बाजार में हल्की गिरावट, सेंसेक्स 150 अंक फिसला, FMCG और IT शेयरों में बिकवाली

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार गिरावट के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंकों की गिरावट के साथ 82,200 के लेवल पर था, वहीं निफ्टी 25 अंक फिसलकर 25,002 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. आइए जानते हैं कि निफ्टी के किन शेयरों का हाल जानते हैं.

स्टॉक मार्केट ओपेनिंग बेल. Image Credit: Getty Images

Stock Market Opening Bell: आज बाजार की शुरुआत गिरावट में हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंकों की गिरावट के साथ 82,200 के लेवल पर था, वहीं निफ्टी 25 अंक फिसलकर 25,002 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी के सेक्टरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा बिकवाली FMCG और IT शेयरों में देखने को मिली. बाकी के लगभग सभी इंडेक्स में हल्की तेजी देखने को मिली.

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

स्टॉकओपेन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)करंट भावबदलाव (%)
BEL372.9372.95367.55363.9370.81.9
HEROMOTOCO4,323.104,429.804,323.104,345.304,423.501.8
BAJAJ-AUTO8,500.008,628.008,492.008,482.508,627.501.71
NTPC343.1347.5342.4343.1346.71.05
ASIANPAINT2,353.602,376.902,349.002,353.602,376.100.96
सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

स्टॉकओपेन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)करंट भाव (₹)बदलाव (%)
INFY1,576.501,585.001,561.201,589.901,572.00-1.13
ETERNAL245.84246.59242.75245.76243.72-0.83
TCS3,550.003,550.003,503.703,561.303,532.90-0.8
GRASIM2,820.002,820.102,786.502,804.202,789.00-0.54
HCLTECH1,661.001,664.001,638.101,659.901,652.40-0.45
सोर्स-NSE

सेंसेक्स के शेयरों का हाल ( NTPC, टाटा मोटर्स में तेजी)

सोर्स-BSE

एशियाई बाजारों की कमजोरी से बाजार का सेंटीमेंट बिगड़ा!

सोमवार को एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली. इसकी सबसे बड़ी वजह चीन की आर्थिक रिपोर्ट्स रहीं, जिनसे साफ हुआ कि वहां की घरेलू अर्थव्यवस्था अब भी मुश्किलों से जूझ रही है. वहीं दूसरी तरफ, व्हाइट हाउस अपने व्यापारिक साझेदारों पर लगातार बयानबाजी कर रहा है, जिससे वैश्विक शेयर बाजारों में अनिश्चितता देखने को मिल रही है.

एशियाई बाजारों का अपडेट

घरेलू निवेशक की नेट वैल्यू पॉजिटिव

16 मई को विदेशी निवेशक और घरेलू निवेशकों की नेट वैल्यू पॉजिटिव रही थी. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 21,379.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 12,548.87 करोड़ के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 16,971.90 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 11,784.81 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.

पिछले कारोबारी दिन बाजार में रही बिकवाली

शेयर बाजार में 16 मई को गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 82,330 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 42 अंक फिसलकर 25,019 के स्तर पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 में गिरावट और 16 में बढ़त देखने को मिली थी. आज बैंकिंग और IT शेयरों में ज्यादा गिरावट रही थी. वहीं एनर्जी और फाइनेंस शेयरों में मजबूती के साथ बंद हुए थे. पूरे कारोबार के दौरान बाजारों में थोड़ा सुस्त रहा, लेकिन डिफेंस शेयरों में तेजी जारी देखने को मिली, कोचीन शिपयार्ड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयरों में 12.1 फीसदी तक तूफानी तेजी देखने को मिली.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.