Corona के शेयरों ने पहले ही दिन कराई बंपर कमाई, 38% प्रीमियम पर लिस्ट, Wakefit ने किया निराश, रहा फ्लैट डेब्यू
Corona Remedies और Wakefit Solutions के शेयरों ने आज शेयर मार्केट में कदम रखा. कोरोना रेमेडीज के शेयरों ने जहां निवेशकों की चांदी कराई, वहीं दूसरे आईपीओ ने निवेशकों के अरमानों पर पानी फेर दिया. सब्सक्रिप्शन के लिहाज से भी कोरोना रेमेडीज के आईपीओ का दबदबा था.
Corona Remedies and Wakefit Solutions IPO Listing: शेयर बाजार में आज दो IPOs की अग्निपरीक्षा थी. जिसमें एक ने तो शानदार आगाज किया, वहीं दूसरे का डेब्यू फ्लैट रहा. अलग-अलग छाप छोड़ी. इन दोनों आईपीओ में Corona Remedies और Wakefit Solutions शामिल थे. Corona रेमेडीज के शेयर जहां NSE पर ₹1,470 और BSE पर ₹1,452 के स्तर पर लिस्ट हुए. ये अपने ₹1,062 के इश्यू प्राइस से 38.42% ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट हुए. हालांकि गद्दा बनाने वाली कंपनी Wakefit की एंट्री ने निवेशकों काे निराश किया.
Wakefit Solutions के शेयर अपने प्राइस बैंड ₹195 पर ही लिस्ट हुए. जबकि इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP 4 रुपये था. यानी इसमें 2 फीसदी से ज्यादा के लिस्टिंग गेन की उम्मीद थी. मगर इसके फ्लैट डेब्यू ने निवेशकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
कैसा था सब्सक्रिप्शन?
Corona Remedies का IPO ₹655 करोड़ का था, जो पूरी तरह ऑफर फॉर सेल के रूप में था. IPO में निवेशकों की जबरदस्त दिलचस्पी देखने को मिली थी, जिससे यह 144.5 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था. इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्पी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स (QIBs) ने भारी दिलचस्पी दिखाई थी और अपने अलॉटमेंट के मुकाबले 278.52 गुना सब्सक्राइब किया. वहीं Wakefit Solutions IPO का कुल सब्सक्रिप्शन 2.52 गुना रहा, जिसमें रिटेल निवेशकों ने 3.17 गुना, QIBs ने 3.04 गुना और NIIs ने केवल 1.05 गुना सब्सक्राइब किया. वहीं Wakefit Innovations IPO को कुल 2.52 गुना सब्सक्राइब किया गया था. रिटेल कैटेगरी में पब्लिक इश्यू 3.17 गुना, QIB (Ex Anchor) में 3.04 गुना और NII कैटेगरी में 1.05 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ.
यह भी पढ़ें: शराब बेचने वाली कंपनी ला रही IPO, ₹140 करोड़ के फ्रेश इश्यू से जुटाएगी रकम, सेबी को दाखिल किए पेपर
IPO डिटेल
Corona Remedies IPO का प्राइस बैंड 1008 से 1062 रुपये था. जबकि Wakefit Solutions का IPO ₹185-₹195 की प्राइस रेंज में आया था. ये दोनों आईपीओ 8 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुले थे, जबकि 10 दिसंबर को इनके विंडो बंद हुए थे.
कितने शेयरों की थी पेशकश?
Corona Remedies IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था. इसके तहत प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशक, जिनमें Sepia Investments, Anchor Partners और Sage Investment Trust शामिल हैं, उन्होंने कुल 61.71 लाख शेयर बेचे. वहीं Wakefit Innovations Ltd इस IPO के जरिए कुल 1,288.89 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था. इसमें 1.93 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जिसकी कीमत 377.18 करोड़ रुपये है, और 4.68 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) था, जिसकी कीमत 911.71 करोड़ रुपये थी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.