड़ी 700 और भी सामान शामिल हो सकता है. इसमें साइकिल से लेकर बेकिंग ट्रे तक सामान लिस्ट में जुड़ सकता है.

अमेरिकी कंपनियों ने की टैरिफ लगाने की मांग

इंडियाना की गार्जियन बाइक्स, रेड गोल्ड, ट्रक के स्टील व्हील बनाने वाली कंपनियों ने अमेरिकी कॉमर्स डिपार्टमेंट से अनुरोध किया है कि वे कुछ सामानों पर टैरिफ लगाएं. गार्जियन बाइक्स ने कॉमर्स सेक्रेटरी को कहा कि इंडस्ट्री को नुकसान हुआ है क्योंकि 2024 में 11 मिलियन साइकिल इंपोर्ट हुई. रेड गोल्ड ने शिकायत की कि यूके से टिनप्लेट स्टील पर 25 फीसदी टैरिफ लग रहा है और बाकी देशों से 50 फीसदी टैरिफ अपनी कैन बनाने में इस्तेमाल स्टील पर पड़ रहा है.

अगस्त में टैरिफ का दायरा बढ़ा

ट्रंप प्रशासन ने अगस्त में स्टील और एल्यूमिनियम इंपोर्ट पर 50 फीसदी टैरिफ को सैकड़ों प्रोडक्ट पर लगाया. कंपनियों ने अनुरोध किया है कि नॉन स्टील और नॉन एल्यूमिनियम पार्ट पर ट्रंप देश स्पेसिफिक टैरिफ रेट लगेगी नोटिस में कहा गया.

यह भी पढ़ें: इन 5 ग्रीन एनर्जी स्टॉक को मिल रहा सरकारी योजनाओं का सहारा, ग्रोथ स्ट्रेटेजी मजबूत, शेयर दे रहें लगातार रिटर्न

भारत और चीन के एक्सपोर्ट पर असर

नोटिस में कहा गया कि स्टील और एल्युमिनियम के अलावा अन्य सामग्री पर उन टैरिफ दरों का लागू होना जारी रहेगा, जिन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ चुनिंदा देशों से आने वाले सामान पर लगाया है. भारत से अमेरिका को निर्यात होने वाले सामानों में भी लगातार चौथे महीने गिरावट दर्ज की गई है.

चीन के ग्लोबल ट्रेड में गिरावट

AP की रिपोर्ट के अनुसार, कस्टम डाटा दिखाता है कि अक्टूबर में चीन का ग्लोबल एक्सपोर्ट पिछले साल से 1.1 फीसदी कम हुआ जो फरवरी के बाद सबसे कम है. सितंबर में 8.3 फीसदी बढ़ा था. इंपोर्ट पिछले साल से 1 फीसदी बढ़ा जबकि सितंबर में 7.4 फीसदी था.