Market Outlook 5 Nov: 25500 पर खिसका निफ्टी का सपोर्ट, एक्सपर्ट बोले- ‘डिप पर खरीदें, ट्रेंड अब भी मजबूत
भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी का सपोर्ट अब खिसककर 25500 पर आ गया है. एक्सपर्ट्स का कहना अगर निफ्टी 25500 से नीचे बंद होता है, तो अगला सपोर्ट 25,300 पर है. हालांकि, अब भी लॉन्गटर्म में अपट्रेंड मजबूत नजर आ रहा है. लिहाजा, इस गिरावट को डिप की तरह खरीदारी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
मुनाफावसूली के दबाव में मंगलवार को निफ्टी 25,600 से नीचे फिसल गया. निफ्टी में लगातार चौथे सत्र में कमजोरी दर्ज हुई है. टेक्निकल चार्ट्स पर निफ्टी ने ‘लोअर हाई-लोअर लो’ पैटर्न बनाया है, जो शॉर्ट-टर्म ट्रेंड में कमजोरी का संकेत देता है. हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा गिरावट में लॉन्ग टर्म निवेशक धीरे-धीरे खरीदारी शुरू कर सकते हैं.
कहां है मजबूत सपोर्ट?
Bajaj Broking Research के मुताबिक निफ्टी पिछले 9 सत्रों में 500 अंकों से अधिक फिसला है. इससे मार्केट को ओवरबॉट स्थिति से राहत मिली है. इंडेक्स अब 25,500–25,300 के सपोर्ट जोन की ओर बढ़ रहा है, जहां हालिया ब्रेकआउट जोन 50-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) और पिछले अपमूव का रिट्रेसमेंट मौजूद है. यह स्तर शॉर्ट से मीडियम टर्म के लिए मजबूत सपोर्ट साबित हो सकता है. इंडेक्स में 25,800 और 26,100 को रेजिस्टेंस माना गया है, जबकि 25,500 से नीचे गिरावट सीमित रहने की संभावना जताई गई है.
25,500 पर रिवर्सल संभव
LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रुपक डे के मुताबिक निफ्टी 25,525 के सपोर्ट जोन की ओर बढ़ रहा है. इंडेक्स ने 21EMA के पास शुरुआती सपोर्ट लिया है, लेकिन RSI में कमजोर प्राइस मोमेंटम और बेयरिश क्रॉसओवर दिख रहा है. अगर इंडेक्स 25,590 के नीचे फिसलता है, तो करेक्शन 25,500–25,525 तक जा सकता है. वहीं 25,700 के ऊपर मजबूती लौट सकती है.
शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमजोर
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नगराज शेट्टी का कहना है कि मंगलवार को निफ्टी में तेज गिरावट के साथ लॉन्ग बेयर कैंडल बनी है. यह शॉर्ट टर्म में ट्रेंड के कमजोर होने की निशानी है. हालांकि, मीडियम टर्म अब भी पॉजिटिव बना हुआ है. इंडेक्स 25,400–25,500 के सपोर्ट जोन तक गिर सकता है, जिसके बाद रिवर्सल की संभावना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 25,800 रेजिस्टेंस रहेगा और 25,400–25,500 पर खरीद के मौके तलाशने चाहिए. HDFC सिक्योरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट नंदिश शाह ने कहा कि निफ्टी ने 20-DEMA (25,608) के नीचे क्लोजिंग ली है और 26,100 के पास डबल टॉप बनाकर अब लोअर बॉटम कन्फर्म किया है. ऐसे में शॉर्ट टर्म ट्रेंड में कमजोरी दिख रही है, जिसमें अगला सपोर्ट 25,448 और रेजिस्टेंस 25,718 पर है.
डिप्स पर खरीदारी का मौका
Angel One के इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले का कहना है कि निफ्टी फिलहाल ‘कूलिंग फेज’ में है और 25,500–25,430 का जोन निर्णायक सपोर्ट बना रहेगा. उन्होंने कहा, “जब तक 25,430 के ऊपर टिके हैं, गिरावट में खरीदारी की रणनीति बनानी चाहिए. ऊपर की ओर 25,750–25,800 के पार क्लोजिंग मिलने पर 26,000 तक तेजी की संभावना बन सकती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.