निफ्टी के इन 5 शेयरों का RSI 30 से नीचे, आ सकता है रिवर्सल, रखें नजर!
RSI एक पॉपुलर टेक्निकल इंडिकेटर है, जो किसी शेयर की हालिया तेजी या कमजोरी को दिखाता है. इसका स्केल 0 से 100 के बीच होता है. अगर RSI 70 के ऊपर चला जाए, तो शेयर ओवरबॉट माना जाता है और उसमें करेक्शन की संभावना बनती है. वहीं जब RSI 30 के नीचे आ जाता है, तो शेयर ओवरसोल्ड जोन में माना जाता है.
शेयर बाजार में टेक्निकल एनालिसिस के बेस पर कई बार ऐसे संकेत मिलते हैं जो शॉर्ट टर्म में तेजी या गिरावट की तरफ इशारा करते हैं. इन्हीं संकेतों में से एक है RSI यानी Relative Strength Index. फिलहाल निफ्टी 500 के कुछ शेयर ऐसे हैं जो RSI 30 से नीचे ट्रेड कर रहे हैं, यानी ये ओवरसोल्ड जोन में माने जा रहे हैं. आइए उन शेयरों के बारे में जानते हैं जिनमें रिवर्सल आ सकता है.
RSI क्या बताता है
RSI एक पॉपुलर टेक्निकल इंडिकेटर है, जो किसी शेयर की हालिया तेजी या कमजोरी को दिखाता है. इसका स्केल 0 से 100 के बीच होता है. अगर RSI 70 के ऊपर चला जाए, तो शेयर ओवरबॉट माना जाता है और उसमें करेक्शन की संभावना बनती है. वहीं जब RSI 30 के नीचे आ जाता है, तो शेयर ओवरसोल्ड जोन में माना जाता है और वहां से बाउंस बैक की उम्मीद की जाती है. ट्रेडर्स RSI का इस्तेमाल शॉर्ट टर्म खरीद और बिक्री के मौके तलाशने के लिए करते हैं.
InterGlobe Aviation
InterGlobe Aviation Limited, जो IndiGo के नाम से जानी जाती है, लो कॉस्ट एयरलाइन सर्विसेज में काम करती है. कंपनी देश और विदेश में पैसेंजर फ्लाइट्स, कार्गो सर्विस और अन्य ऐड ऑन सर्विसेज देती है. IndiGo का नेटवर्क 100 से ज्यादा डेस्टिनेशन तक फैला हुआ है और इसके पास 400 से ज्यादा विमानों का बेड़ा है.
शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 1,87,915.89 करोड़ रुपये रहा. शेयर 4,860.85 रुपये पर बंद हुआ और इसका RSI 23.86 दर्ज किया गया, जो साफ तौर पर ओवरसोल्ड जोन को दिखाता है और यहां से बाउंस बैक की संभावना बन सकती है.
ITC Hotels Limited
ITC Hotels Limited हॉस्पिटैलिटी और होटल मैनेजमेंट बिजनेस में है. कंपनी ITC Hotels ब्रांड के तहत लग्जरी होटल्स, रिसॉर्ट्स और रेस्टोरेंट्स चलाती है और देश के बड़े शहरों में प्रीमियम सर्विस देती है.
शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 40,342.89 करोड़ रुपये रहा. शेयर 193.63 रुपये पर बंद हुआ और इसका RSI 26.52 रहा, जो इसे ओवरसोल्ड कैटेगरी में रखता है.
Whirlpool of India Limited
Whirlpool of India Limited होम अप्लायंसेज बनाने और बेचने वाली जानी मानी कंपनी है. यह फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर और किचन अप्लायंसेज जैसे प्रोडक्ट्स पर फोकस करती है.
कंपनी का मार्केट कैप शुक्रवार को 11,742.62 करोड़ रुपये रहा. शेयर 925.40 रुपये पर बंद हुआ और RSI 21.81 दर्ज किया गया, जो गहरी ओवरसोल्ड स्थिति को दिखाता है.
Reliance Infrastructure Limited
Reliance Infrastructure Limited पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करती है. कंपनी पावर प्लांट, सड़क, मेट्रो रेल और डिफेंस प्रोजेक्ट्स से जुड़ी है.
शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 5,561.47 करोड़ रुपये रहा. शेयर 135.75 रुपये पर बंद हुआ और इसका RSI 29.09 रहा, जो इसे ओवरसोल्ड जोन के करीब दिखाता है और बाउंस की उम्मीद बना सकता है.
Piramal Pharma Limited
Piramal Pharma Limited फार्मा रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस में है. कंपनी जेनेरिक दवाएं, API और स्पेशियलिटी थैरेपीज ग्लोबल मार्केट के लिए बनाती है.
शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 23,195.38 करोड़ रुपये रहा. शेयर 174.45 रुपये पर बंद हुआ और RSI 30.40 दर्ज किया गया, जो ओवरसोल्ड जोन के आसपास ट्रेडिंग को दिखाता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.