देश के सबसे महंगे शेयरों की बदल गई लिस्ट, 2024 में सबसे महंगा 3 लाख के पार
2024 में कई कंपनियों के शेयरों ने रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी है, जिनमें सबसे ज्यादा बढ़ोतरी एल्सिड इंवेस्टमेंट लिमिटेड के शेयर में हुई. यह शेयर मात्र ₹3 से बढ़कर ₹3 लाख तक पहुंच गया, और अब तक का सबसे महंगा शेयर बन चुका है. जानते हैं 2024 में देश के टॉप 10 सबसे महंगे शेयरों के बारे में.
बाजार में कई ऐसे शेयर हैं जिनकी कीमत लाखों रुपये तक पहुंच गई है. इन शेयरों की कीमत में लगातार बढ़ोतरी ने निवेशकों को आकर्षित किया है. इस साल अब तक के सबसे महंगे शेयरों में एक स्टॉक ने 3 लाख रुपये का आंकड़ा पार करते हुए MRF लिमिटेड का रिकॉर्ड तोड़ दिया. आइए जानते हैं देश के टॉप 10 सबसे महंगे स्टॉक्स के बारे में.
Elcid Investments Ltd.
एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स इस साल का सबसे महंगा स्टॉक है. इस कंपनी के शेयर 8 नवंबर को ₹332,399.95 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे. सोमवार को यह शेयर ₹195,200.0 के इंट्रा डे हाई पर है. इस एनबीएफसी (NBFC) कंपनी का मार्केट कैप ₹3,742.19 करोड़ है. मई और जून तक इसके शेयर ₹3 के आसपास थे, लेकिन एक स्पेशल नीलामी के बाद इसकी कीमत में चौंका देने वाली बढ़ोतरी हुई और 29 अक्टूबर को यह ₹2,36,000 के पार पहुंच गए थे.
एमआरएफ (MRF)
एमआरएफ का शेयर भारतीय बाजार का दूसरा सबसे महंगा स्टॉक है. इसकी कीमत ₹130,500 तक पहुंच गई है और इसका मार्केट कैप ₹54,290.72 करोड़ है. टायर और रबर इंडस्ट्री में प्रमुख कंपनी एमआरएफ का शेयर निवेशकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
Page Industries Ltd.
कपड़ा उद्योग से जुड़ी पेज इंडस्ट्रीज के शेयर ₹49,602 पर पहुंच गए हैं, जो इसे तीसरा सबसे महंगा शेयर बनाता है. इसकी मार्केट कैप ₹54,464.31 करोड़ है. यह कंपनी जॉन्सन एंड जॉन्सन के प्रोडक्ट के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए फेमस है.
Yamuna Syndicate Ltd
यमुना सिंडिकेट लिमिटेड के शेयर ₹44,900 पर पहुंचे हैं और इसका मार्केट कैप ₹44,900 करोड़ है. यह फाइनेंस सर्विसेज देने वाली कंपनी है, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
Honeywell Automation India Limited
इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट कंपनी हनीवेल का शेयर ₹41,450 के इंट्रा डे हाई पर पहुंचा है. इसका मार्केट कैप ₹36,322.83 करोड़ है. हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया का शेयर निवेशकों के बीच लोकप्रिय है.
Bosch Ltd.
बॉश लिमिटेड के शेयर ₹35,870.90 के इंट्रा डे हाई पर पहुंचे. इसका मार्केट कैप ₹1,01,973.52 करोड़ है. बॉश मोबिलिटी सॉल्यूशंस, इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, कंज्यूमर क्लोथिंग और एनर्जी के सेक्टर में काम करता है.
3M इंडिया लिमिटेड
3M इंडिया के शेयर ₹31,684.40 के भाव पर हैं और इसका मार्केट कैप ₹34,635.36 करोड़ है. यह कंपनी स्टेशनरी और अन्य प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है.
Abbott India Ltd.
फार्मा कंपनी एबॉट इंडिया के शेयर ₹29,499.95 के हाई लेबल पर पहुंचे. इसका मार्केट कैप ₹60,853.11 करोड़ है. यह कंपनी हेल्थ सेक्टर में काम करती है.
श्री सीमेंट लिमिटेड
श्री सीमेंट के शेयर ₹27,764.75 पर पहुंचे और इसका मार्केट कैप ₹97,643.34 करोड़ है. यह कंपनी सीमेंट इंडस्ट्री में जानी मानी नाम है.
Dixon Technologies Ltd.
डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर ₹18,509.85 पर पहुंचे हैं और इसका मार्केट कैप ₹1,07,795.71 करोड़ है. यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में काम करती है.