Vodafone Idea को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, शेयर 10 फीसदी टूटे
Vodafone Idea के शेयर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. 19 मई को इसमें 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. कंपनी के शेयर अपने एक साल के लो के करीब पहुंचने वाले हैं. कारोबार के दौरान इसमें 959 मिलियन की वॉल्यूम देखी गई थी. पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 48 फीसदी की गिरावट आई है.
Vodafone Idea Share Price: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 19 मई को 10 फीसदी तक की बिकवाली देखी गई, जिससे निवेशकों में काफी निराशा पहुंची. दरअसल, कंपनी ने भारत सरकार के एक अहम फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. कंपनी ने सरकार से 5 बिलियन डॉलर से ज्यादा के ब्याज और जुर्माने को माफ करने की अपील की थी, जिसे डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने खारिज कर दिया. अब कंपनी ने कोर्ट से अपील की है कि सरकार को जनहित में कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाए, क्योंकि टेलीकॉम सेक्टर देश के लिए बेहद जरूरी है.
मामला क्या है?
साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले ने AGR (Adjusted Gross Revenue) की परिभाषा को बदल दिया, जिससे सभी टेलीकॉम कंपनियों की देनदारियां बढ़ गई. वोडाफोन आइडिया पर सरकार की ओर से करीब $9.76 बिलियन की बकाया राशि तय की गई. कंपनी का कहना है कि इसमें से $5 बिलियन सिर्फ ब्याज और जुर्माने के रूप में हैं, जिसे माफ किया जाए.
Vodafone Idea के शेयर गिरे
सोमवार (1:25) तक इसके शेयरों का भाव 6.75 रुपये था. हालांकि, शुक्रवार को शेयरों में 1.9 फीसदी की बढ़त हुई थी और वे 7.37 रुपये के भाव पर बंद हुए थे. कंपनी के शेयर अपने 52-वीक लो के करीब पहुंचने वाले हैं. कारोबार के दौरान इसमें 959 मिलियन की वॉल्यूम देखी गई थी. पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 48 फीसदी की गिरावट आई है.
इस पर क्या है सरकार का रुख?
29 अप्रैल को, कंपनी के CEO अक्षय मूंदड़ा की अपील को सरकार ने खारिज कर दिया. सरकार ने साफ कहा कि यह अनुरोध स्वीकार नहीं किया जा सकता. कंपनी ने इस पर बताया कि अगर राहत नहीं मिली तो भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है.
सरकार की मदद अब तक
सरकार ने पहले कंपनी के कुछ बकायों को इक्विटी में बदला था और अब उसकी हिस्सेदारी कंपनी में 49 फीसदी हो चुकी है. इसके बावजूद कंपनी की आर्थिक हालत अभी भी कमजोर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.