Closing Bell: सेंसेक्स 769 अंक और निफ्टी 24,850 से ऊपर हुआ बंद, FMCG में बंपर उछाल; इटरनल-ITC चमके

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार, 22 मई के सेशन में जोरदार वापसी की, जिसमें गुरुवार की गिरावट से हुए नुकसान की भरपाई हो गई. सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी एफएमसीजी ने 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ रैली का नेतृत्व किया.

शेयर मार्केट में तेजी. Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

Closing Bell: शुक्रवार को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. बाजार में आई तेजी को आईटीसी और आईटी शेयरों से सपोर्ट मिला. हालांकि, विदेशी फंड फ्लो और अमेरिका के कमजोर राजकोषीय आउटलुक के बारे में चिंताओं के कारण आगे की बढ़त सीमित हो सकती है.

इक्विटी बेंचमार्क तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 769 अंक ऊपर चढ़ा और निफ्टी 24,850 अंक से ऊपर बंद हुआ. इटरनल, पावरग्रिड, आईटीसी, बजाज फिनसर्व सबसे अधिक तेजी देखने को मिली.

FMCG इंडेक्स में जोरदार तेजी

सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त निफ्टी FMCG इंडेक्स में रही, जो 1 फीसदी से अधिक चढ़ा, उसके बाद निफ्टी आईटी रहा. सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार करते हुए नजर आए. सिर्फ फार्मा में ही 0.50 फीसदी की गिरावट रही.

मजबूत रिकवरी के बाद निफ्टी मिडकैप100, 0.67 फीसदी की बढ़ोतरी और निफ्टी स्मॉलकैप100, इंडेक्स 0.80 फीसदी बढ़कर 17,643 अंक पर बंद हुआ.

एनएसई पर 1,731 शेयरों में तेजी रही, जबकि 1,132 में गिरावट आई तथा 84 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

लोअर सर्किट और अपर सर्किट

90 से अधिक स्टॉक ने अपर सर्किट हिट किया, 48 में लोअर सर्किट लगा. होनासा कंज्यूमर, अपोलो पाइप्स, स्काईगोल्ड और एमक्योर फार्मा समेत 93 स्टॉक एनएसई पर इंट्राडे ट्रेड में अपर सर्किट पर पहुंचे. दूसरी तरफ, ओरिएंट टेक, रेमंड, 63 मून्स टेक और फोकस लाइटिंग समेत 48 स्टॉक में सत्र के दौरान लोअर सर्किट लगा.

सेक्टोरल इंडेक्स

सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी एफएमसीजी ने 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ रैली का नेतृत्व किया, इसके बाद निफ्टी प्राइवेट बैंक और निफ्टी आईटी में 1 फीसदी की बढ़त रही. निफ्टी बैंक में 0.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि निफ्टी मेटल और निफ्टी पीएसयू बैंक में क्रमश 0.7 फीसदी और 0.5 फीसदी की वृद्धि हुई. दूसरी तरफ, निफ्टी फार्मा एकमात्र पिछड़ा हुआ इंडेक्स रहा, जो 0.4 फीसदी नीचे आया.

अनिल अंबानी के शेयरों का कमाल

निफ्टी 500 शेयरों ने सेशन को हरे निशान में बंद किया, जिसमें अनिल अंबानी समूह के शेयर टॉप परफॉर्मर बनकर उभरे. रिलायंस पावर ने 16.4 फीसदी की बढ़त हासिल की, जबकि रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस होम फाइनेंस सहित अन्य समूह शेयरों ने सत्र को 10 फीसदी तक की बढ़त के साथ समाप्त किया.

सेंसेक्स आउटलुक

अपने नए आउटलुक में मॉर्गन स्टेनली ने जून 2026 तक 89,000 का बेस-केस सेंसेक्स टारगेट निर्धारित किया है. दूसरी ओर, तेजी के मामले में, मॉर्गन स्टेनली को लगता है कि जून 2026 तक सेंसेक्स 1,00,000 तक पहुंच जाएगा. हालांकि, मॉर्गन स्टेनली को मंदी के मामले की 20 फीसदी संभावना दिखती है जिसमें जून 2026 तक सेंसेक्स 70,000 तक गिर सकता है.

यह भी पढ़ें: ITC समूह का मुनाफा 19,727 करोड़ हुआ, सिगरेट कारोबार के प्रॉफिट में उछाल, डिविडेंड का भी ऐलान