मुकुल अग्रवाल ने BSE सहित इन 4 कंपनियों से निकाला पैसा, 1% से नीचे पहुंची हिस्सेदारी, क्या आपके पास हैं ये शेयर
दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने दूसरी तिमाही में बीएसई लिमिटेड, राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर्स, एमआईटीकॉन कंसल्टेंसी और सुला वाइनयार्ड्स में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 1% से नीचे कर दी है. इन कंपनियों में पहले उनकी हिस्सेदारी 1% से अधिक थी जो अब मामूली कमी के साथ कम हुई है. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
भारत के जाने-माने निवेशक और परम कैपिटल के फाउंडर मुकुल महावीर अग्रवाल ने दूसरी तिमाही (Q2 FY26) में चार कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी कम की है. इनमें बीएसई लिमिटेड, राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर्स लिमिटेड, एमआईटीकॉन कंसल्टेंसी एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड और सुला वाइनयार्ड्स लिमिटेड शामिल हैं. उन्होंने इन कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी 1 प्रतिशत से नीचे कर दी है. ये कदम उनके निवेश पोर्टफोलियो में बदलाव को दर्शाते हैं. मुकुल अग्रवाल फिलहाल 71 कंपनियों में हिस्सेदारी रखते हैं जिनकी कुल कीमत लगभग 7,507 करोड़ रुपये है.
राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर्स लिमिटेड
राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर्स लिमिटेड की स्थापना 2009 में हुई थी. कंपनी रैमिंग मास, सिलिका और अन्य क्वार्ट्ज-आधारित रिफ्रेक्टरी उत्पादों का निर्माण और बिक्री करती है जो स्टील, फाउंड्री और रीसायकल्ड मेटल उद्योगों में उपयोग किए जाते हैं. इस कंपनी का मार्केट कैप 3,255.16 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को इसके शेयर 698.65 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर बंद हुए.
सितंबर 2025 तक मुकुल अग्रवाल की कंपनी में हिस्सेदारी 1% से नीचे आ गई है. जून तिमाही में उनके पास 1.04% हिस्सेदारी यानी 4.78 लाख शेयर थे जिससे यह साफ है कि उन्होंने थोड़ी हिस्सेदारी घटाई है.
बीएसई लिमिटेड
1875 में स्थापित मुंबई स्थित बीएसई लिमिटेड देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इक्विटीज, करेंसी, डेरिवेटिव्स, म्यूचुअल फंड्स और अन्य सिक्योरिटीज के लिए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है. बीएसई का मार्केट कैप 1,00,757.65 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को इसके शेयर 2,475 रुपये पर बंद हुए. सितंबर 2025 तक मुकुल अग्रवाल की हिस्सेदारी कंपनी में 1% से नीचे आ गई है. वहीं, पिछले तिमाही में उनके पास इस कंपनी में 1.18% हिस्सेदारी यानी 48 लाख शेयर थे.
एमआईटीकॉन कंसल्टेंसी एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड
पुणे स्थित एमआईटीकॉन कंसल्टेंसी एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड की स्थापना 1982 में हुई थी. यह रिन्यूएबल एनर्जी, बायोफ्यूल्स, ग्रीन केमिस्ट्री, विंड-सोलर प्रोजेक्ट्स जैसी सर्विसेज देती है. कंपनी का मार्केट कैप 130.78 करोड़ रुपये है और इसके शेयर शुक्रवार को 75.39 पर बंद हुए. इस कंपनी में भी सितंबर 2025 तक मुकुल अग्रवाल की हिस्सेदारी 1% से कम रह गई है. इससे पहले जून तिमाही में यह हिस्सेदारी 1.47% या लगभग 2.61 लाख शेयर थी.
सुला वाइनयार्ड्स लिमिटेड
मुंबई स्थित सुला वाइनयार्ड्स लिमिटेड भारत की अग्रणी वाइन निर्माता कंपनी है जो RASA, The Source, Dindori, SULA CLASSICS और York जैसे ब्रांडों के तहत वाइन बेचती है. इसका मार्केट कैप 2,149.17 करोड़ रुपये है. इसके शेयर शुक्रवार को 254.05 रुपये पर बंद हुए. इस कंपनी में सितंबर 2025 में मुकुल अग्रवाल की हिस्सेदारी 1% से नीचे आ गई है. पिछले तिमाही में उनके पास कंपनी में 1.78% हिस्सेदारी यानी 15 लाख शेयर थे.
चार्ट सोर्स-Groww
इसे भी पढ़ें: IT सेक्टर में गेम चेंजिंग टेक्नोलॉजी साबित होगी Quantum कंप्यूटिंग, 2026 की वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं ये 3 शेयर
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.