कोविड के बाद इन शेयरों ने दिया महारिटर्न, निवेशकों को बनाया राजा! देखें लिस्ट का असली धनकुबेर कौन?

Motilal Oswal Wealth Creation Study 2020 से 2025 में सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक 2020 से 2025 के बीच वेल्थ क्रिएशन की रफ्तार 38 प्रतिशत CAGR रही, जो इसी अवधि में BSE Sensex के 21 प्रतिशत CAGR से कहीं ज्यादा है. कोविड के बाद बाजार में आई तेजी ने लॉन्ग टर्म निवेशकों को जबरदस्त फायदा पहुंचाया.

वेल्थ क्रिएटर शेयर Image Credit: Canva

कोविड के झटके के बाद भारतीय शेयर बाजार ने जबरदस्त वापसी की और इस दौर में निवेशकों की दौलत रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ी. साल 2020 से 2025 के बीच भारत की कंपनियों ने शेयरधारकों के लिए करीब 148 ट्रिलियन रुपये की वेल्थ बनाई, जो अब तक के 17 स्टडी पीरियड्स में सबसे ज्यादा है. यह जानकारी Motilal Oswal Wealth Creation Study 2020 से 2025 में सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक 2020 से 2025 के बीच वेल्थ क्रिएशन की रफ्तार 38 प्रतिशत CAGR रही, जो इसी अवधि में BSE Sensex के 21 प्रतिशत CAGR से कहीं ज्यादा है. कोविड के बाद बाजार में आई तेजी ने लॉन्ग टर्म निवेशकों को जबरदस्त फायदा पहुंचाया.

कोविड लो से तेज उछाल का असर

मार्च 2020 में देशभर के लॉकडाउन के चलते बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई थी. इसी लो लेवल से शुरू हुई रिकवरी ने बाद के सालों में रिटर्न को और ज्यादा बढ़ा दिया. कम बेस पर कमाई सुधरी, कंपनियों के बैलेंस शीट मजबूत हुए और कई सेक्टर्स में वैल्यूएशन री रेटिंग देखने को मिली. इसी वजह से 2020 से 2025 के बीच वेल्थ क्रिएशन की रफ्तार और पैमाना दोनों बड़े रहे.

लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएटर में Airtel और ICICI Bank आगे

साल 2000 से 2025 के लंबे दौर में Bharti Airtel सबसे बड़ा वेल्थ क्रिएटर बनकर उभरा, जिसने करीब 7.9 ट्रिलियन रुपये की वेल्थ जोड़ी. इसके बाद ICICI Bank ने लगभग 7.4 ट्रिलियन रुपये की वेल्थ बनाई. रिपोर्ट में एक और अहम बात यह है कि 2020 से 2025 के बीच टॉप 10 वेल्थ क्रिएटर्स का कुल वेल्थ में हिस्सा सिर्फ 31 प्रतिशत रहा, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है. इससे साफ है कि इस बार वेल्थ क्रिएशन ज्यादा कंपनियों में फैला.

BSE बना सबसे तेज वेल्थ क्रिएटर

2020 से 2025 के बीच BSE सबसे तेज वेल्थ क्रिएटर रहा और इसने 124 प्रतिशत CAGR का कुल रिटर्न दिया. अगर किसी निवेशक ने 2020 में टॉप 10 फास्टेस्ट वेल्थ क्रिएटर शेयरों में बराबर निवेश किया होता, तो उसका 10 मिलियन रुपये का निवेश 2025 में करीब 240 मिलियन रुपये हो गया होता, यानी लगभग 88 प्रतिशत CAGR. वहीं इसी अवधि में Nifty Total Return Index ने करीब 24 प्रतिशत CAGR का रिटर्न दिया.

Adani Enterprises की लगातार मौजूदगी

Adani Enterprises ने रिकॉर्ड पांचवीं बार लगातार टॉप 10 फास्टेस्ट वेल्थ क्रिएटर्स में जगह बनाई. यह दिखाता है कि उतार चढ़ाव के बावजूद इस स्टॉक ने निवेशकों को मजबूत रिटर्न दिए हैं.

कंसिस्टेंसी में HAL सबसे आगे

Hindustan Aeronautics सबसे कंसिस्टेंट वेल्थ क्रिएटर के तौर पर उभरा है. कंपनी ने पिछले पांचों सालों में Nifty Total Return Index से बेहतर प्रदर्शन किया. डिफेंस सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी ने कंसिस्टेंट परफॉर्मर्स में सबसे ज्यादा 75 प्रतिशत CAGR का कुल रिटर्न दिया. टॉप 100 कंपनियों में से सिर्फ 13 कंपनियां ही ऐसी रहीं जो लगातार पांच साल तक बेंचमार्क को मात दे सकीं.

ऑल राउंड वेल्थ क्रिएटर बना HAL

सबसे बड़े, सबसे तेज और सबसे कंसिस्टेंट वेल्थ क्रिएटर्स की ज्वाइंट रैंकिंग में भी Hindustan Aeronautics ने बाजी मारी और इसे बेस्ट ऑल राउंड वेल्थ क्रिएटर माना गया.

वेल्थ डिस्ट्रक्शन रहा रिकॉर्ड निचले स्तर पर

2020 से 2025 के बीच वेल्थ डिस्ट्रक्शन सिर्फ 666 बिलियन रुपये रहा, जो टॉप 100 कंपनियों द्वारा बनाई गई कुल वेल्थ का महज 0.4 प्रतिशत है. इस दौरान टॉप 500 कंपनियों में से सिर्फ 24 कंपनियों ने वेल्थ बर्बाद भी की. इनमें से भी टॉप 10 वेल्थ डिस्ट्रॉयर्स ने कुल नुकसान का 82 प्रतिशत हिस्सा बनाया, और ये सभी कंपनियां कंज्यूमर सेक्टर से जुड़ी रहीं.

इसे भी पढ़ें- Suzlon Energy समेत इन शेयरों में आएगी बंपर रैली! ब्रोकरेज का बड़ा दावा, मिलेगा 62% तक का रिटर्न

यह मार्केट साइकिल क्यों अलग

रिपोर्ट के मुताबिक कोविड के बाद आई तेजी पिछली बुल रैलियों से अलग रही. इस बार सिर्फ कुछ बड़े शेयरों में ही नहीं, बल्कि कई सेक्टर्स और कंपनियों में वेल्थ बनी. कमाई में सुधार, बैलेंस शीट की मजबूती और सेक्टर रोटेशन ने इस रैली को सपोर्ट किया, न कि सिर्फ वैल्यूएशन बढ़ने ने. आगे चलकर यह ब्रॉड बेस्ड तेजी बनी रहेगी या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि जैसे जैसे मार्च 2020 का बेस इफेक्ट खत्म होगा, कंपनियों की कमाई कितनी मजबूत रहती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.