Inox Wind, Inox Wind Energy का होगा महाविलय, जानें फ्री में कितने मिलेंगे शेयर; फिर मिलेगा महारिटर्न ?

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की चंडीगढ़ बेंच ने Inox Wind Energy Ltd (IWEL) और Inox Wind Ltd (IWL) के विलय को मंजूरी दे दी है. यह फैसला INOXGFL ग्रुप के विंड एनर्जी बिजनेस को एक जगह लाने और ऑपरेशन को बेहतर बनाने के लिए लिया गया है. आइए जानते हैं कि इससे शेयरहोल्डर्स को क्या फायदा मिलेगा?

इन दो कंपनियों का होगा मर्जर. Image Credit: Canva

Inox Wind Ltd and Inox Wind Energy Merger: बीते एक महीने में 17 फीसदी चढ़ने के बाद Inox Wind Ltd के शेयरों पर बड़ा अपडेट आया है. कंपनी और उसकी होल्डिंग कंपनी Inox Wind Energy Ltd के मर्जर को आखिरकार मंजूरी मिल गई है. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की चंडीगढ़ बेंच ने इस विलय को हरी झंडी दिखा दी है, जिससे INOXGFL ग्रुप की विंड बिजनेस शाखा को एकजुट कर ऑपरेशन और फाइनेंशियल कंडीशन को मजबूत बनाने का रास्ता साफ हो गया है.

क्या है इस मर्जर की अहमियत?

इस मर्जर को कंपनी ने स्कीम ऑफ अरेंजमेंट का नाम दिया है, जो Inox Wind Energy Ltd (IWEL) को Inox Wind Ltd (IWL) में मिलाने की प्रक्रिया है. इसका असल मकसद ग्रुप के विंड एनर्जी बिजनेस को एक करना, ऑपरेशन को आसान बनाना और कुल देनदारी में 2,050 करोड़ रुपये की कमी लाना है. यह कदम कंपनी की बैलेंस शीट को मजबूत, खर्चों को कम और कामकाज को अधिक असरदार बनाएगा.

शेयरधारकों पर क्या होगा असर?

कंपनी के अनुसार, मर्जर के बाद IWEL के प्रत्येक 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों के बदले 10 रुपये फेस वैल्यू वाले IWL के 632 शेयर शेयरधारकों को मिलेंगे. रिकॉर्ड डेट की घोषणा जल्द की जाएगी, और नए शेयर अगले 1 से 1.5 महीनों में डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे, जो रेगुलेटरी अप्रूवल पर निर्भर करेगा. INOXGFL ग्रुप के प्रमोटर अब सीधे Inox Wind में हिस्सेदारी रखेंगे.

मर्जर से क्या होंगे फायदे?

इसे भी पढ़ें- आज, Hindustan Copper, SBI, RailTel समेत इन शेयरों में दिख सकती है हलचल, इंट्राडे निवेशक रखें नजर!

Inox Wind Energy के शेयरों का हाल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

TCS, Sonata Software समेत इन IT कंपनियों का शेयर हुआ सस्ता, 52 वीक हाई से 50% नीचे कर रहा ट्रेड; आप भी रखें रडार पर

Adani vs Tata Power: कमजोर डिमांड के बावजूद कौन बना पावर सेक्टर का ‘बॉस’? Q1 नतीजों ने कर दिया सब साफ

5 साल में 6,555% रिटर्न! ₹1 लाख बना ₹66 लाख, रेलवे-डिफेंस सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी का ऑर्डर बुक ₹13,072 करोड़

BSNL से इस PSU रेलवे स्टॉक को मिला 166 करोड़ का ऑर्डर, विदेशी निवेशक भी बढ़ा रहे हिस्सेदारी, स्टॉक पर रखें नजर

1 साल में 7732% रिटर्न, एक महीने से रोज अपर सर्किट में, अब दुबई से बंपर प्रोजेक्ट मिलते ही ऑर्डर बुक ₹7000 करोड़ के पार

30 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 5 शेयर, फंडामेंटल है मजबूत, एक ने दिया 5 साल में 3,830 फीसदी रिटर्न