Multibagger Stock: एक लाख बना 5700000… सिर्फ इतना लगा समय, मार्च के बाद स्टॉक में नहीं आई गिरावट

Multibagger Stock: इस स्टॉक में मई 2025 में अब तक हर ट्रेडिंग सेशन में लगातार तेजी जारी है. कंपनी की कॉर्पोरेट एक्शन ने भी निवेशकों की भागीदारी बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है. शेयरों ने 50 गुना से अधिक रिटर्न दिया है.

आयुष वेलनेस शेयर रिटर्न Image Credit: Getty image

Multibagger Stock: शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने के लिए जरूरी है सही चुनाव. अगर आप सही स्टॉक पर दांव लगाते हैं, तो कम समय में भी आपको बंपर मुनाफा मिल सकता है. लेकिन अगर दांव गलत बैठा, तो फिर आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है. ज्यादार दिग्गज निवेशक कहते हैं कि अगर स्टॉक मार्केट से पैसा बनना है, तो लंबे समय तक बाजार में बने रहिए. हालांकि, कई ऐसे स्टॉक भी हैं, जिन्होंने कम समय में भी निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. ऐसा ही एक शेयर है आयुष वेलनेस. इस स्टॉक ने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है.

दो साल में बंपर उछाल

इस स्टॉक में मई 2025 में अब तक हर ट्रेडिंग सेशन में लगातार तेजी जारी है, स्मॉल-कैप प्रिवेंटिव हेल्थकेयर प्लेयर के शेयर में इस महीने करीब 27 फीसदी की उछाल आई है. 27 मार्च के बाद से एक भी दिन इस स्टॉक में गिरावट नहीं देखी गई. एक साल की अवधि में शेयर में 527 फीसदी की जबरदस्त उछाल आया है.

इससे भी अधिक प्रभावशाली बात यह है कि आयुष वेलनेस ने पिछले दो वर्षों में 5,600 फीसदी से अधिक की उछाल दर्ज किया है, जिससे मई 2023 में एक लाख निवेश अब बड़कर 57 लाख से अधिक हो गया है. यह 50 गुना से अधिक रिटर्न दर्शाता है.

करेक्शन के बाद आई तेजी

यह तेजी मार्च 2025 में एक ब्रीफ करेक्शन के बाद आई है, जब शेयर में करीब 15 फीसदी की गिरावट आई थी. हालांकि, फरवरी में 9.5 फीसदी की बढ़त, अप्रैल में 58 फीसदी की शानदार बढ़त और मई में भी तेजी जारी रही. इस बीच फरवरी में इसमें 9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. जनवरी 2025 में इसमें करीब 52 फीसदी की गिरावट आई थी.

शेयरों में क्यों आई तेजी?

शेयर की तेजी के पीछे मुख्य वजह हेल्थ सर्विस सेक्टर में कंपनी का प्रवेश रहा है. 26 अप्रैल को आयुष वेलनेस ने महाराष्ट्र के विरार में अपना पहला स्मार्ट हेल्थकेयर सेंटर लॉन्च किया, जो सरकार के ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन मॉडल से प्रेरित एक रणनीतिक कदम के हिस्से के रूप में था.

कंपनी ने ‘हेल्थ एटीएम’ का अनावरण किया – स्मार्ट हेल्थ कियोस्क मिनटों में तेजी से डायग्नोस्टिक टेस्ट करने, इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड स्टोर करने और डॉक्टरों के साथ वास्तविक समय पर परामर्श करने में सक्षम हैं. इसका उद्देश्य विशेष रूप से वंचित समुदायों को किफायती और सुलभ निवारक देखभाल समाधान प्रदान करना है.

आयुष वेलनेस ने इस विस्तार के पहले फेज के लिए 25 करोड़ रुपये तक की प्रतिबद्धता जताई है और वह एक राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य सेवा नेटवर्क बनाने की योजना बना रहा है, जो इसके प्रोडक्ट-बेस्ड वेलनेस पेशकशों के साथ इंटीग्रेटेड हो.

यह भी पढ़ें: Closing Bell: लाल निशान में बंद हुआ बाजार, IT शेयरों में भारी बिकवाली, निफ्टी 25,000 से नीचे फिसला

कॉर्पोरेट एक्शन

कंपनी की कॉर्पोरेट एक्शन ने भी निवेशकों की भागीदारी बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है. अगस्त 2024 में आयुष वेलनेस ने 1:10 स्टॉक स्प्लिट किया, जिससे फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो गया. इसके बाद दिसंबर 2024 में 1:2 बोनस इश्यू हुआ, जिससे स्टॉक लिक्विडिटी में सुधार हुआ और शेयर रिटेल निवेशकों की खरीदारी के लिए अधिक बाइंग रेंज में आ गया.

कंपनी का बदला नाम

जुलाई 2024 में कंपनी ने अपना नाम आयुष फूड एंड हर्ब्स लिमिटेड से बदलकर आयुष वेलनेस लिमिटेड कर लिया, ताकि निवारक, हर्बल और वेलनेस-आधारित स्वास्थ्य सेवा समाधानों पर अपना ध्यान बेहतर ढंग से दर्शाया जा सके. 1984 में स्थापित और नई दिल्ली में हेडक्वार्टर वाली यह कंपनी न्यूट्रास्युटिकल्स, हर्बल सप्लीमेंट्स और फंक्शनल वेलनेस प्रोडक्टस् की एक बड़ी रेंज पेश करती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.