ऑपरेशन सिंदूर के बाद इन डिफेंस स्टॉक्स में 40 फीसदी की रैली, अब इस वजह से फोकस में रहेंगे शेयर!
22 अप्रैल के बाद से डिफेंस स्टॉक में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी के शेयर ऑपरेशन सिंदूर के बाद 40 फीसदी तक उछल चुके हैं. अब निवेशक आगे 4 कंपनियों के शेयरों पर नजर रख सकते हैं, जिनमें हलचल देखने को मिल सकती है. आइए आपको इन डिफेंस स्टॉक के बारे में बताते हैं.
Defence Stocks: डिफेंस स्टॉक में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. कई डिफेंस कंपनियों के शेयर तो ऑपरेशन सिंदूर के बाद 40 फीसदी तक उछल चुके हैं. अब बाजार में डिफेंस सेक्टर से जुड़ी चार बड़ी कंपनियों के शेयरों पर खास नजर रहेगी. ये कंपनियां हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), डेटा पैटर्न्स (Data Patterns), ज़ेन टेक्नोलॉजीज़ (Zen Technologies) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) हैं. तिमाही नतीजों और मैनेजमेंट के गाइडेंस के चलते इन कंपनियों के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.
HAL
HAL ने शुक्रवार को बाजार समय में अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए और बाद में आयोजित अर्निंग कॉल में कई अहम बातें साझा कीं. कंपनी ने FY26 के लिए 8 फीसदी से 10 फीसदी तक की रेवेन्यू बढ़ोतरी का अनुमान दिया है. साथ ही बताया कि यह अनुमान 6 महीने बाद फिर से देखा जाएगा और FY27 से डबल डिजिट ग्रोथ की संभावना जताई गई, हालांकि ये ग्रोथ इसी वित्त वर्ष में भी आ सकती है. कंपनी ने आगे कहा कि आने वाले 3–4 सालों में उसका EBITDA मार्जिन 31 फीसदी के स्तर पर बना रहेगा. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने HAL के शेयर पर ‘Buy’ की सिफारिश को बरकरार रखते हुए उसका टारगेट प्राइस 5,650 रुपये प्रति शेयर तक बढ़ा दिया है.
Zen Technologies
Zen Technologies ने शानदार नतीजे दिए हैं:
- रेवेन्यू में 130 फीसदी की जबरदस्त बढ़त – 325 करोड़ रुपये
- EBITDA में 174 फीसदी की बढ़त – 138 करोड़ रुपये
- मार्जिन बढ़कर 42.5 फीसदी हो गया
Data Patterns
Data Patterns ने भी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मार्जिन थोड़ा दबाव में रहा:
- रेवेन्यू में 117 फीसदी ग्रोथ – 396 करोड़ रुपये
- EBITDA में 61 फीसदी की बढ़त
- FY25 में कुल 36 फीसदी ग्रोथ, जो टारगेट (20–25 फीसदी) से ऊपर है
- लेकिन नया ऑर्डर इनफ्लो 355 करोड़ रुपये रहा, जो अनुमानित 700–800 करोड़ रुपये से कम है
- FY26 के लिए टॉपलाइन ग्रोथ टारगेट: 20–25 फीसदी, मार्जिन: 35–40 फीसदी
इसे भी पढ़ें- अप्रैल में IT शेयरों से विदेशी निवेशकों ने निकाले पैसे, म्यूचुअल फंडों ने जमकर किया निवेश, फोकस में रहे ये स्टॉक्स
BEL (Bharat Electronics Ltd.)
BEL आज, 19 मई को अपने नतीजे पेश करेगी. इसके शेयर Nifty 50 का हिस्सा हैं, इसलिए मार्केट की नजरें इस पर रहेंगी. हाल ही में कंपनी को 572 करोड़ रुपये के नए डिफेंस ऑर्डर भी मिले हैं.
डिफेंस कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी
- ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिफेंस कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली.
- Cochin Shipyard और Mazagon Dock में 40 फीसदी तक की उछाल
- HAL और Data Patterns के शेयरों में भी 18–20 फीसदी की तेजी
- एक्सपर्ट्स मानते हैं कि भारत में ही नहीं, दुनियाभर में डिफेंस खर्च बढ़ रहा है और लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.