Physicswallah के शेयर में क्या आने वाली है भारी गिरावट, आपने भी लगाया है पैसा? समझ लीजिए एक्सपर्ट की ये बात

Physicswallah Share Outlook: फिजिक्सवाला का आईपीओ 11 से 13 नवंबर के बीच आया था और इसका अपर प्राइस बैंड 109 रुपये था. 18 नवंबर को इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई थी और शेयर 145 रुपये पर लिस्ट हुआ था. अब निवेशकों को क्या करना चाहिए?

फिजिक्सवाला शेयर आउटलुक. Image Credit: Money9live

Physicswallah Share Outlook: हाल ही में लिस्ट हुई फिजिक्सवाला के शुरुआती इन्वेस्टर्स के लिए लॉक-इन पीरियड खत्म हो गया है. इसकी वजह से सोमवार 15 दिसंबर को शेयर में गिरावट देखने को मिली और ये 2.93 फीसदी की गिरावट के साथ 132 रुपये पर बंद हुआ. लॉक-इन पीरियड का यह पहला फेज था, दूसरा फेज 12 फरवरी 2026 को समाप्त होगा. हर फेज में करीब 50-50 फीसदी शेयर एंकर इन्वेस्टर अपने बेच सकते हैं. फिजिक्सवाला का आईपीओ 11 से 13 नवंबर के बीच आया था और इसका अपर प्राइस बैंड 109 रुपये था. 18 नवंबर को इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई थी और शेयर 145 रुपये पर लिस्ट हुआ था. अब आइए एक्सपर्ट से समझते हैं कि आने वाले दिनों शेयर का प्रदर्शन कैसा रहेगा और निवेशकों को क्या करना चाहिए.

फिजिक्सवाला का शेयर अपने हाई से करीब 17 फीसदी नीचे है.लेकिन अपनी लिस्टिंग जो आईपीओ इशू प्राइस था वहां से करीब-करीब 20 से 25% ऊपर है. यानी निवेशकों को करीब-करीब एक या दो महीने में ही 20 से 25 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है.

घाटे या मुनाफे में कंपनी?

पहली तिमाही में कंपनी का घाटा 127 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि दूसरी तिमाही में कंपनी ने थोड़ा बहुत प्रॉफिट दिखाया, जो 70 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 24-25 का अगर आप इतिहास उठाकर देखेंगे, तो कंपनी लॉस में ही थी. कुल 243 करोड़ रुपये का लॉस था.

शेयर में क्या करें निवेशक?

लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के हेड ऑफ रिसर्च, अंशुल जैन ने फिजिक्सवाला के शेयर पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि लोएस्ट वॉल्यूम है तो मुझे नहीं लग रहा है कि कोई बेचने आया है. मतलब न्यूज अपनी जगह ठीक है. 121 रुपये का लो है. जब तक ये प्रोटेक्टेड है आप स्टॉक में बने रह सकते हैं. अगर लॉन्ग रहना चाहते हैं, वैसे रहना नहीं चाहिए क्योंकि थ्री टू फाइव डेज में ये सेकेंड डे थर्ड ही डे स्टॉप लॉस कट गया था.

121 का लेवल टूटा तो आएगी बड़ी गिरावट

उन्होंने कहा कि अब प्रॉफिट वाला 121 तोड़ा तो फिर स्टॉक में लंबी सेलिंग आएगी. हर कीमत पर 121 रुपये का लेवल नहीं टूटना चाहिए. जब तक ये लेवल प्रोटेक्टेड है, आप चाहें तो लॉन्ग रह सकते हैं. आइडियली रहना नहीं चाहिए. लेकिन अगर हैं तो 121 मैंडेटरी स्टॉप लॉस है. उसके नीचे फिर तेजी से सेलिंग आएगी.

बेयर मिनिमम स्टॉप लॉस

उन्होंने कहा कि बेयर मिनिमम स्टॉप लॉस 128 रुपये का बनेगा. इससे ऊपर तो कोई लेवल नहीं है, 128 बेयर मिनिमम है और आइडियली 121 है. इसका आईपीओ लो 121-122 रुपये है, तो 128 पहला लेवल है जिसका मतलब लॉन्ग तो आपको नहीं रहना चाहिए. अगर हैं तो 128 या 121 जो भी आपका कंफर्ट आता हो 121 के नीचे तो फिर स्टॉक को देखना ही नहीं है. 128-121 रुपये का लेवल टूटा तो लंबा डाउन साइड आएगा.

यह भी पढ़ें: इस साल 1000 फीसदी उछला ये शेयर, अब कंपनी को UAE से मिला बड़ा ऑर्डर; लगातार छठे दिन लगा अपर सर्किट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

वंदे भारत ट्रेनों पर ₹14,000 करोड़ निवेश करेगी भारतीय रेल, फोकस में आए ये 4 रेलवे स्टॉक, भारी-भरकम है ऑर्डर बुक

मार्केट कैप से दोगुनी वैल्यू का मिला ऑर्डर, 13% उछला शेयर; 56% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे स्टॉक में आ सकती है रैली!

सेबी दिया ‘बाप ऑफ चार्ट्स’ के मालिक से 17.90 करोड़ वसूलने का आदेश, निवेशकों को धोखा देने के खिलाफ एक्शन

एक बार फिर हाई पर पहुंचा गोल्ड, 4000 रुपये बढ़ गया दाम; जानें- कितनी है 10 ग्राम की कीमत

फिर से फोकस में आए 3800% तक रिटर्न दे चुके ये रेलवे स्टॉक, Kavach 4.0 से खुलेगा ₹50,000 करोड़ का अगला सुपर-रैली फेज!

Nifty Outlook 16 Dec: एक्सपर्ट्स ने ‘बाय ऑन डिप्स’ की रणनीति अपनाने की दी सलाह, 26400 बना नियरेस्ट टारगेट