एक साल में 1046% उछला प्रॉफिट, FII ने रखी है 13% हिस्सेदारी, अब आदित्य बिड़ला ग्रुप से मिला अहम ऑर्डर; शेयरों ने भरी रफ्तार
रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की एक कंपनी को बड़े कॉरपोरेट ग्रुप से नया ऑर्डर मिला है. मजबूत शेयरहोल्डिंग, सुधरते फाइनेंशियल्स और बीते वर्षों में बेहतर रिटर्न के चलते यह स्टॉक एक बार फिर निवेशकों के रडार पर आ गया है. क्या आपके पोर्टफोलियो में शामिल है ये एनर्जी से जुड़ी कंपनी
Inox Wind share news: भारत के रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर से जुड़ी एक कंपनी एक बार फिर निवेशकों के रडार पर आ गई है. विंड एनर्जी सॉल्यूशंस देने वाली इनॉक्स विंड लिमिटेड को आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी से बड़ा ऑर्डर मिला है. ऑर्डर की खबर के बाद न सिर्फ कंपनी के फंडामेंटल्स चर्चा में हैं, बल्कि शेयरों की चाल और शेयरहोल्डिंग पैटर्न भी निवेशकों का ध्यान खींच रहा है.
आदित्य बिड़ला की कंपनी से मिला 102.3 मेगावॉट का ऑर्डर
इनॉक्स विंड ने सोमवार को बताया कि उसे ABREL EPC लिमिटेड से 102.3 मेगावॉट का सप्लाई ऑर्डर मिला है. ABREL EPC, आदित्य बिड़ला रिन्यूएबल्स लिमिटेड की सब्सिडियरी है. इस ऑर्डर के तहत इनॉक्स विंड कर्नाटक में विकसित हो रहे प्रोजेक्ट्स के लिए अपनी 3.3 मेगावॉट की विंड टर्बाइंस की सप्लाई करेगी. कंपनी के मुताबिक, आदित्य बिड़ला रिन्यूएबल्स का फोकस लंबे समय तक क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस देने पर है और इनॉक्स विंड इस मिशन का हिस्सा बनकर भारत के एनर्जी ट्रांजिशन में योगदान देना चाहती है.
मजबूत क्लाइंट बेस और शेयरहोल्डिंग पैटर्न
इनॉक्स विंड, IPPs, यूटिलिटीज, PSUs और कॉरपोरेट निवेशकों को विंड एनर्जी सॉल्यूशंस देती है. यह INOXGFL ग्रुप का हिस्सा है, जिसका कारोबार मुख्य रूप से केमिकल्स और रिन्यूएबल एनर्जी में फैला हुआ है. कंपनी के गुजरात, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में कुल पांच मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, जहां ब्लेड्स, टावर, हब और नेसेल्स बनाए जाते हैं.
कंपनी का शेयरहोल्डिंग पैटर्न भी मजबूत नजर आता है. प्रमोटर्स के पास 44.18 फीसदी हिस्सेदारी है. विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FII की हिस्सेदारी 13.37 फीसदी है, जबकि रिटेल निवेशकों के पास 32.59 फीसदी शेयर हैं. यह दिखाता है कि कंपनी में घरेलू और विदेशी दोनों निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है.
फाइनेंशियल्स में बड़ा सुधार
ग्रो पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में कंपनी का नेटवर्थ 3,303 करोड़ रुपये था, जो 2025 में बढ़कर 5,606 करोड़ रुपये हो गया है. यानी करीब 70 फीसदी की बढ़त. कंपनी का प्रॉफिट भी पिछले साल के -46 करोड़ रुपये से बढ़कर अब 435 करोड़ रुपये हो गया है. ये 1046 फीसदी के बढ़त को दिखाता है. रेवेन्यू 1,808 करोड़ से बढ़कर 3,702 करोड़ रुपये पहुंच चुका है.
यह भी पढ़ें: इन PSU स्टॉक्स पर रखें नजर, जीरो है कर्ज, लिस्ट में डिफेंस, रेलवे के नामी शेयर!
शेयरों का हाल
शेयर पर नजर डालें तो पिछले पांच साल में इनॉक्स विंड के शेयरों ने करीब 503 फीसदी का रिटर्न दिया है. सोमवार सुबह 11:12 बजे कंपनी के शेयर 125 रुपये के आसपास हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे. कंपनी का 52 वीक हाई और लो क्रमश: 203 और 118 रुपये हैं. वहीं, इसका मौजूदा मार्केट कैप 21,525 करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.