Varun Beverages से लेकर Sun Pharma तक… 2026 में वापसी के लिए तैयार ये 5 ब्लूचिप दिग्गज! दिखा रहे रिकवरी के संकेत
जैसे-जैसे 2026 करीब आ रहा है, कई बड़ी कंपनियों में फिर से सुधार के संकेत दिख रहे हैं. पिछले साल जिन कंपनियों ने थोड़ा रुककर काम किया था, अब वे लागत नियंत्रण, मजबूत बैलेंस शीट और बढ़ती मांग से दोबारा गति पकड़ रही हैं.ये पांचों ब्लूचिप कंपनियां Varun Beverages, DMart, PFC, Sun Pharma और Ambuja Cements फिलहाल थोड़ी कमजोरी के बाद फिर से मजबूत स्थिति में लौट रही हैं.
5 Bluechip Stocks: शेयर बाजार में हर समय उतार-चढ़ाव लगा रहता है. कभी जो कंपनियां सबसे मजबूत लगती हैं, वे भी कुछ समय के लिए कमजोर पड़ जाती हैं. लेकिन जैसे-जैसे 2026 करीब आ रहा है, कई बड़ी कंपनियों में फिर से सुधार के संकेत दिख रहे हैं. पिछले साल जिन कंपनियों ने थोड़ा रुककर काम किया था, अब वे लागत नियंत्रण, मजबूत बैलेंस शीट और बढ़ती मांग से दोबारा गति पकड़ रही हैं. निवेशकों के लिए जो स्थिरता के साथ थोड़ी ग्रोथ की संभावना ढूंढ रहे हैं, उनके लिए ये 5 बड़ी कंपनियां (ब्लूचिप स्टॉक्स) वॉच लिस्ट में रखने लायक हो सकती हैं.
Varun Beverages
PepsiCo की मुख्य बोतलिंग पार्टनर Varun Beverages के शेयर पिछले साल करीब 21 फीसदी गिरे हैं. इसकी वजह रही खराब मानसून और कमजोर गर्मी का सीजन, जिससे पेय पदार्थों की बिक्री पर असर पड़ा. लेकिन कंपनी का लंबी अवधि का बिजनेस अभी भी मजबूत है. सितंबर तिमाही में कंपनी की बिक्री 1.9 फीसदी बढ़ी. विदेशों में बिक्री में तेजी आई जबकि भारत में बारिश की वजह से स्थिर रही. मार्जिन 56.7 फीसदी तक बढ़ा, हालांकि कच्चे माल की लागत और कर्मचारियों के खर्च से Ebitda थोड़ा घटकर 23.4 फीसदी पर आया. कंपनी अब अफ्रीकी बाजार में Carlsberg के साथ शराब वितरण में उतरेगी और भारत में नया एनर्जी ड्रिंक Adrenaline Rush लॉन्च कर रही है. नए प्लांट्स और बेहतर मौसम के साथ कंपनी साल 2026 में मजबूत रिकवरी दिखा सकती है.

Avenue Supermarts (DMart)
DMart के शेयर बीते एक साल में करीब 2.86 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की हैं. FY25 में कंपनी की बिक्री 16.7 फीसदी बढ़ी, लेकिन Ebitda मार्जिन 8.3 फीसदी से घटकर 7.9 फीसदी रहा. कंपनी नए स्टोर खोलने में तेजी ला रही है और ‘DMart Ready’ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को भी मजबूत कर रही है. अब कंपनी हर साल 10-15 फीसदी स्टोर बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है, खासतौर पर उत्तर भारत में. DMart Ready भी बड़े शहरों में तेजी से बढ़ रहा है. कंपनी का शेयर अभी अपने औसत से सस्ता है और FY26 में बेहतर नतीजे आने की उम्मीद है.

Power Finance Corporation (PFC)
सरकारी पावर सेक्टर की बड़ी कंपनी PFC के शेयर एक साल में करीब 16 फीसदी गिरे हैं. निवेशकों ने PSU फाइनेंशियल्स में हाल ही में मुनाफा बुक किया, लेकिन कंपनी के नतीजे अभी भी मजबूत हैं. Q1FY26 में PFC की लोन ग्रोथ 16 फीसदी रही, जो अनुमान से ज्यादा है. नेट NPA घटकर 0.31 फीसदी पर आ गया. कंपनी के Renewable energy प्रोजेक्ट्स की फाइनेंसिंग 36 फीसदी बढ़ी. PFC अब पावर डिस्ट्रीब्यूशन, रिन्यूएबल और न्यूक्लियर प्रोजेक्ट्स में फंडिंग बढ़ाने की योजना पर है. 22 फीसदी से ज्यादा की capital adequacy और बेहतर मार्जिन के साथ कंपनी 2026 में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.

Sun Pharmaceutical Industries
भारत की सबसे बड़ी दवा कंपनी Sun Pharma के शेयर पिछले साल 7 फीसदी गिरे. अमेरिकी बाजार में कीमतों पर दबाव और बढ़े R&D खर्च से मुनाफे पर असर पड़ा. लेकिन कंपनी की भारत और उभरते बाजारों में बिक्री मजबूत रही. भारत में बिक्री 11 फीसदी बढ़ी जबकि अमेरिकी स्पेशलिटी दवाओं जैसे Ilumya, Cequa और Winlevi में ग्रोथ जारी रही. Sun Pharma अब नई इनोवेटिव दवाओं पर ध्यान दे रही है और साल 2026 में नई लॉन्च की तैयारी कर रही है. 36 गुना कमाई पर ट्रेड हो रहा शेयर आने वाले साल में सुधार दिखा सकता है.

Ambuja Cements
अडानी ग्रुप की कंपनी Ambuja Cements ने साल 2025 में सुधार दिखाया है. लागत घटाने और बेहतर ऑपरेशन से कंपनी ने Q2FY26 में अब तक का सबसे हाई रेनेन्यू हासिल किया. कंपनी की बिक्री 22 फीसदी और वॉल्यूम 21 फीसदी बढ़ा. प्रति टन मुनाफा 1060 रुपये तक पहुंचा. ईंधन और ट्रांसपोर्ट खर्च घटने से मार्जिन सुधरे. Ambuja ने FY28 तक क्षमता 155 मिलियन टन करने का लक्ष्य रखा है. नए प्लांट्स से प्रोडक्शन बढ़ेगा और आने वाले सालों में मुनाफा स्थिर रह सकता है. 24 गुना कमाई पर ट्रेड हो रहा शेयर अपने औसत से सस्ता है और FY26-28 के बीच अच्छा रिटर्न दे सकता है.

ये पांचों ब्लूचिप कंपनियां Varun Beverages, DMart, PFC, Sun Pharma और Ambuja Cements फिलहाल थोड़ी कमजोरी के बाद फिर से मजबूत स्थिति में लौट रही हैं. साल 2026 उनके लिए ग्रोथ और रिवाइवल का साल साबित हो सकता है.
डेटा सोर्स: Equity Master, Groww
ये भी पढ़ें: सितंबर तिमाही में FIIs ने की भारी बिकवाली, लेकिन चुपचाप इन 3 स्टॉक्स में बढ़ाई 25% तक हिस्सेदारी; जानिए क्यों
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
TOP 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में 88,600 करोड़ की गिरावट, एयरटेल और TCS को सबसे बड़ा झटका
Patanjali Foods ने किया अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट 13 नवंबर, हर शेयर पर मिलेंगे ₹1.75
5 साल में 600% रिटर्न, ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली ये कंपनी 52 वीक हाई से 38% गिरावट पर कर रही ट्रेड
