BEML Q4 Result: सरकारी डिफेंस कंपनी का 12 फीसदी बढ़ा मुनाफा, डिविडेंड पर भी अपडेट; शेयर में आई तेजी

डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी BEML ने मार्च तिमाही में 11.9 फीसदी की बढ़त के साथ 287.55 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. हालांकि, कंपनी ने फाइनल डिविडेंड का ऐलान टाल दिया है. तिमाही नतीजों के बाद शेयरों में 5 फीसदी तक की तेजी आई.

डिफेंस कंपनी के Q4 नतीजे Image Credit: @Money9live

BEML Q4 Result: डिफेंस सेक्टर की PSU कंपनी BEML ने वित्त वर्ष 2024-25 के मार्च तिमाही के नतीजों को शुक्रवार, 23 मई को जारी कर दिए हैं. माइनिंग इक्विपमेंट बनाने वाली इस सरकारी कंपनी ने चौथी तिमाही में 12 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 287.55 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 256.80 करोड़ रुपये था. बीएसई को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि जनवरी से मार्च 2025 के दौरान उसकी इनकम बढ़कर 1,656.36 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,518.25 करोड़ रुपये थी.

कैसे हैं कंपनी के नतीजे?

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो कंपनी का मुनाफा बढ़कर 292.52 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 281.77 करोड़ रुपये था. हालांकि, पूरे वर्ष की कुल आय में थोड़ी गिरावट देखने को मिली. वित्त वर्ष 2024-25 में बीईएमएल की कुल आय घटकर 4,045.95 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष 4,096.56 करोड़ रुपये थी. BEML (पूर्व में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड) एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है, जो खनन, निर्माण, रक्षा और रेल/मेट्रो क्षेत्रों के लिए भारी उपकरणों का निर्माण करती है.

डिविडेंड पर क्या अपडेट?

हालांकि, कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए फाइनल डिविडेंड के ऐलान को फिलहाल टाल दिया है. कंपनी ने कहा, इसके अलावा, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड के ऐलान को टाल दिया है. भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस PSU कंपनी ने अपने डिविडेंड के ऐलान को ऐसे वक्त टाला है जब बीईएमएल ने 9 मई को 15 रुपये प्रति शेयर के दूसरे डिविडेंड का ऐलान किया था. इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 15 मई का रिकॉर्ड डेट तय किया था.

क्या है कंपनी के शेयर का हाल?

नतीजों के ऐलान के बाद कंपनी के शेयर में कारोबारी दिवस के दौरान 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई. हालांकि 2.31 फीसदी की बढ़त के साथ कंपनी के शेयर 3708 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. यानी एक कारोबारी दिवस के दौरान, कंपनी के निवेशकों को 83.60 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा हुआ. पिछले 1 महीने में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है. कंपनी ने इस दौरान 16.28 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी प्रति शेयर 519 रुपये का मुनाफा. वहीं 3 महीने के दौरान कंपनी ने 42.03 फीसदी का रिटर्न दिया है. बीईएमएल का मार्केट कैप 15,114 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

वंदे भारत ट्रेनों पर ₹14,000 करोड़ निवेश करेगी भारतीय रेल, फोकस में आए ये 4 रेलवे स्टॉक, भारी-भरकम है ऑर्डर बुक

मार्केट कैप से दोगुनी वैल्यू का मिला ऑर्डर, 13% उछला शेयर; 56% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे स्टॉक में आ सकती है रैली!

सेबी दिया ‘बाप ऑफ चार्ट्स’ के मालिक से 17.90 करोड़ वसूलने का आदेश, निवेशकों को धोखा देने के खिलाफ एक्शन

एक बार फिर हाई पर पहुंचा गोल्ड, 4000 रुपये बढ़ गया दाम; जानें- कितनी है 10 ग्राम की कीमत

Physicswallah के शेयर में क्या आने वाली है भारी गिरावट, आपने भी लगाया है पैसा? समझ लीजिए एक्सपर्ट की ये बात

फिर से फोकस में आए 3800% तक रिटर्न दे चुके ये रेलवे स्टॉक, Kavach 4.0 से खुलेगा ₹50,000 करोड़ का अगला सुपर-रैली फेज!